संदेश

तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा 24 से 26 फरवरी तक तहसील सदर के परिसर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक आमजन मानस के लिए खुली रहेगी। जिलाधिकारी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तहसील सदर रायबरेली के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसी अवसर पर दो एलईडी प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की लाभपरक योजनाओं व कल्याणकारी कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें आम जनमानस आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार होता है और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं का आम जनमानस जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जनपद में शहरी व ग्रामीण एवं दूर

इण्टरनेशनल पेन्टिंग प्रतियोगिता में एजला फातिमा को ‘प्राइड ऑफ प्लेस’ का खिताब

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ की कक्षा -9 की प्रतिभाशाली छात्रा एजला फातिमा ने इन्स्टीट्यूट फॉर कैरियर स्टडीज के तत्वावधान में आयोजित इण्टरनेशनल पेन्टिंग प्रतियोगिता में ‘ प्राइड ऑफ प्लेस ’ का खिताब अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। एंजिला द्वारा ‘ डायवर्सिटी ’ थीम पर बनाई गई पेन्टिंग को आई . सी . एस . कैलैण्डर -2023 में ‘ प्राइड ऑफ प्लेस ’ से नवाजा गया है , जो कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ चयनित 12 प्रविष्टियों में शामिल है। इस कैलेण्डर को देश - दुनिया के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों में भेजा जायेगा। इस इण्टरनेशनल पेन्टिंग प्रतियोगिता में भारत , बांग्लादेश , सिंगापुर एवं मिडिल ईस्ट के देशों के 215 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की इस पेन्टिंग प्रतियोगिता में सी . एम . एस .  छात्रा एजला ने अपनी पेन्टिंग के माध्यम से सृजनात्मक क्षमता , रचनाशीलता , कलात्मक उत्क

उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादों का क्रय.विक्रय एवं प्रोत्साहन मध्य पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका में लूलू ग्रुप करेगा

चित्र
संयुक्त अरब अमिरात के रिटेल ग्रुप लूलू ने उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए दिनेश प्रताप सिंहए उद्यान मंत्रीए उत्तर प्रदेश ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से समझौता ज्ञापन ;एम0ओ0यू0द्ध पर हस्ताक्षर किया है। एम0ओ0यू0 के अन्तर्गत लूलू ग्रुप सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की सब्जियों एवं फलों के खरीद एवं निर्यात अपने 247 हाइपरमार्केट के माध्यम से करेगा। योगेश कुमार आई0ए0एस0ए विशेष सचिवए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभागए उत्तर प्रदेश एवं श्री सलीम एम0ए0ए निदेशकए लूलू ग्रुप द्वारा एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर दिनेश प्रताप सिंहए उद्यानए कृषि विपणनए विदेश व्यापार एवं निर्यात मंत्री यूसुफ अलीए एम0ए0ए अध्यक्ष लूलू ग्रुप तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में  गल्फूड.2023 दुबई के दौरान किया गया। गल्फूड.2023 की यात्रा के दौरान मंत्री जी ने यह भी अवगत कराया कि लुलु समूह के वर्तमान में 10 देशों में 247 हाइपरमार्केट और शापिंग माल है और भारत में भी इसकी विस्तृत उपस्थिति है। उत्तर प्रदेशए केरल और कर्नाटक में लूलू माल सफलता पूर्वक अत्यधिक सफल रूप से संचालन क

सिरसा घाट मार्ग चैड़ीकरण एवं हास्टल-बैरक एवं विवेचना कक्ष निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्र
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद व प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल एवं संसदीय कार्य, चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उ.प्र. राज्य  मयंकेश्वर शरण सिंह ने जनपद रायबरेली भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हरचन्दपुर के सिरसा घाट मार्ग (अ.जि.म.) के किमी 1 में चैड़ीकरण एवं सुदृणीकरण कार्य, लम्बाई 0.970 किमी., लागत-293.95 लाख, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा कार्यो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इसी दौरान उन्होंने थाना हरचंदपुर में 32 कर्मियों हेतु हास्टल-बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण, लागत-134.73 लाख, कार्यदायी संस्था-लो.नि.वि. निर्माण खण्ड-2 के भौतिक विकास के परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विकास एवं निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कु

जिला ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में छात्रों को 6 गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , जॉपलिंग रोड कैम्पस लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने अन्तर - जनपदीय ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में 6 गोल्ड मेडल , 5 सिल्वर मेडल एवं 7 ब्रंाज मेडल समेत कुल 18 मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। चैम्पियनशिप का आयोजन चौक स्टेडियम , लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इस चैम्पियनशिप में सी . एम . एस . जॉपलिंग रोड कैम्पस के छात्र - छात्राओं रूद्र यदुवंशी , प्रियांशु यादव , अदिति यादव , परी त्रिपाठी , आदित्री सिंह एवं दर्श पटेल ने गोल्ड मेडल अर्जित किया है जबकि शौर्य , रवि सिद्धार्थ , कृतिका , किंजल , परी त्रिपाठी ने सिल्वर मेडल एवं वेदांत , भाविक साहू , आध्या चंदाना , अक्षित , आशुतोष बाजपेयी , अंश भारती एवं आर्यन कुमार ने कांस्य पदक जीता है। चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी . एम . एस . के इन प्रतिभाशाली छात्रो

नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजाजीपुरम ( तृतीय कैम्पस ) लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्रा आशना सिंह ने अन्तर - विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता सामाजिक - साँस्कृतिक संस्था ‘ मुनाल ’ के तत्वावधान में गोमती नगर , लखनऊ में आयोजित हुई , जिसमें नगर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिर्स्धा के बीच आशना सिंह ने प्रथम पुरस्कार अपनी नृत्य प्रतिभा का परचम लहराया है। सी . एम . एस . संस्थापक डा . जगदीश गाँधी ने सी . एम . एस . की इस प्रतिभाशाली छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने आशना की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए सार्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी . एम . एस . अपने छात्रों को भौतिक , सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक

ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को विधिक व सामाजिक जागरूकता की जानकारी दी गई

चित्र
 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व श्री अब्दुल शाहिद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन एवं उमाशंकर कहार अपर जिला जजध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में समाज की मुख्य धारा से कटे हुए ट्रांसजेडर व्यक्तियों को विधिक व सामाजिक रूप से जागरूक किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली व टी.सी.आई. फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम- रायपुर रायबरेली में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित ट्रांसजेन्डर समूह के लोगों को उनके विधिक अधिकार विषय पर जानकारी प्रदान की गयी। पराविधिक स्वयं सेवक अमिता गुप्ता व पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित सभी ट्रांसजेन्डर को बताया गया कि समाज में ट्रांसजेन्डर भी पूर्ण सम्मान के साथ जीने के अधिकारी है। ट्रांसजेन्डर के साथ किसी भी व्यक्ति या विभाग के द्वारा शिक्षा, रोजगार में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है। बताया गया कि किन्नर समुदाय को किसी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क विधिक सहाय