स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं अल्पसंख्यक मंत्रालय श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन, रायबरेली में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर का शुभारम्भ किया। इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों का अंगीकरण कर पोषण आहार किट का वितरण किया। केन्द्रीय मंत्री ने रक्तदान शिविर में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह को पहले रक्तदाता के रूप में रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा रक्तदान करने वाले अन्य लोगों को भी प्रमाण पत्र वितरण किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन में वृक्षारोपण भी किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती पूजा मिश्रा एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी