संदेश

गुण्डा एक्ट के तहत 15 व्यक्तियों को किया जिला बदर

चित्र
                                                 जिलाधिकारी/जिला मजिस्टेªट रायबरेली, नेहा शर्मा ने धारा 03 उ.प्र. गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 15 व्यक्तियों को जिला बदर किया है। जिसमें ग्राम बछवल खुर्द तहसील सलोन थाना डीह के हरिओम यादव पुत्र शिवलाल यादव को जिला बदर किया गया। इसी प्रकार शैलेन्द्र सिह पुत्र माताफेर सिंह ग्राम मोन तहसील महराजगंज थाना डीह, कड़कू उर्फ महरानीदीन पुत्र राम कुमार, संतोष पुत्र रामनाथ, विपाती पुत्र बैजनाथ एवं मोहन पुत्र बैजनाथ ग्राम उफरापुर तहसील महराजगंज थाना बछरावां, कुलदीप पुत्र नैने पटेल ग्राम औना सदरा तहसील सलोन थाना सलोन, आनन्द कुमार मिश्रा पुत्र रामशंकर एवं अनूप कुमार मिश्रा पुत्र रामशंकर ग्राम नथईपुर म0 बेलाभेला तहसील सदर थाना भदोखर, बृजलाल पुत्र राम दुलारे ग्राम हरभजन का पुरवा तहसील ऊँचाहार थाना जगतपुर, लाला पुत्र सलामत एवं वली मोहम्मद पुत्र सलामत ग्राम पूरे खटाने मं. टेकारी दांदू तहसील सलोन थाना डीह, हरिकेश पासी पुत्र राम प्रसाद पासी ग्राम भुएमऊ तहसील सदर थाना भदोखर, नूर मोहम्मद पुत्र मो. समी ग्राम कसाई मोहल्ला कस्बा नसीराबाद तहसील सलोन थाना नसीर

रेजीडेंसी की प्रेतनी

मनोज पंत लखनऊ विष्वविद्यालय में बी.ए. का छात्र था उसके पिता पीताम्बर पंत नैनीताल के सम्पन्न किसान थे। वह हबीबुललाह हाॅस्टल में अपने रूम पाॅर्टनर कैलाश सक्सेना के साथ रहता था। उसके बगल के कमरे में दो सीनियर छात्र जितेन्द्र चैहान और उमाशंकर मिश्रा रहते थे। मनोज का कमरा हास्ॅटल के एकदम आखिरी कोने में पड़ता था। मनोज के एक दूर के रिश्ते के बहनोई लक्ष्मी दत्त जोशी सचिवालय में क्लर्क थे जिनके यहाँ मनोज अक्सर जाया करता था। ये दोस्त अक्सर शाम को कभी सिनेमा कभी-कभी बाजार कभी इधर उधर घूमने चले जाते थे। अगस्त 1977 की बात है। राखी के त्यौहार पर मनोज के सभी दोस्त अपने अपने घर गये हुये थे मनोज अकेला ही रह रहा था। भादो की एक शाम मनोज डालीगंज की मार्केट घूमनें निकला जब वह डालीगंज पुल पर पहँुचा तो उसने गोमती नदी के बीच एक टापूनुमा जमीन पर एक मंदिर देखा बरसात का मौसम था आसमान बादलों से घिरा था। मनोज नाव द्वारा मंदिर पहुँचा तो पाया कि यह सौ डेढ साल पुराना एक शिव मंदिर था। जिसका दरवाजा पूर्व मे था और मंदिर के चारों ओर खिड़िकियाँ बनी हुयी थी। उसने मंदिर में पूजा की फिर आस-पास का नजारा देखने लगा। नदी उफान पर थ

न्यू पैरेन्ट्स डे’ समारोह

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस, लखनऊ द्वारा 'न्यू पैरेन्ट्स डे' समारोह का भव्य आयोजन विद्यालय के आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि बच्चों को अच्छा संसार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए एवं बचपन से ही उनमें अच्छे विचारों व संस्कारों का विकास करना चाहिए। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर मानव जाति का गौरव बनेंगे। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. किताबी ज्ञान के साथ साथ मानवता की शिक्षा देकर बच्चों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है और आज का यह कार्यक्रम इन्हीं विचारों का साकार रूप है। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायी प्रस्तुतीकरण से एकता व शान्ति के महत्व से अवगत कराया। समारोह का शुभारम्भ 'स्कूल प्रार्थना', 'सर्वधर्म प्रार्थना' एवं 'विश्व एकता प्रार्थना' के सुमधुर प्रस्तुतिकरण से हुआ। इसके उपरान्त विद्य

मैली चादर

विशालकाय कई ऐकड़ के क्षेत्रफल में फैली हुई मल्टी इलेक्ट्रानिक्स इंडस्ट्रीज। मुख्य गेट के सामने स्थित कैंटीन, बाँई ओर स्थित प्रशासनिक व लेखा भवन, गेट के दाँई ओर स्थित रिसर्च एवं डेवलपमेंट बिल्डिंग और कैंटीन के पीछे स्थित असेम्बली शाप। इस इंडस्ट्रीज की वह मालिक भी है और प्रबंध निदेशक भी। नाम है सुमन षर्मा लेकिन सब उसे मैडम कहकर पुकारते हैं। सिर के आधे कटे हुये कंधे पर झूलते रेशमी काले बाल, मंजरी आँखों पर चढ़ा बड़े गोलाकार लेंसों का चश्मा, मध्य ललाट पर चिपकी एक छोटी सी काली बिंदी और साधारण साड़ी मेें लिपटा उसका इकहरा गोरा बदन। इस वक्त शाम के तीन बज रहे हैं। वह अकेली अपने केबिन में बैठी फाइलों उलझी हुई है। इसी समय चपरासी केबिन में प्रवेष करता है और उसे सलाम करता है। ''मैडम...कोठारी साहब मिलना चाहते हैं।'' ''हाँ...भेज दो उन्हें अन्दर।'' सलाम करके चपरासी चला जाता है। थोड़ी देर बाद ही कोठारी साहब उसके कमरे में प्रवेश करते हैं। प्रशान्त कोठारी इस इन्डस्ट्रीज के हिन्दी अधिकारी है। वे उसके डैडी की उम्र के हैं और उनके जमाने से ही इस इन्डस्ट्रीज में सेवारत है। वे उसे बेट

टैंकर परिवहन व्यसाइयो की आकमिस्मक बैठक

चित्र
एनटीपीसी ऊँचाहर, मे रायबरेली मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के तत्त्वाधान में जिला के सभी टैंकर परिवहन व्यसाइयो की एक आकमिस्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंजाब से आई हुई कंपनी गुरुनानक रोडवेज जिसने रायबरेली में ओवरलोडिंग के दम पर सारे रायबरेली टैंकर व्यवसाइयों का व्यवसाय खत्म कर दिया इसमे रिलायंस सीमेंट (बिरला सीमेंट)एवं एसीसी सीमेंट गौरीगंज के अधिकारियों से साठगांठ करके विवश कर दिया गया है जिससे लोकल टैंकर्स भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है इनका टैंकर रोज आकर माफियागिरी करके अनलोड हो जाता है लोकल टैंकर हफ्तों अनलोड के लिए खड़े रहते है,जिससे परिवहन व्यवसाइयों में रोष व्याप्त है सवाल खड़ा होता है पंजाब नंबर नेशनल परमिट की गाड़ियां न्च में ही लोडिंग अनलोडिंग कैसे कर रही हैं,की बात हम लोगो ने जानने का प्रयास किया परिवहन विभाग से कोई उत्तर नही मिला, झा एक ओर प्रदेश सरकार ओवरलोडिंग खत्म कर रही है वही सीमेंट फैक्ट्रीयां और जीएनआर जैसी कंपनियां उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रही हैं यूनियन अध्यक्ष रामु दादा ने कहा कि अगर हमारी बात नही सुनी जाती है तो हमारा प्रतिनिधि मंडल, ट्

किसी भी प्रकार की ढ़िलाई न बरती जाए और न ही किसी के दबाव मे काम किया जाए

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 कि नियम-17 के अन्तर्गत इस वर्ग के उत्पीड़न योजनान्तर्गत तत्काल सहायता प्रदान किये जाने व आने वाली कठिनाईयों व उसके निवारण के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व शासन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील व उनकी समस्याओं के प्रति गम्भीर है। प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस वर्ग को अवश्य मिलें। एससी/एसटी के उत्पीड़न का कही कोई प्रकरण आए तो उस पर तत्काल कार्यवाही हो। कोई किसी भी प्रकार की ढ़िलाई न बरती जाए और न ही किसी के दबाव मे काम किया जाए। बैठक में बलात्कार से पीड़ित महिलाओं के चिकित्सा परीक्षण आख्या स्पष्ट न होने की दशा में सहायता राशि के भुगतान, धारा 307 प्रकरण जिन पर चिकित्सा परीक्षण की पुष्टि पर सहायता प्रदान की जाती है विचार विमर्श किया गया तथा निर्देश दिये गये कि सहायता राशि के भुगतान में यदि विलम्ब होता है तो अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। क्षति में प्रतिशतता के अनुसार सहायता राशि अनुमन्यता होती है जिसे दिया ज

तैराकी प्रतियोगिता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के तत्वावधान में तीन-दिवसीय इण्टर-कैम्पस तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के तरणताल पर किया गया। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. 10 कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सी.एम.एस. कानुपर रोड कैम्पस के तैराकों ने सर्वाधिक 112 अंक अर्जित कर चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया जबकि 81 अंको के साथ सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वितीय स्थान एवं 49 अंकों के साथ चैक कैम्पस तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार, बालिका वर्ग में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्राओं ने 97 अंक अर्जित कर बालिका वर्ग की चैम्पियनशिप अपने नाम की जबकि 94 अंको के साथ सी.एम.एस. कानुपर रोड कैम्पस को द्वितीय स्थान एवं 46 अंको के साथ सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) को तृतीय स्थान हासिल हुआ। सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने विजेता एवं उप-विजेता बाल तैराकों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।