कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के तत्वाधान में आयोजित  महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन राजा मोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज अयोध्या के द्वारा हुआ जिसमें ग्रामांचल पीजी कॉलेज हैदर गढ़ बाराबंकी की शारीरिक शिक्षा बीपीएड सत्र 2022-23 की छात्रा शिवानी साहू के द्वारा -68 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग किया गया और उत्तम छात्रा द्वारा अपने प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया जिसकी प्रशंसा श्रीमती माला श्रीवास्तव जिलाधिकारी महोदय एवं आईएस अंकिता मैंम ने की और साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदया ने शिवानी शिवानी साहू को बुके शॉल एवं मेडल पहनाकर उनको सम्मानित किया साथ में उनके कोच जिला कराटे संघ के अध्यक्ष कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता को भी बधाई दी और कहां जिस प्रकार आपका कराटे एसोसिएशन बालिकाओं को लेकर गंभीर रहता है और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु आपका काम जनपद मैं सदैव सराहनीय रहा है इसी के साथ साथ शिवानी साहू ने बताया कि हम अपने सर राकेश कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में लगातार आगे बढ़ रहे हैं और अपनी साथ की जितनी छात्राएं हैं उनको भी कराटे सीखने की प्रेरणा दे रहे हैं जिससे कि वह अपना सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ आगे नौकरी में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।

इस शुभ अवसर पर खिलाड़ी शिवानी साहू को जिला क्रीड़ा अधिकारी सरवन चौहान जिला खेड़ा सचिव अजय चंदेल मुन्ना लाल साहू जिला का टेशन के सचिव राहुल कुमार पटेल रितिका गुप्ता अल्ताफ खान आदेश सोनकर आज लोगों ने बधाई दी


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी