संदेश

मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 दस्तावेज मान्य

चित्र
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु 36-रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से कहा है कि जनपद में 20 मई को लोकसभा चुनाव होना हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के रूप में 12 वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची जारी की गई है। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है लेकिन मतदाता सूची में उसका नाम है तो वह अपनी पहचान दिखाने के लिए 12 वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना क

झांसी में महिलायें पानी की व्यवस्था के लिए जगह-जगह भटक रही है

चित्र
महिलाओं को जल की समस्या के निराकरण का डा. संदीप ने दिया आश्वासन पानी की समस्या को लेकर दर्जनों महिलायें संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुँची - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति जनपद झांसी में पानी की समस्या को लेकर इलाहाबाद बैंक चैराहे समीप वार्ड क्रमांक 51 निवासी दर्जनों महिलाएं संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंच। वहां उन्होंने बताया नगर निगम द्वारा बनाए गए नाले से उनके घर के नलों की पाइपलाइन दब गई है, जिससे पानी आना बंद हो गया साथ ही वहां लगे हुए हैंडपंप को नगर निगम द्वारा हटा दिया गया जिससे उनका पानी प्राप्त करने का दूसरा विकल्प भी समाप्त हो गया। महिलाओं के द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय सभासद को सारी जानकारी होने के बाद भी समस्या के निराकरण का कोई प्रयास नहीं किया गया ना ही वैकल्पिक रूप से जल के टैंकर की व्यवस्था की जा रही है। इस कारण गर्मी के मौसम में उनका जीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है। महिलाएं पानी की व्यवस्था के लिए जगह-जगह भटक रही हैं। क्षेत्रीय निवासियों का दो टूक कहना है कि यदि उनके क्षेत्र में जल की समस्या का निराकरण नहीं किया जाता तो वह चुनाव में

मेधावी छात्रों को मुख्य सचिव ने सम्मानित किया

चित्र
आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा-2024 में 90 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराने वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के 3791 मेधावी छात्रों को सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र. द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।  इस अवसर पर श्री मिश्र ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी अभूतपूर्व सफलता हेतु पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इससे पहले, गणमान्य अतिथियों, मेधावी छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने घोषणा की कि 99 प्रतिशत से 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाने वाले सी.एम.एस. के सभी 74 टॉपर छात्रों को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा जायेगा। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में जो भी करने का निर्णय लें, उसे पूर्ण दृढ़-निश्चय के साथ करें और यह अ

आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश

चित्र
मतदान केन्द्र-बूथ भ्रमण, बार्डर का निरीक्षण, जनचैपाल, स्वीप कार्यक्रम में प्रतिभाग वल्नरेवल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों-बूथों का भौतिक निरीक्षण मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता व सुरक्षा मानकों की समीक्षा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना व जनचैपाल लगाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान हेतु किया प्रेरित पुलिस-पैरामिलिट्री के ठहरने के स्थानों, पार्किंग स्थलों, आदि का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश अन्तर्राज्यीय-अंतरजनपदीय बार्डर के बैरियरों का भ्रमण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति मण्डलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक,  झांसी परिक्षेत्र,  झांसी कलानिधि नैथानी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 20 मई को  झांसी रेंज में होने वाले मतदान हेतु जनपद जालौन के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान तहसील माधौगढ के क्रिटिकल व वल्नरेवल मतदान केन्द्रों-बूथों का निरीक्षण व मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा, जागरूकता रैली कार्यक्रम में प्रतिभाग व जागरूकता रैली क

