साधन सहकारी समिति पर मनमाने तरीके से हो रहा डीएपी खाद का वितरण

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

झांसी जनपद के बरूआ सागर कटरा के साधन सहकारी समिति पर किसानों को खाद लेने के लिए तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाद को लेकर मारा-मारी मची हुई है। समिति पर काफी भीड़ जुट गई किसानों ने पर मन-मानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उच्च अधिकारियों के आदेश की नाम पर बड़े काश्तकारों  को भी दो बोरी से ज्यादा खाद नहीं दी जा रही है। वहीं हर किसान को जबरन नैनों डीएपी की बोतल लेने को मजबूर किया जा रहा है। दूसरी तरफ अपने चाहेतों को बिना किसी बंदिश के मनमानी डीएपी खाद दी जा रही है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार