कोहरे का कहर, युवक की मौत का कारण बना

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु

झांसी में चैथे दिन फिर कोहरे का कहर, युवक की मौत का कारण बन गया। घने कोहरे के कारण मंगलवार को सुबह बरूआसागर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक के बीच भीषण एक्सीडेंट हो गया जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

25 दिसम्बर के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया है और अब ठंड के साथ-साथ कोहरा झांसी जिले में पिछले चार दिन से दुर्घटना में किसी न किसी की मौत हो रही है। घने कोहरे के कारण सुबह बरूआसागर थाना क्षेत्र के रूपा धमना पुल के पास ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक के बीच भीषण एक्सीडेंट हो गया जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली ड्राईवर कल्ली अहिरवार निवासी मुराठा थाना चिरगांव बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया । बरूआसागर थाना प्रभारी परमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक के बीच एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली के घायल ड्राईवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भेजा गया, वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है।

वहीं कानपुर हाईवे पर तेज गति से आ रहा ट्रक पलट गया जिसकी चपेट में आने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। घटना बडागांव थाना क्षेत्र की है जहां से एक ट्रक तेज गति से जा रहा था तभी वह पलट गया जिसकी चपेट में वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो लोग आ गये, जिससे वह घायल हो गये। घायलों के उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया जहां एक मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरा घायल है। मृतक का नाम दीपक बताया गया है।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार