संदेश

छात्रों ने पॉकेटमनी के रूपयों से जरूरतमंदों को बाँटे कंबल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के सभी 21 कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने अपनी पॉकेटमनी के रूपयों से जरूरतमंदों को बारह सौ से अधिक कंबल वितरण कर एक सामाजिक-मानवीय कार्य की मिसाल पेश की है। कंबल वितरण के इस पुनीत कार्य सी.एम.एस. के रेडियो कार्यक्रम ‘सी.एम.एस. विश्व वाइस’ व सामाजिक संस्था एहसास लखनऊ ने भी अपना सहयोग दिया। इस पुनीत कार्य के द्वारा सी.एम.एस. छात्रों ने सिद्ध कर दिया कि सी.एम.एस. छात्र न केवल पढ़ाई में अपितु सामाजिक व मानवीय कार्यो में भी अग्रणी है। सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने कम्बल पाकर राहत की सांस ली और इस पुनीत कार्य हेतु खुले दिल से छात्रों को आशीर्वाद दिया। जहाँ एक ओर, कड़ाके की ठंड में बैठे गरीब वृद्धजनों की आँखे कंबल पाकर खुशी से छलक आईं तो वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए बैठी महिलाओं को भी कम्बल पाकर बहुत राहत मिली।  सी.एम.एस. छात्रों द्वारा प्रति वर्ष चलाये जाने वाले कम्बल वितरण कार्यक्रम में इस वर्ष  1200 कम्बलों का वितरण सी.एम.एस. छात्रों ने किया। कम्बल वितरण के इस कार्यक्रम में सी.एम.एस. कानपुर रोड, आर.डी.एस.ओ., आनंद नगर, स्टेशन रोड, महानग

कोहरे का कहर, युवक की मौत का कारण बना

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु झांसी में चैथे दिन फिर कोहरे का कहर, युवक की मौत का कारण बन गया। घने कोहरे के कारण मंगलवार को सुबह बरूआसागर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक के बीच भीषण एक्सीडेंट हो गया जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 25 दिसम्बर के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया है और अब ठंड के साथ-साथ कोहरा झांसी जिले में पिछले चार दिन से दुर्घटना में किसी न किसी की मौत हो रही है। घने कोहरे के कारण सुबह बरूआसागर थाना क्षेत्र के रूपा धमना पुल के पास ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक के बीच भीषण एक्सीडेंट हो गया जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली ड्राईवर कल्ली अहिरवार निवासी मुराठा थाना चिरगांव बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया । बरूआसागर थाना प्रभारी परमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक के बीच एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली के घायल ड्राईवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भेजा गया, वहां ड

समाज में एक-दूसरे का दर्द महसूस करने वाले लोग मौजूद हैं

चित्र
सर्द रात में ठिठुरते बदन पर जब युवाओं ने डाला कम्बल तो हुई दुआओं की वारिश गरीबों के चेहरे पर आयी मुस्कान - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु बरूआसागर जनपद झांसी नगर क्षेत्र में भाजपा झांसी-ललितपुर सांसद डा. अनुराग शर्मा के कर कमलों में भाजपा के युवा कार्यकर्ता  उद्भव दीक्षित, उदय नारायण पांडे, राहुल वर्मा, राजीव सेन ने नगर क्षेत्र बरूआसागर में कम्बल  देकर कर खुले आसमां के नीचे रात गुजारते गरीब, असहाय, बेसहारा, विधवा महिला व पुरूषों को अहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई। बरूआसागर क्षेत्र के युवाओं ने जिन्होंने सर्द रातों में फुटपाथ पर ठिठुरते मेहनतकशों के बदन पर जब कम्बल डाला तो उन्हें सहसा विश्वास नहीं हुआ कि आज के जमाने में ऐसे लोग भी हो सकते हैं जिन्हें दूसरों की परिस्थितियों का अहसास होता है।  भाजपा के झांसी-ललितपुर सांसद के द्वारा मानव सेवा कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा सर्दी में ठिठुरते गरीबों असहायों के चेहरे पर मुस्कान ला दी, कम्बल वितरण कर खुले आसमा के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह अहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई और आज भी समाज

महाराजा खेत सिंह खंगार जी की जयंती मनाई गई

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु खंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकास संघ झांसी के तत्वाधान मे महाराजा खेत सिंह खंगार जी की जयंती श्री कमलेश सिंह परिहार (शिक्षक) की अध्यक्षता में प. दीनदयाल सभागार में बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री हरगोविंद कुशवाहा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमा निरंजन एमएलसी, संतराम पेंटर, रमेश खंगार (नन्ना) राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुधीर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, बी.डी. वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमती कृतिका हेमंत परिहार, श्री नितिन परिहार सभासद झांसी, पंकज झा सभासद झांसी, श्रीमती नीता परिहार महिला प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा खंगार समाज की कुलदेवी मां गजानन एवं महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में सर्वश्री अमित परिहार प्रदेश अध्यक्ष, ब्रषभान सिंह परिहार (बड़ागांव), महेश राय, जी.डी. राय, रवि राय, राजेंद्र सिंह परिहार (एडवोकेट), बी.पी. सिंह, अविनाश ठाकुर, टिंकल परिहार, छोटू परिहार, सनी परिहार, राजेंद्र सिंह परिहार (नंदनपुरा), सुमि परिहार (नंदनपुरा), अ

साहिबजादों के बलिदान की गाथा हर बच्चे और युवा को सुनाई जानी चाहिए: योगी आदित्यनाथ

चित्र
वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री आवास में सीएम योगी ने किया श्रीगुरू ग्रंथ साहिब का स्वागत। मुख्यमंत्री आवास में साहिबजादों के तेज, त्याग और बलिदान पर संकीर्तन का आयोजन हुआ। प्रदेशभर से आए सिख प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को सिरोपा भेंट करके किया सम्मानित। हर साल वीर बाल दिवस पर जिला और मंडल स्तर पर साहसी बालकों का किया जाएगा सम्मान। - मनोज मिश्रा वीर बाल दिवस हमें सिख गुरूओं के बलिदान को याद दिलाता है। गुरू गोविंद सिंह के चारों पुत्र धर्म और देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते प्राणों की आहुति दे दी। यह इतिहास युवा पीढ़ी तक पहुंचानी होगी, ताकि वे अपने बलिदानियों की गौरवगाथा के बारे में जानें। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित विशेष संकीर्तन कार्यक्रम के दौरान कही। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास में गुरू ग्रंथ साहिब का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने गुरू ग्रंथ साहिब को सिर-माथे पर धारण कर उन्हें मुख्यमंत्री आवास में आसीन कराया। इस अवसर मुख्यमंत्री आवास में गुरूवाणी, अरदास एवं लंगर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी को प्रदेशभर से आए सिख प्रत

बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर की कुर्की हुई

चित्र
बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर के दरवाजे और खिड़की उखाड़ ले गई पुलिस, बिना बुलडोजर गिराया जाएगा मकान - मनोज मिश्रा देश का बहुचर्चित उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी पांच लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कुर्की की कार्रवाई की। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के मामले में फरारी काट रहा है। गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को प्रयागराज विकास प्राधिकरण मदद लेनी पड़ी। गुड्डू मुस्लिम के चकनीरातुल चकिया में मकान में कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है। इससे पहले पीडीए ने मकान को अवैध निर्माण बताते हुए सील कर दिया था। पुलिस ने भी मुनादी कराई थी। अब कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। गुड्डू मुस्लिम के घर का सामान थाने पर रखवाया जाएगा। पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के दौरान गुड्डू मुस्लिम का पूरा घर खंगाल डाला। पुलिस ने घर में लगे दरवाजों और खिड़कियों को उखड़वा लिया। टूटी चारपाई भी पुलिस साथ ले गई। घर को खाली करवाने के बाद इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम के अवैध

अनुराग मौय ने 120 kg. उठाकर किया गोल्ड मेडल अपने नाम किया

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र नगर के स्वामी विवेकानंद से आयोजित जिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल से अनुराग मौर्य ने सब जूनियर पावरलिफ्टिंग में सबसे छोटे बाडी पहलवान ने भी भाग लिया और 14 साल की उम्र में ही बाडी वेट 55 kg. और 120 kg . उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सनबीम स्कूल का नाम रोशन किया। वही वहां मौजूद मुख्य अतिथि व अन्य कोच अध्यापकों ने उनके इस कर्तब से भौचक रहते हुए उनकी तारीफ की और अच्छे प्रदर्शन करने को भविष्य में शुभकामनाएं दी गई वह मौजूद महिला पहलवानों ने भी उत्साहवर्दन करते हुए मनोबल बढ़ाया।