अब आरुषी अंधी लड़की की भूमिका में
यंग, ग्लैमरस, बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री आरुषी शर्मा आजकल टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग प्रतिभा से लोगों को प्रभावित कर रही हैं। स्टार भारत पर सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन रात साढ़े नौ बजे प्रसारित होने वाले रश्मि शर्मा प्रोडक्शन के धारावाहिक जग जननी माँ वैष्णोदेवी में आरुषी शर्मा एक अंधी लड़की की भूमिका निभा रही है, जिसमे उनके कैरेक्टर किशोरी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस धारावाहिक के निर्देशक भगवान यादव है।
धारावाहिक जग जननी माँ वैष्णोदेवी में अपने रोल के बारे में अभिनेत्री आरुषी कहती है, जिसमें मैं एक ब्लाइंड गर्ल का किरदार निभा रही हूँ, जिसका नाम किशोरी है। यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका है। लेकिन इसे बिना किसी ट्रेनिंग के निभा रही हूँ। जिसके लिए निर्देशक भगवान यादव ने मुझे काफी कुछ सिखाया और बताया, जिसके कारण मैं यह भूमिका अच्छे ढंग से कर रही हूँ। इसमें मेरे पिता की भूमिका आदि ईरानी कर रहे है और गीता त्यागी मेरी माँ की भूमिका निभा रही है। मैं माँ वैष्णोदेवी की भक्ति में धीरे-धीरे लीन हो जाती हूँ। और मेरे पिता मुझे और मेरी माँ को बहुत परेशान करते है।
भविष्य की योजना के बारे में आरुषी कहती है, मैं केवल अच्छे और चैलेंजिंग रोल करना चाहती हूँ, जिसमें बतौर अभिनेत्री कुछ अलग करने के लिए चुनौती पूर्ण भूमिका हो। मैं कम काम करुँगी लेकिन अच्छा रोल करुँगी। मैं फिल्मों में अपना भविष्य बनाना चाहती हूँ। मैं खासकर के साऊथ की फिल्में करना चाहती हूँ। धारावाहिकों में भी अच्छे व बड़े रोल ही करना चाहती हूँ।
वैसे आरुषी शर्मा इससे पहले धारावाहिक मुस्कान में चमकी का रोल किया था, जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके अलावा वे मॉडलिंग, विज्ञापन फिल्म, शार्ट फिल्मों में काम कर चुकी है। इसका पार्ले हाइड एंड सीक व टाटा टियागो कार का विज्ञापन काफी फेमस हुआ था।