संदेश

भारत में वह पुनर्जागरण 21वीं शताब्दी में हो रहा है

चित्र
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के मुखिया विश्वात्मा भरत गांधी ने रंगिया में पार्टी की एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मांग की कि अन्य प्रदेशों की तरह असम प्रदेश की विधान सभा भी नागरिकता संशोधन कानून (सी.ए.ए.) के खिलाफ और मशीनों तथा प्राकृतिक संसाधनों के नाम पर सरकार द्वारा छापी जा रही नोट को फ्री में लोगों के खाते तक पहुंचाने के लिए प्रस्ताव पारित करें। यह विशाल जनसभा नागरिकता पुनर्विचार रैली के नाम से श्री विश्वात्मा का जन्मोत्सव मनाने के लिए पार्टी की असम कमेटी द्वारा आयोजित थी। लगभग 2 लाख लोगों की संख्या देखकर वीपीआई के नीति निर्देशक श्री विश्वात्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि यूरोप में पुनर्जागरण 18वीं शताब्दी में हुआ था लेकिन बै।   राजनीतिक, धार्मिक और आर्थिक सुधारों पर दर्जनों पुस्तकों के लेखक श्री विश्वात्मा ने पूरे असम प्रदेश से आए हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के जन सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में और देश में वोटरों की जरूरतों के अनुरूप काम करने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सरकार देश के खरबपतियों को ‘अमीर’ कहने के लिए भी कानून नहीं बना पा रही है, वह हर महीने हर वोटर को 6

अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा 76,000 अमेरिकी डालर की स्कालरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के मेधावी छात्र प्रत्यूष यादव को अमेरिका की प्रतिष्ठित आॅगस्टाना यूनिवर्सिटी द्वारा चार वर्षीय उच्च शिक्षा अवधि के लिए 76,000 अमेरिकी डालर की स्कालरशिप से नवाजा गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र की उपलब्धि पर बधाई देते हुए विद्यालय के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है, जिनकी कड़ी मेहनत, मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की बदौलत विद्यालय के छात्र शिक्षा जगत में नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 80 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 62 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि

नानी तेरी मोरनी को मोर ले गया

चित्र
केंद्रीय विद्यालय रायबरेली के दूरभाष नगर शाखा में दादा-दादी नाना-नानी दिवस अत्यंत उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल, प्रधानाध्यापक प्रथम पाली आर बी शर्मा तथा प्रधानाध्यापक द्वितीय पाली श्री कमलेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। ततपश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने साथ आये हुए अपने दादा-दादी, नाना-नानी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया और उन्हें रोली चन्दन का टीका लगाया व चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय की तरफ से अतिथियों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाध्यापक श्री आर बी शर्मा ने बच्चों में नैतिक मूल्यों का ह्रास एवं समाज मे बढ़ते अपराध का कारण बच्चों से अपने दादा-दादी और नाना-नानी के द्वारा सुनाई गई नैतिक कहानियों की दूरी को बताया। इस अवसर पर उन्होंने स्वरचित कविता दादा जी की स्मृति का पाठ किया जिसे सुनकर अतिथिगण भाव विभोर हो गए ततपश्चात कक्षा एक के बच्चों द्वारा भारत के विभिन्न प्रान्तों की वेशभूषा की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। बच्चों

वार्षिक समारोह एम्बिशन में रुद्राक्ष सिंह ने धमाल मचाया

चित्र
अमरेशपुरी कालोनी स्थित किडजी मदर्स टच प्ले स्कूल, रायबरेली में आठवाँ र्वााकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमकुण्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री पुपिन्दर सिंह गाँधी एवं अवनिन्द्र कुमार तिवारी खण्ड विकास अधिकारी (बी0डी0ओ0) सरेनी ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। श्री पुपिन्दर जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों को बच्चों की जीत में खुश होना सिखाये साथ ही हार को स्वीकार करने की प्रेरणा लेना सिखाये न कि द्वेष राग की भावनाओं से बच्चों को दूर रखें उनहोने शिक्षा और शिक्षकों की महत्ता पर अपने विचार रखे।  इसके बाद मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कार (अवार्ड) वितरित किये जिसमें स्टूडियस अवार्ड में प्ले ग्रुप के छात्र रूद्राक्ष सिंह चैहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रुद्राक्ष ने मेरे सैंया जी से आज मेरा ब्रेकअप हो गया और पाम सांग इंग्लिश गानों पर अपनी शानदार परफार्मेंस से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। कलरिंग में अनाया जैन, दक्खिसत, आध्या, जानवी, अयान, असना, परिधी, प्रथम स्थान पर रहे और स्टूडियस अवार्ड में रूद्राक्ष, सात्विक, ध्रुव, वेदां, रिभ, कावी, आयुमान ने प्रथम स्थान प्रा

जनता दर्शन

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता, नियामानुसार व मानक के अनुरूप करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यदि कोई प्रकरण जांच से सम्बन्धित हो तो उसकी जांच भी कर ली जाये। परिवारिक प्रकरण संवेदनशील व मानवीय भावनाओं से जुड़े हुए होते है इनका निस्तारण संवेदनशीलता व सुलह समझौता के अनुरूप कराने का प्रयास करें।   जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये है कि 18 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में अनुचित साधन प्रयोग (नकल) की प्रवृत्ति/सम्भावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से नकलविहीन आदि कराने के लिए कटिबद्ध है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की हाईस्कूल-इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा जो कि 18 फरवरी से प्रारम्भ होकर 6 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षाओं में नकल की रोक-थाम तथा परीक्षाओं को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की स

वार्षिक महोत्सव में रंग जमाया

चित्र
  चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल तथा क्लारास कालेज आफ कामर्स द्वारा 39वाँ वार्षिक महोत्सव के अवसर भव्य और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ग्राउंड,यारी रोड, अँधेरी (वेस्ट), मुंबई में आयोजित किया गया था। जहाँ पर कालेज और स्कूल के बच्चे के वार्षिक पुरस्कार का वितरण स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल और आये अतिथियों द्वारा किया गया। जहाँ पर बच्चों द्वारा नृत्य, राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर सामाजिक नाटक व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल श्री कौल, एक्टिविटी चेयरमैन प्रशांत काशिद, शबनम कपूर के अलावा सांसद गजानन कीर्तिकर, विधायक डा. भारती लव्हेकर, शैलेश फनसे, लक्ष्मी अग्रवाल, डा. अमर सिंह निकम, डा. मनीष निकम इत्यादि और फिल्म कलाकार करिश्मा कपूर, सुनील शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, आदित्य पंचोली, चंकी पांडे, खल्ली, करिश्मा तन्ना, दया शेट्टी, सिद्धार्थ निगम जैसे अतिथिगण, समाज सेवक, राजनेता, फिल्म अभिनेता इत्यादि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी को कालेज द्वारा सम्मानित किया गया व अतिथियों द्वारा बच्चों प्राइज देकर सम्मानित

छात्रा को नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस, लखनऊ की कक्षा-3 की छात्रा तान्या श्रीवास्तव ने अन्तर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता भारतनाट्यम जूनियर शहजानपुर रंग महोत्सव में आयोजित हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तान्या ने अपने मनभावन नृत्य एवं हावभाव द्वारा अपनी कलात्मक प्रतिभा का परचम लहराया तथापि गीत-संगीत के ज्ञान एवं सुमधुर नृत्य प्रदर्शन द्वारा उपस्थित दर्शकों व निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।  श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य