संदेश

ट्रांसजेंडरों ने ली मतदान करने की शपथ

चित्र
  मऊ में ट्रांसजेंडरों ने मतदान करने की शपथ ली है। मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत  नागर की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत विकास भवन सभागार में ट्रांसजेंडरों के साथ बैठक कर उन्हे मतदान की शपथ दिलाई गई । बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त ट्रांसजेंडर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा जो भी मतदाता अपने मत के अधिकारों को नहीं जानते हैं उनको भी जागरूक करें तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित भी करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त ट्रांसजेंडर मतदाताओं की लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के ट्रांसजेंडर द्वारा रैली भी निकाली जाएगी। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार सहित जनपद के समस्त ट्रांसजेंडर उपस्थित रहे।

विकसित और मजबूत राष्ट्र एवं स्वस्थ समाज की आधारशिला मतदाता होते हैंः अविनाश कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी झांसी

चित्र
  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निर्भीक और निडर होकर मतदान करने कि अपील की - पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत 224-मऊरानीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रिटिकल मतदेय स्थल प्रा.वि. पड़रा, क्रिटिकल मतदेय स्थल प्रा.वि. कांर्डोंर एवं राजकीय इण्टर कालेज कटेरा का निरीक्षण करते हुए क्रिटिकल्टी के कारकों के विरूद्ध नियमतः कार्यवाही किये जाने एवं लोकसभा निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा सर्वप्रथम क्रिटिकल मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय कांर्डोर एवं राजकीय इंटर कालेज कटेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां एएमएफ संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को देखा तथा निर्वाचन पंजिका तथा हिस्ट्रीशीटर पंजिका का अवलोकन किया।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के ल

काव्या को अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल

चित्र
 सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस लखनऊ के कक्षा-6 की मेधावी छात्रा काव्या भूषण तिवारी ने हिन्दी ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। ओलम्पियाड में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर हिन्दी ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु भी अपरिहार्य है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने काव्या के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. के छात्र अंग्रेजी भाषा में तो अपने ज्ञान का परचम लह

बीजेपी साउथ में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 40 से अधिक सीट जीतेगी: राज लक्ष्मी मंदा

चित्र
बुलेट विमेन राज लक्ष्मी मंदा पहुंची फतेहपुर  वोट फॉर मोदी, वोट फॉर नेशन के उद्घोष के साथ तमिलनाडु के मदुरैई से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए राज लक्ष्मी मंदा ने एक बार फिर तमिलनाडु से दिल्ली तक की बुलेट यात्रा शुरू करके फतेहपुर में प्रवेश किया। फतेहपुर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राज लक्ष्मी मंदा 60 दिनों मे 15 राज्यों से गुजरकर 21 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर 18 अप्रैल को दिल्ली में यात्रा का समापन करेंगी। बुलेट वूमेन राज लक्ष्मी मंदा ने पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लडने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी का वायनाड में माहौल तो ठीक है और जीत तो तय है लेकिन जबरदस्त जीत नहीं होगी ,अपना घर छोड़कर राहुल वायनाड पहुंचे इसका मतलब जनता अब जाग चुकी है बहुत दिन नहीं हुआ वहां भी जब जनता जाग जाएगी, देखते हैं तब कहां जाएंगे राहुल। उन्होने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी साउथ में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 40 से अधिक सीट जीतेगी।

मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चित्रकूट में मैराथन दौड़ का आयोजन

चित्र
चित्रकूट में युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह मैराथन ट्रैफिक चैराहा से प्रारंभ होकर स्टेडियम पर समाप्त हुई। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए और युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया है। वहीं मैराथन प्रतिभागियों ने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

मैं जनता से वादा करता हूं कि मैं उनके सभी कार्यों को पूरा करूंगा: नीरज त्रिपाठी

चित्र
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व राज्यपाल व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र नीरज त्रिपाठी को इलाहाबाद संसदीय सीट से प्रत्याशी बनने पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और आम जनमानस में खुशी मनाई गई। इस मौके पर इलाहाबाद संसदीय सीट के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा आने वाले समय में लड़कियां हर कार्य करेंगे और भाजपा के द्वारा महिलाओं को सम्मान भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जनता से वादा करता हूं कि मैं उनके सभी कार्यों को पूरा करूंगा।

चित्रकूट में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा

चित्र
  चित्रकूट पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया , एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारी मात्रा में निर्मित , अर्द्धनिर्मित शस्त्र , कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शान्ति व्यस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे , इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चुन्नीलाल यादव उर्फ वाणासुर ग्राम डण्डिया स्थित अपने आम के बाग में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री लगाये हुए है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष भरतकूप तथा उनकी टीम उस स्थान पर पहुँचे और चारों तरफ से घेर कर चुन्नीलाल यादव उर्फ वाणासुर को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 4 अदद तमंचा 315 बोर , 2 तमंचा 12 बोर , 3 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा , 7 अदद कारतूस , 1 अदद लोहे की भट्टी एवं शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुये