संदेश

समाजवादी विरासत के मजबूत स्तम्भ थे मुलायम सिंह यादव

चित्र
समाजवाद के नायक देश के पूर्व रक्षामंत्री उ0प्र0 के कई बार मुख्यमन्त्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जी मुलायम सिंह यादव की 83वीं जयन्ती समाजवादी पार्टी द्वारा सादगीपूर्ण तरीके से संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी।  पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट, रायबरेली में उनके चित्र पर माल्र्यापण व पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि का कार्यक्रम किया गया।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि नेता जी ने अन्नदाता किसानों से लेकर देश की सीमा की रक्षा कर रहे जवानों तक उनकी भलाई एवं बेहतरी के लिए ऐतिहासिक कार्य किया।  किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त, निर्धारित बिजली की आपूर्ति के साथ अनेकों लाभकारी कार्य किये, वहीं देश की रक्षा कर रहे जवानों के लिए उनके शहीद पार्थिव शरीर को परिवारीजनों तक राजकीय सम्मान के साथ पहुँचाने की व्यवस्था किया।  उन्होनें हर वर्ग के हितों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएँ बनायी। श्री यादव ने कहा कि समाजवाद के जनक डा0 राम मनोहर लोहिया की विरासत के मजबूत स्तम्भ थे मुलायम सिंह यादव, उनके साहस और संघर्ष का लोकतंत्र में कोई सानी नहीं है।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बछरावाँ विधाय

अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में आयोजित हो रहे ‘ 23 वें अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन ’ में अपने विचार व्यक्त करते हुए उप - मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक एवं औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल ‘ नंदी ’ ने सम्मेलन की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए सी . एम . एस . संस्थापक व सम्मेलन के संयोजक डा . जगदीश गाँधी को साधुवाद दिया। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में पधारे हस्तियों के सम्मान में रंगारंग ‘ साँस्कृतिक संध्या ’ का आयोजन आज सायं सी . एम . एस . गोमती नगर ( द्वितीय कैम्पस ) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक , उप - मुख्यमंत्री , उ . प्र . ने दीप प्रज्वलित कर   साँस्कृतिक संध्या का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन श्री पाठक ने कहा कि विश्व में एकता व शान्ति स्थापित करने एवं बच्चों की आवाज को बुलन्द करने का सी . एम . एस . का यह प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है।             इससे पहले , सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम म

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

चित्र
केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं अल्पसंख्यक मंत्रालय श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन, रायबरेली में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर का शुभारम्भ किया। इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों का अंगीकरण कर पोषण आहार किट का वितरण किया। केन्द्रीय मंत्री ने रक्तदान शिविर में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह को पहले रक्तदाता के रूप में रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा रक्तदान करने वाले अन्य लोगों को भी प्रमाण पत्र वितरण किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती पूजा मिश्रा एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।  

अरूण गोयल ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला

चित्र
 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी अरूण गोयल ने को चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने यह जानकारी दी। गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 18 नवंबर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। हालांकि, उन्हें 60 वर्ष का होने के बाद 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त होना था।

भावी पीढ़ी को ‘स्वच्छ वातावरण, शान्तिपूर्ण विश्व व्यवस्था एवं सुरक्षित भविष्य का अधिकार अवश्य मिलेगा- मुख्य न्यायाधीशों व न्यायाधीशों की आम राय

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित ‘ विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23 वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ’ के तीसरे दिन न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने एक स्वर से कहा कि यह सम्मेलन बच्चों के भविष्य व उनकी भलाई को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है ।सम्मेलन के तीसरे दिन आज सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई न्यायविद्दों   की चर्चा - परिचर्चा में विभिन्न देशों के न्याय विद्दों व कानून विद्दों   ने सारगर्भित विचार रखते हुए विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य के अधिकार का पुरजोर समर्थन किया। इस अवसर पर इण्टरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट , नीदरलैंड के सेकेण्ड वाइस - प्रेसीडेन्ट , डॉ एंटोनी केसिया - एमबी मिंडुआ ने कहा कि शिक्षा बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करती है और उन्हें विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों एवं चुनौतियों से निपटने की क्षमता प्रदान करती है। शान्ति के अभाव में बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है। श्री डिविनो