संदेश

दो दिवसीय किसान गोष्ठी

चित्र
रायबरेली। दो दिवसीय किसान सम्मान दिवस/किसान मेले में आये प्रगतिशील किसान विश्वनाथ सिंह व जग्गी प्रसाद सिंह ने कृषि विविधिकरण खेती को बढ़ावा देने के साथ ही जैविक खेती करने पर भी बल देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों कृषि उत्पादकता बढे और उनकी आय को दुगना हो यह तभी सम्भव होगा जब किसान कृषि विविधिकरण तथा जैविक खेती के माध्यम से खेती करना होगा। रसायनिक खादो के प्रयोग से मुक्त होकर पुरानी परम्परा वाली जैविक खाद का प्रयोग करके खेती को आगे ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि शिमला मिर्च, आलू, टमाटर, प्याज, मटर आदि की खेती उनके द्वारा जैविक खेती का प्रयोग किया गया है। फसल अच्छी है जनपद में छोटी जोत के किसान ज्यादा है। जिन्हें कृषि विविधिकरण के माध्यम से फूलों, फल, सब्जियां आदि भी उपज करनी होगी। मंगलम लान, फिरोजगांधी में सबमिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एवं टेक्नालाॅजी के योजनान्तर्गत किसान सम्मान दिवस/किसान मेला व किसान गोष्ठी के दुसरे दिन का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उन्होंने कहा कि उप कृषि निर्देशक एच0एन0 सिंह व जिला कृषि अधिकारी के

कृष्णा नाइट राइडर्स ने जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई

चित्र
रायबरेली। वरिष्ठ समाजसेवी डब्लू सिंह द्वारा आयोजित रायबरेली बिगबैश टी-20 क्रिकेट लीग के 11वें दिन कृष्णा नाइट राइडर्स व डाक्टर टाइगर्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डाक्टर टाइगर्स की टीम ने प्रसून तिवारी के 54 रन व अखिल यादव के नाबाद 36 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 166 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये। कृष्णा नाइट राइस की ओर से गेंदबाजी में प्रियान्शु यादव ने 2 विकेट व शाहिल सिंह, प्रशान्त सिंह चैहान ने 1-1 विकेट झटके। जवाब में उतरी कृष्णा नाइट राइडर्स ने महज 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कृष्णा नाइट राइडर्स की ओर से बल्लेबाजी में धनन्जय सिंह ने नाबाद 46 रन व प्रशान्त सिंह चैहान ने 46 रनों की पारी खेली जबकि डाक्टर टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में इम्तियाज अहमद ने 2 विकेट व मो0 अंसार, प्रसून तिवारी ने 1-1 विकेट हासिल किये। इस तरह से खेले गये इस मैच में कृष्णा नाइट राइडर्स ने डाक्टर टाइगर्स को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार प्रियान्शु यादव को वरिष्ठ समाजसेवी डब्लू सिंह द

मुषीर दबंग धमाकेदार जीत के साथ सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार

चित्र
रायबरेली। रायबरेली बिगबैश टी-20 क्रिकेट लीग के दसवंे दिन पहला मैच वेदान्त वारियर्स व क्राउंिनंग कोबरा के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेदान्त वारियर्स की टीम ने आर्यन राठौर  के 44 रन व सुरेन्द्र यादव के 35 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 132 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये। क्राउंिनंग कोबरा की ओर से गेंदबाजी में राज नायक ने 2 विकेट व विकास अग्रहरि, अतुल रंजन ने 1-1 विकेट झटके। जवाब में उतरी क्राउंिनंग कोबरा निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी। क्राउंिनंग कोबरा  की ओर से बल्लेबाजी में राज नायक ने 34 व अभिषेक तिवारी ने 23 रन बनाये। जबकि वेदान्त वारियर्स की ओर से गेंदबाजी में सौरभ सिंह, अंकुर शुक्ला, सचिन मौर्या ने 2-2 व शिवम सिंह ने 1 विकेट झटके। इस तरह से खेले गये इस मैच में वेदान्त वारियर्स ने क्राउंिनंग कोबरा को 15 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार आर्यन राठौर  को वरिष्ठ समाजसेवी डब्लू सिंह द्वारा दिया गया।   दूसरा मैच के0एन0 स्पोर्टिंग व मुशीर दबंग के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए के0एन0 स्पोर्टिंग

भक्ति को परमात्मा पसन्द करते हैं

चित्र
रायबरेली। रिफार्म क्लब में चल रही रामकथा के छठवें दिन कथा व्यास शान्तनु जी महराज ने माँ कौशल्या, सुमित्रा, जानकी एवं उर्मिला के चरित्रों पर प्रकाश डालते हुए कहाकि यह मानव जीवन के आदर्श चरित्र हैं। उन्होंने कहाकि यदि हमारा धर्म और संस्कृति सुरक्षित है तो इन्हीं माताओं के कारण ही सुरक्षित हैं।   शान्तनु जी महराज ने कहाकि रघुकुल की माताओं ने धर्म की रक्षा के लिए अपने पुत्रों को भेज दिया था। रामराज्य रूपी किले की नींव में जनक के परिवार की बेटी चुनी गयी। उन्होंने कहाकि यदि परमात्मा से मिलन करना हो तो एकदम सरल, सहज और भोला होना पड़ेगा क्योंकि ऐसी ही भक्ति को परमात्मा पसन्द करते हैं। उन्होंने कहाकि केवट भगवान से चरण धुलवाकर पार उतरने की बात करता है। केवट भगवान से अनेक तर्क करते हुए कहता है कि प्रभु मैं आपसे इसलिए रो रहा हूँ क्योंकि आप दयालु हैं, भक्तों के रूदन सहन नहीं कर पाते। शान्तनु जी ने कहाकि यह रूदन ही भक्तिमार्ग की साधना है जो भगवत मिलन करा देती है। प्रभु श्रीराम केवट की नाव से गंगा पार करते हैं और केवट को कुछ देना चाहते हैं लेकिन केवट कुछ भी लेने से इंकार कर देता है और प्रभु राम के बहु

हम जंग न होने देंगे, विश्व शांति के हम साधक हैं, जंग न होने देंगे

चित्र
'विश्व शांति के हम साधक हैं जंग न होने देंगे, युद्धविहीन विश्व का सपना भंग न होने देंगे। हम जंग न होने देंगे..' इस युगानुकूल गीत द्वारा महान युग तथा भविष्य दृष्टा कवि अटल जी ने सारी मानव जाति को सन्देश दिया था कि विश्व को युद्धों से नहीं वरन् विश्व शांति के विचारों से चलाने में ही मानवता की भलाई है। इस विश्वात्मा के लिए हृदय से बरबस यह वाक्य निकलता है - जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि। विश्व शान्ति के महान विचार के अनुरूप अपना सारा जीवन विश्व मानवता के कल्याण के लिए समर्पित करने वाले वह अत्यन्त ही सरल, विनोदप्रिय एवं मिलनसार व्यक्ति थे। सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक अच्छे वक्ता भी थे।  25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्में अटल जी ने राजनीति में अपना पहला कदम 1942 में रखा था जब 'भारत छोड़ो आन्दोलन' के दौरान उन्हें व उनके बड़े भाई प्रेम जी को 23 दिन के लिए गिरफ्तार किया गया था। अटल जी के नेतृत्व क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह एनडीए सरकार के पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प

योग विद्या का चमत्कार

असम के सिलचर जिले मे 20वीं सदी के पांचवे और छठे दशक मे विधानचन्द्र गोगोई नामक एक प्रसिद्ध योग सिद्ध पुरूष रहते थे वे अवधूत साधना से योग साधना मे आये थे उनके विषय मे मशहूर था कि वे अपनी विद्या द्वारा मृत व्यक्तियो को प्रत्यक्ष दिखला देते थे रात की सूनी घडियों मे आकाशगमन कर भी लेते थे मनचाही सुगंधे अपने आस पास पैदा कर लेते थे उनमे दूसरो के मन का हाल बात जान लेते की अद्भुद क्षमता थी सिलचर के कर्नल विवेक मुखर्जी जैसलमेर में भारत पाक सीमा पर तैनात थे कर्नल मुखर्जी की पत्नी बेला मुखर्जी सिलचर के अर्बे मारलो एवेन्यू मे अपनी सास ससुर के साथ रहती थी कर्नल मुखर्जी के पिता राधाचरण मुखर्जी पेशे से डाक्टर थे पिछलंे दो माह से कर्नल मुखर्जी की कोई खबर बेला को नही मिली थी उनके कई भेजी चिठ्ठियों और फोन काल का भी कोई जवाब नही आया था 20 सितम्बर 1961 की दोपहर बेला गोगोई के पास पहुँची और बोली कि कई दिनो से मुझे मेरे पति की कोई खबर नही मिली है। आप सिद्ध पुरूष है। मै जानना चाहती हूँ कि मेरे पति कहाँ है। और क्या कर रहे है। गोगोई जी पल भर अपनी आंखे बंद किये रहे फिर बोले ठीक है। आप अपना पता लिखा दीजिये कल मै सु

वास्तु विज्ञान

वास्तु जीवन को बाधा मुक्त और समृद्ध बनाने की एक शैली है। वास्तु शास्त्र घर, गांव या व्यापारिक संस्थान को प्रकृति के नियमों के अनुसार संतुलित करने और प्राकृतिक शक्तियों के उपयोग द्वारा जीवन को खुशहाल बनाने का शास्त्र है। इसमे अनेक ऐसै सरल उपाय होते है जो भवन में बिना भारी तोड़ फोड़ किये जातक की समस्याओं को दूर करते हैं। कुछ सरल उपाय इस प्रकार हैं। 1. मकान के पूर्व और उत्तर मे खाली जमीन छोड़ें। और उनमें फुलवारी अवश्य बनायें। 2. घर के सामने आक का पौधा और मध्य मे तुलसी को पौधा लगायें। 3. घर के सामनें कबाड़, टूटी फूटी चीजें या पत्थरों ढेर  ना जमा होने दें। 4. मकान के उत्तर व पूर्व में पानी भरने या रखनें का स्थान बनायें। 5. घर मे बिजली के उपकरण दक्षिण पूर्व दिशा में रखें। 6. मकान दुमंजिला हो तो पानपी की टंकी दक्षिण पूर्व दिशा में रखें। 7. घड़ी बंद होते ही शीघ्र से शीघ्र उसे बनवा कर या नई रख कर चालु हालत में रखें।  8. घर में केवल सफेद, आसमानी या हरे रंग का प्रयोग करें। 9. कार का पोर्च दक्षिण पूर्व दिशा में रखें।  10. घर के मुख्य द्वार को बेलबूटों व सुन्दर, मनभावन चित्रों से अलंकृत करके रखें।  11.