ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य का भूमि पूजन

झांसी। योगी आदित्यनाथ ने जनपद झांसी में ग्राम मुराटा तहसील मोंठ में जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश ( हर-घर-जल) के अंतर्गत प्रथम चरण में बुंदेलखंड की 2185 करोड़ की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए शुभारंभ किया गया। 
पाइप पेयजल योजना के शुभारंभ में 5 लाख लोगों ने वर्चुअल सहभागिता की तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा भूमि पूजन का सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम स्थल पर 100  विशिष्टजनों के साथ आमजन ने सोशल डिस्टेंसिंग 2 गज दूरी को कायम करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग किया गया।
मुख्यमंत्री के साथ ही जनपद ललितपुर, महोबा व झांसी के विभिन्न ग्रामों में पाइप पेयजल योजना का भूमि पूजन करते हुए शुभारंभ किया गया। जिसे वर्चुअल के माध्यम से देखा गया। जनपद झांसी के अंतर्गत 6 पाइप पेयजल योजनाओं का भूमि पूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस योजना से 345 राजस्व ग्राम लाभान्वित होंगे और लगभग 670649 आबादी लाभान्वित होगी। उक्त परियोजना में 964.47 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी।
मुख्यमंत्री के उद्बबोधन के साथ ही मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंत्री जल कल्याण भारत सरकार डॉ महेंद्र सिंह मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति, सदस्य विधानसभा परिषद स्वतंत्र देव सिंह, सांसद झांसी अनुराग शर्मा के उद्बोधन को सुना।
भूमि पूजन कार्यक्रम में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राजा बुंदेला, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा सहित अन्य पदाधिकारियों ने सहभागिता की, उन्होंने मुख्यमंत्री सहित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता परमेश्वर अय्यर, प्रमुख सचिव  अनुराग श्रीवास्तव, मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा, आई जी एसएस बघेल, जिलाधिकारी आन्द्रा वापसी, एसएसपी डी प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी