संदेश

समाज के लोगों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाना सबसे अच्छा अनुभव सोनिया रस्तोगी

चित्र
अपने जन्मदिन पर बड़े-बड़े आयोजन करने वालों के लिए ऐसे लोग बड़ा उदाहरण हैं जो सामाजिक स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करके अपने जन्मदिन को मनाते हैं और सामूहिक रूप से लोगों में खुशियां बांटते हैं भाजपा की पूर्व प्रत्याशी रही सोनिया रस्तोगी ने भी अपने जन्मदिन पर ठंड में लोगों को बचाने के लिए कंबल वितरित किए। भाजपा की पूर्व प्रत्याशी सोनिया रस्तोगी ने शहर के बालापुर क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को कंबल बांटे उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का इतिहास रहा है कि अपने जन्मदिन पर लोग भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ आम जनमानस में खुशियां बांटते थे हम सभी को कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर एक तबका ऐसा भी है जो ठंड में असहाय हो जाता है और ठंड जल्दी जाए इसके लिए भगवान से प्रार्थना करता है हमारा यह सामाजिक दायित्व है कि भले ही अपने जन्मदिन के बहाने ही सही ऐसे लोगों के कष्ट को कम करने के लिए हम सभी को एक माध्यम बनना चाहिए तभी समाज की सामाजिक संरचना को पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस जटिल सामाजिक संरचना को सरल बनाने के लिए इस तरह के आयोजन एक बड़ा माध्यम बनते

आजादी के हुतात्मा लालचन्द्र स्वर्णकार बलिदान दिवस पर श्रद्धाँजलियाँ

चित्र
 प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम 1857 के अमर शहीद लाल चन्द्र स्वर्णकार का बलिदान दिवस खोया मण्डी रायबरेली स्थित शहीद प्रतिमा पर मार्ल्यापण करके विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धाँजलियाँ दी गयीं।  श्रद्धाँजलि कार्यक्रम में अमर शहीद लालचन्द्र स्वर्णकार संस्थान के उपाध्यक्ष पं0 कृष्णाकान्त त्रिपाठी ने कहा कि भारत के इतिहास में शहीद लालचनद्र स्वर्णकार जैसा कोई मिशाल नहीं है, जिसके पूरे पविार ने आजाी के संग्राम में प्राणाहुति दी और आज हम आजाद हैं। लालचन्द्र शोध संस्थान के सचिव इन्द्र कुमार वर्मा ने शहीद लालचन्द्र के बलिदान को अप्रतिम बताते हुए अपनी श्रद्धाँजलि दीं। श्रद्धाँजलि समारोह में सेवारत स्वर्णकार संस्थान के संरक्षक भौमेश कुमार सोनी, शिक्षक नेता शिव नारायण सोनी ने अमर शहीद लालचन्द्र स्वर्णकार की कुर्बानी को नयी पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताया।  समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने कहा कि स्वर्णकार समाज सदैव देशभक्ति, समाजसेवा में आगे रहा है। भाजपा नेता रमेश सोनी ने कहा कि अमर शहीद लालचन्द्र स्वर्णकार के बलिदान से हम समाज को जागृत करेंगे।  इस अवसर पर स्वर्ण

हज़रत ज़हरा की ज़िन्दगी ख्वातीन के लियये नमूना ए अमल है- मौलाना दानिश नकवी

चित्र
खुदा के रसूल मोहम्मद साहब की बेटी हजरत अली की जौजा जवानाने जन्नत के सरदारों इमाम हसन, हुसैन की वालिदा हजरत फ़ातिमा ज़हरा की शहादत के रोज़ चल रहे हैं, हजरत फातिमा की शहादत का गम मनाने के लिये दुनिया में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर हजरत फातिमा की जिन्दगी, सीरत, पर रोशनी डालकर याद किया जा रहा है, इसी सिलसिले से शहर रायबरेली में भी अज़ाये फातिमा के उनवान से मजलिसें बरपा की जा रही है, शहर के गुलाब रोड स्थित कौमी इमाम बारगाह में रविवार की रात दूसरी मजलिस बरपा हुई जिसको इमाम जुमा मौलाना सैयद दानिश नक़वी फतेहपुर ने खिताब फरमाया मजलिस का आगाज सोज़ खेवानी से जनाब सिकन्दर जै़दी साहब ने किया उसके बाद ज़ायर हुसैन रिजवी ने स्वरचित शेर हजरत जहरा की शान में पेश किये बाद पेश ख्वानी मौलाना दानिश ने अपने बयान के जरिये बीबी ज़हरा की जिन्दगी उनकी तकलीफो अमल पर जिक्र करते हुए फरमाया कि हजरत फातिमा ज़हरा की मुकम्मल ज़िन्दगी हर तरह से आइडियल ज़िन्दगी है, एक ऐसी बेटी जिसके पिता खुदा के रसूल भी देखते ही खड़े हो जाती थी और अपनी जगह पर बैठाते थे, ऐसी पुत्री ऐसी जै़जा जिसने अपनी पूर्ण जिन्दगी अपने शौहर हजरत अली से कभी कोई फरम

कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के तत्वाधान में आयोजित  महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन राजा मोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज अयोध्या के द्वारा हुआ जिसमें ग्रामांचल पीजी कॉलेज हैदर गढ़ बाराबंकी की शारीरिक शिक्षा बीपीएड सत्र 2022-23 की छात्रा शिवानी साहू के द्वारा -68 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग किया गया और उत्तम छात्रा द्वारा अपने प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया जिसकी प्रशंसा श्रीमती माला श्रीवास्तव जिलाधिकारी महोदय एवं आईएस अंकिता मैंम ने की और साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदया ने शिवानी शिवानी साहू को बुके शॉल एवं मेडल पहनाकर उनको सम्मानित किया साथ में उनके कोच जिला कराटे संघ के अध्यक्ष कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता को भी बधाई दी और कहां जिस प्रकार आपका कराटे एसोसिएशन बालिकाओं को लेकर गंभीर रहता है और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु आपका काम जनपद मैं सदैव सराहनीय रहा है इसी के साथ साथ शिवानी साहू ने बताया कि हम अपने सर राकेश कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में लगातार आगे बढ़ रहे हैं और अपनी साथ की जितनी छात्राएं हैं उ

आस्ट्रेलिया में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने साझा किये स्कूली दिनों के अनुभव

चित्र
 सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के तत्वावधान में आॅनलाइन आयोजित ‘सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (आस्ट्रेलिया चैप्टर)’ के अन्तर्गत आस्ट्रेलिया में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने सी.एम.एस. के अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए एक स्वर से कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं उसमें सी.एम.एस. का बहुत बड़ा योगदान है। सी.एम.एस. द्वारा प्रदान की गई सर्वोत्कृष्ट शिक्षा व व्यक्तित्व विकास के प्रयासों ने हमें इस मुकाम पर पहुँचाया है। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. के पूर्व छात्र श्री तुषार व्यास, मैनेजिंग डायरेक्टर, बेनारस इण्टरनेशनल ने कहा कि सी.एम.एस. प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास में भरोसा रखता है और यही चीज सी.एम.एस. को अन्य स्कूलों से अलग करती है। सुश्री चारू कोटेरा, चीफ पेमेन्ट आफीसर, अवाया का कहना था कि सी.एम.एस. द्वारा दिये गये उच्च विचारों, व्यक्तित्व विकास

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर

चित्र
  सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की मेजबानी में ‘28 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर ’ का आयोजन 28 दिसम्बर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। इस ‘ अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर ’ में प्रतिभाग हेतु ब्राजील , फिनलैण्ड , जर्मनी , इटली , जापान , मंगोलिया , मैक्सिको , स्वीडन एवं भारत समेत 9 देशों के 11-12 वर्ष की आयु के चार - चार बच्चों के दल अपने शिक्षकों के साथ लखनऊ पधार रहे हैं। इसके अलावा , अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की सुव्यवस्था एवं प्रतिभागी छात्रों के बीच आपसी संवाद हेतु 16 से 17 वर्ष की आयु के जूनियर काउन्सलर भी शामिल होंगे। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का औपचारिक उद्घाटन 30 दिसम्बर , शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार , आई . ए . एस ., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।             सी . आई . एस . वी . इण्डिया चैप्टर के प्रेसीडेन्ट , सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने बताया कि इ

गंगा जमुनी तहजीब के जिंदा मिशाल रहे बुद्धिसेन शर्मा

चित्र
प्रयागराज। बुद्धिसेन की गजल सुनना पूरे काल खण्ड को सुनना होता है। उनको चाहने वाले बहुत हैं किताब बुधिसेन  शर्मा के व्यक्तित्व को बताती रहेगी। यह उद्गार कवि व साहित्यकार यश मालवीय ने उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में दिया। गुफ्तगू संस्था के तत्वावधान में दिवंगत शायर बुद्धिसेन शर्मा का जन्मोत्सव उनके जन्म दिवस 26 दिसंबर को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में मनाया गया। इस अवसर पर बुद्धिसेन शर्मा की पुस्तक हमारे चाहने वाले बहुत हैं व अशोक श्रीवास्तव कुमुद का काव्य संग्रह सोंधी महक व गुफ्तगू के नये अंक का विमोचन भी किया गया। गुफ्तगू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ शायर डा. असलम इलाहाबादी, वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र और शायरा अना इलाहाबादी को बुद्धिसेन शर्मा सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में बुद्धिसेन शर्मा के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए गीतकार यश मालवीय ने कहा, बुद्धिसेन शर्मा गंगा जमुना तहजीब के जिंदा मिशाल थे। उनकी गजलों को सुनना ऐसा लगता है कि पूरा एक काल खंड को सुन रहे हैं। वो इलाहाबाद के इतिहास पुरूष रहे हैं। शर्मा जी गजल में ही रहते जीते थे। इश्क सुल्तानपुर