विवाह समारोह में मतदान जागरूकता की शपथ ली
जलगांव तालुका के म्हसवड में एक विवाह समारोह में शपथ दिलाकर मतदान के लिए जनजागरण किया गया। रमेश आनंद चिंचोर के पुत्र जिग्नेश और मोहन शंकर कनखरे की सुकन्या चिन्मयी का शुभ विवाह म्हसावद, जिला जलगांव में हुआ। ये शादी इस अवसर पर थेपड़े विद्यालय म्हसवद की ओर से श्री योगराज चिंचोर ने स्वीप गतिविधि के तहत मतदान की शपथ दिलाई। उनके साथ दूल्हा-दुल्हन, उपस्थित सभी वरहदी मंडलियों, ग्रामीणों ने शपथ ली और मतदान के पवित्र अधिकार का प्रयोग करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर थेपड़े विद्यालय के प्राचार्य श्री पीडी चैधरी, उप प्राचार्य जीडी बच्चाओ, सीएम राजपूत, पीपी मगरे, खेल शिक्षक राहुल गिरासे एवं समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित था।