और दिलरूबा जान चुनाव हार गई

चित्र
हिदायत लखनऊ के तमाम वोटर-ए-शौकीन को, दिल दीजिए दिलरूबा को, वोट शमसुद्दीन को। चुनाव में हार से दिलरूबा जान बहुत निराश हुई। दिलरूबा जान के कोठे की रौनक गायब हो गई। दिलरूबा जान ने कहा कि चैक में आशिक कम मरीज ज्यादा हैं। - मनोज मिश्रा  खूबसूरत तवायफ ने जब लड़ा चुनाव, कोई मुकाबले को नहीं था तैयार, लेकिन हार का करना पड़ा सामना अंग्रेजी हुकूमत में अदब और तहजीब का शहर कहा जाने वाला लखनऊ तवायफों और कोठों के लिए भी विख्यात था। तमाम राजा महाराजा, नवाब और निजाम अधिकतर लखनऊ के कोठों पर शाम की महफिलों में नजर आते थे। उन दिनों लखनऊ के चैक इलाके में एक तवायफ दिलरूबा जान हुआ करती थी, जो बहुत खूबसूरत थी। दिलरूबा जान के चाहने वाले लखनऊ से लेकर आसपास के शहरों तक थे। 1920 में लखनऊ में नगर पालिका का चुनाव होना था। दिलरूबा जान ने कोठे की डेहरी पार कर चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी। इसके बाद क्या था। दिलरूबा जान के चाहने वालों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। दिलरूबा जान जब चुनाव प्रचार के लिए निकलतीं तो उसके पीछे भारी भीड़ चलती थी। दिलरूबा जान की सभा में जबरदस्त भीड़ उमड़ने लगी। चुनाव के आखिर तक दिलरूबा जान

सरकार सौ प्रतिशत रोजगार देने जा रही है: योगी आदित्यनाथ

चित्र
 अब देश में पटाखा भी फूटने पर पाकिस्तान देता सफाई: योगी आदित्यनाथ - मनोज मिश्रा  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्नाव के भगवंतनगर पहुंचकर सिद्धपीठ मां चंडिका देवी को नमन किया, कलम और तलवार की धरती को प्रणाम करते हुए प्रथम स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों, क्रांतिकारियों और सहित्यकारों को नमन करते हुए चुनावी जनसभा में संबोधन की शुरूआत की। इस दौरान सरकार की योजनाएं गिनाईं तो वहीं विपक्षी दलों पर हमला बोला। समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, समाजवादी सरकार में नौजवानों के हाथ में तमंचा होता था, हमारी सरकार में टेबलेट है। सरकार सौ प्रतिशत रोजगार देने जा रही है। दस साल में हुए बदलावों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, भारत को वैश्विक सम्मान मिला, देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, हमने आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर तोड़ी है, गरीब कल्याण की योजनाओं की तो गिनती ही नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, मोदी जी ने आतंकवाद का खात्मा कर दिया। आज हमारे देश में पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सामने आकर सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है। योगी जी ने कहा

नैना चैटाला नामांकन दाखिल किया

चित्र
हिसार लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी नैना चैटाला ने नामांकन के आखिरी दिन आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला, अजय चैटाला व दिग्विजय चैटाला भी साथ रहे। नामांकन के बाद नैना चैटाला ने जनसभा सम्बोधित किया और शहर में रोड़ शो भी किया। नैना चैटाला ने नामांकन के बाद कहा, परिवार हमेशा एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते आए हैं। इससे पहले भी अजय चैटाला और रवि चैटाला आमने-सामने चुन व लड़ चुके हैं। उन्होंन कहा, हमेशा पार्टियां जब आमने-सामने चुनाव लड़ती है तो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और नारे लगते रहते हैं। लोगों की जरूरत के हिसाब से हमने गठबंधन में रहकर काम करके दिखाए है। नैना ने कहा, गठबंधन में हमने पंचायत व नगर निकाय के चुनाव भी अलग-अलग लड़े हैं । नैना ने कहा, गठबंधन के दौरान हमने कभी मंच शेयर नहीं किया रैलियां भी अलग-अलग की है। उन्होंन कहा, इस चुनाव में स्थानीय मुद्दे हैं। नैना ने कहा, इस बार कोई मोदी फैक्टर नहीं चल रहा हम गांव-गांव में घूम रहे हैं।