हरिशंकरी से भगवान कामदगिरि को सजायेगा वन विभाग

- 11 जुलाई को लोकभारती और वन विभाग की संयुक्त पहल से रोपित किये जाएंगे पौधे - 15 दिव्य स्थानों को वन विभाग ने किया चिन्हित, सभी स्थानों पर लगाये जाएंगे पीपल, पाकर और बरगद - पूरे परिक्रमा पथ की बाउंड्री पर बोगेनबेलिया के पौधे लगायेगा वन विभाग संदीप रिछारिया चित्रकूट। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुशांगिक संगठन लोकभारती के संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह द्वारा श्री कामदगिरि में हरिशंकरी के पौध रोपित किये जाने के लिए प्रेरित किये जाने के परिणाम स्वरूप वन विभाग अब पूरी तरह एक्शन में हैं। वन विभाग ने पन्द्रह स्थानोें पर पौधे रोपित करने के साथ ही पूरी कार्ययोजना लोकभारती को भेज दी है। लोकभारती के सगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को श्री कामदगिरि परिक्रमा पथ के पर्वत की ओर पन्द्रह स्थानों पर हरिशंकरी का रोपण सभी के साथ मिलकर किया जाएगा। प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया श्री कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में 15 स्थानो पर हरिशंकरी पौधों का रोपण 11 जुलाई को किया जाएगा। इस दौरान सभी अधिकारी व लोकभारती के संगठन मंत्री व अन्य सभी लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा...