संदेश

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष स्मृति शेष महेंद्र प्रसाद पांडेय के द्वितीय पुत्र एवं अधिवक्ता नीरज पांडेय के अनुज डा. पंकज पांडेय के चैदह वर्षीय युवा पुत्र के बीते 5 जुलाई को सड़क दुर्घटना में दिवंगत होने के कारण सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा जी.एस.टी. कार्यालय के बार कक्ष में दिन के 12 बजे एक  शोक सभा आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता बार के अध्यक्ष  राजेश देव पांडेय ने एवं संचालन बार के महामंत्री फैजान अंसारी ने किया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की ताकत और धैर्य प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि 6 जुलाई 2024 दिन शनिवार को बार के सभी अधिवक्ता न्यायालीय एवं कार्यालीय कार्यों से पूर्ण रूप से विरत रहेंगे। सभा में अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र, अधिवक्ता उमपति पांडेय, अधिवक्ता अखिलेश कुमार पांडेय, अधिवक्ता जनार्दन पांडेय, अधिवक्ता प्रदीप धर दिवेदी, अधिवक्ता राजेश कुमार अग्रवाल, अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह सहित कई अधिव

लड़कियों ने आतंक मचा रखा है

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी के नवाब थाना इलाके में शिवाजी नगर पूनम गार्डन के निकट कुछ कथाघटित लड़कियों ने आतंक मचा रखा है, जो की बगल में खड़ी महिला से मारपीट और अभद्रता करती नजर आ रही है और मोहल्ले में गेटों का पत्थरों से गेट बज रहे हैं। क्या यह ऐसा ही चलता रहेगा या फिर इसमें कोई कानूनी कार्रवाई भी होगी।  

जल्द ही डूब सकता है कोरची का पांगन नदी पुल

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में रूक-रूक के हो रही बरसात से कनहर डैम में जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। जलस्तर में वृद्धि के साथ कोरची गांव में पांगन नदी पुल भी डूबने के कगार पर है, जो कुछ ही दिनों में जलमग्न हो जाएगा। पुल के जलमग्न होते ही पड़ोसी प्रान्त छत्तीसगढ़ के क्षेत्रवासियो का संपर्क टूट जाएगा। पुल के जलमग्न होते ही अमवार वासियों दुद्धी कस्बा वासियों को 60-70 किमी घूमकर छत्तीसगढ़ के गांव झारा व त्रिशूली व सनावल गांव जाना पड़ेगा। बरसात में कनहर नदी में तेजी से जल वृद्धि होने की भी संभावना व्यक्त किया जा रही है।  

गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र गोल्ड टॉपर

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस लखनऊ के कक्षा-5 के छात्र आर्यन प्रकाश जौहर ने इण्टरनेशनल एबेकस कम्पटीशन में गोल्ड टॉपर का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित ब्रेनोब्रेनफेस्ट-2024 के अन्तर्गत आयोजित की गई। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। आयोजकों ने आर्यन की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्

छात्रों ने मनाया वन महोत्सव, धरती को हरा-भरा रखने का दिया संदेश

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के सभी 21 कैम्पसों के छात्रों ने वन महोत्सव सप्ताह (1 से 7 जुलाई) के अन्तर्गत विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन कर जनमानस  में पर्यावरण संवर्धन का अलख जगाया एवं धरती को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस समेत विभिन्न कैम्पस के छात्रों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिद्धता जताई तो वहीं दूसरी ओर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, कोलाज मेकिंग, कविता लेखन आदि विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाया। इसी कड़ी में आज सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के छात्रों ने बड़े उत्साह से इण्टरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे मनाया और प्लास्टिक से बने थैलों की बजाय पेपर बैग अथवा कपड़ों के बैग को अपनाने की पुरजोर अपील की। छात्रों ने प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे पर जनमानस को जागरूक करते हुए ‘रिड्यूस, रीयूज एवं रिसाइकिल’ की अवधारणा पर जोर दिया।सिटी मोण्टेसरी स्कूल एक ऐसी शिक्षण संस्था है जो छात्रों, अभिभावकों व समाज के अन्य वर्गों में ‘पर्यावरण बचाओ - धरती को सजाओ’ का संदेश देता आ रहा है एवं सी.एम.एस. के सभी 63,000 छात्रों, उनके

मासूमों की जान से कभी भी खिलबाड़ हो सकता है

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी   सरकारें बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने और उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए तमाम योजनायें आदि योजनाएं स्कूल चलो अभियान चला रही है। लेकिन जिन स्कूलों में मासूम जाते है वहां सुरक्षा-व्यवस्था के कितने इंतजाम है इसकी संबंधित विभाग अनदेखी करता है। ऐसा ही प्रकरण प्रकाश में आया है जहां मासूमों की जान से कभी भी खिलबाड़ हो सकता है, लेकिन इस और न तो प्रशासन और न ही संबंधित कोई विभाग ध्यान दे रहा है। जिसके चलते मासूमों के परिजनों ने जाम लगा दिया। मामला जनपद झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र उन्नाव गेट जाने वाले मार्ग पर स्थित जिंदराज स्कूल है। जिसमे सैंकड़ों मासूम बच्चे पढ़ने जाते है। मासूम बच्चों के परिजनों ने जाम लगा दिया। दोनों ओर बंद सड़क की वजह से भारी वाहनों की लंबी कतारें लग लगी। जाम लगाए मासूम बच्चों के परिजनों का आरोप है कि विधुत विभाग ने स्कूल के गेट पर तीन विधुत ट्रांसफार्मर लगा दिए। तीनों विधुत ट्रांसफार्मर खुले हुए है। जिससे कभी भी कोई भी बच्चा स्कूल आते-जाते समय इसकी जद में आकर शिकार हो सकता है। परिजनों ने विधुत ट्रांसफार्मर स्कूल गेट से हटाए जाने की मां

आओ अपनी भूल सुधारे, पर्यावरण का रूप निखारे: उमा दीदी

चित्र
ब्रह्माकुमारीज द्वारा कल्पतरू, एक पेड़ धरती माँ के नाम विषय   पर पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ कार्यक्रम   - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी  झांसी जनपद के बरूआ सागर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरूआसागर द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर तुलसी, मीठी नीम, गुड़हल, चंपा, सेजना, पीपल, ऐलोवरा  इत्यादि अनेकानेक पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को वनों को संरक्षित करने का संकल्प किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में वातावरण को शक्तिशाली बनाने के लिए आधे घंटे ध्यान मेडिटेशन कर नियमित मुरली सुनाई गई।  इसी बीच बरूआसागर केंद्र प्रभारी उमा दीदी ने कहा, वन, पेड़  पौधे, जल इनके सामंजस्य के बिना जीवन असंभव है, हम सभी को जितना  हो सके, प्रकृति  से जुड़े रहना चाहिए। तो आइये  हम एक पेड़ धरती माँ के नाम कर उसकी पालन करने का संकल्प लेते हैं। आओ हम सब पेड़ लगाये, धरती को स्वर्ग  बनाये। साथ ही सभी को जल बचाने, स्वास्थ्य संबंधी टिप्स देकर, आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में बीके आरती, संगीता अग्रवाल, बंधु साहू, प्रकाश साहू, संजीव नायारन, हरनारायण साहू, लक्ष्मी प्रसाद भाई,  सियाराम, मदन भाई