संदेश

मेधावी छात्र पुरष्कृत

चित्र
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित मेधावी छात्र स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने किया। अपने उद्घाटन भाषण मे डा. गाँधी ने कहा कि छात्र ही विश्व का भविष्य हैं। अतः बच्चों को सजाना, संवारना, उन्हें भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा देना हम सबका कर्तव्य है। इस कार्य में विद्यालय, अभिभावक व समाज तीनों को अपनी भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत के माध्यम से ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शकों की तालियों से ऑडिटोरियम गूँज उठा। छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान का अपितु गीत, संगीत व नृत्य द्वारा अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया, साथ ही विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा-3 से 11 तक के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न प्रतिय

मातृ शक्ति की आदर्श समाज निर्माण में अहम भूमिका

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया गया। कान्फ्रेन्स का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यदि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन लाना है तो शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा। इस महत्वपूर्ण कार्य में मातृ शक्ति अपनी अहम भूमिका निभा सकती है। मातायें ही बच्चों केे अन्दर छिपी प्रतिभा व क्षमताओं को विकसित कर सकती हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत की ऐसी अनुपम छटा बिखेरी कि बच्चों के माता-पिता व दादा-दादी, नाना-नानी अभिभूत हो गये। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने विश्व संसद के माध्यम से विश्व की ज्वलन्त समस्याओं एवं उनके शान्तिपूर्ण समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये। तदुपरान्त विद्यालय के कक्षा-3 से 5 तक

21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2 के लिए बनाई गई चयन समिति

चित्र
इम्तियाज अहमद गाजी की पुस्तक 21वीं सदी के इलाहाबादी की अपार सफलता के बाद इसके भाग-2 के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भाग-2 में लोगों को शामिल करने के लिए साहित्यिक संस्था गुफ्तगू की तरफ से सात सदस्यों की चयन टीम का गठन किया गया है, यही समिति लोगों का चुनाव करेगी, जिन्हें किताब में शामिल किया जाएगा। प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुई गुफ्तगू कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें टीम का गठन किया गया। गुफ्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी ने बताया कि इस टीम में पूर्व आई.जी. कवींद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र, मशहूर खिलाड़ी भारत भूषण वाष्र्णेय, नारायण स्वरूप हास्पीटल के निदेशक डा. राजीव सिंह, आयुर्वेदाचार्य डा. एस.के. राय, वरिष्ठ साहित्यकार डा. वीरेंद्र तिवारी और समाज सेवी उत्कर्ष मालवीय को शामिल किया गया है। श्री गाजी ने बताया, पुस्तक के लिए प्रत्येक क्षेत्र से उन व्यक्तियों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने अपने कार्य से पूरे प्रदेश अथवा देश में नाम रोशन किया हो, जिसके काम से प्रयागराज की ख्याति और अधिक बढ़ी है। पुस्तक के जरिए यह प्रयास किया जा रहा है कि उल्लेखनीय क

एकलव्य समाज पार्टी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों लगी

चित्र
- विशेष संवाददाता एकलव्य समाज पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय ए.जी.-2 ओसीआर बिल्डिंग विधायक निवास-3 लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में लगातार पार्टी लगी हुई है। तथा पार्टी के कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं क्योंकि हमारी पार्टी का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से है इसलिए जहां जहां एकलव्य समाज पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे उनकी सूची भारतीय जनता पार्टी को सौंपी जाएगी तथा पार्टी उनसे मांग करेगी कि जिन सीटों का एकलव्य समाज पार्टी का जातिगत वोट बैंक मजबूत है उसे गठबंधन में भाजपा पार्टी के लिए छोड़ दें साथ ही श्री चंदशेखर निषाद ने बताया, निकाय चुनाव और लोकसभा 2024 भाजपा और एकलव्य समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी चाहे सारी विपक्षी पार्टियां एक हो जाए लेकिन पार्टी भाजपा के साथ हर हाल में रहते हुए अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा को जिताएगी अभी हाल ही में पार्टियों द्वारा गंदी राजनीति करते हुए हमारे पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस की पंक्तियों की गलत व्याख्या करने की कोशिश की गई है रामचरितमानस की पंक्ति

सी.एम.एस. अलीगंज में भी कैम्ब्रिज सेक्शन खुला

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) लखनऊ में कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन खुल गया है। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सी.एम.एस. का कैम्ब्रिज सेक्शन भावी पीढ़ी को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए तैयार करने, उच्च स्तरीय रोजगार एवं जीवन के लिए तैयार करने में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। कैम्बिज का अनूठा पाठयक्रम व शिक्षण पद्धति छात्रों को स्पष्ट वैचारिक समझदारी तथा विषय का पूरा ज्ञान प्रदान करता है, जो आगे चलकर वैश्विक सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रो. किंगडन ने सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप व प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह को कैम्ब्रिज सेक्शन खोलने हेतु बधाई दी। गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) एवं राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) में पहले से ही कैम्ब्रिज सेक्शन की नियमित पढ़ाई हो रही है। अब तीसरे कैम्पस सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) में कैम्ब्रिज सेक्शन के एडमीशन प्रारम्भ हो गये हैं। इच्छुक अभिभावक कैम्ब्रिज सेक्शन में अपने बच्चों के एडमीशन ह

छात्रों को भौतिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी दें विद्याल- डा. जगदीश गाँधी

चित्र
विद्यालयों में भावी पीढ़ी को भौतिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक व नैतिक शिक्षा भी प्रदान की जानी चाहिए, तभी छात्रों का सर्वागीण विकास हो सकता है और तभी छात्र समाज का प्रकाश बन सकते हैं। यह विचार सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फ सिटी कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम लखनऊ में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। आगे बोलते हुए डा. गाँधी ने कहा कि भौतिक ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक, नैतिक व आध्यात्मिक की शिक्षा ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बना सकती है। यही छात्र आगे चलकर सामाजिक उत्थान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इससे पहले, डा. गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ विधिवत् शुभारम्भ किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान

मुक्ताकाशी योग एवं ध्यान केंद्र का शुभारंभ

चित्र
योग और ध्यान के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के द्वारा उपचार के उद्देश्य से ड्रीम वैली, इंदिरा डैम, लखनऊ में एक मुक्ताकाशी योग एवं ध्यान केंद्र का शुभारंभ, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री बृजेश पाठक द्वारा किया गया गया। इस अवसर पर श्री पाठक ने योग और ध्यान को स्वस्थ्य जीवन का आधार और उपचार का बेहतर व प्राकृतिक माध्यम बताते हुए कहा, हम सबको जुटकर इसे घर-घर तक पहुंचना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव नें इस पहल को सार्थक बताते हुए कहा, पारंपरिक पद्धतियों के द्वारा जन-सामान्य का उपचार कम खर्च में किया जा सकता है। इस अवसर पर वृंदावन से आए  पूज्य आलोक कृष्ण गोस्वामी जी ने कहा, सनातन धर्म में योग और ध्यान को तन-मन की सभी व्याधियों का बेहतर उपचार माना जाता है। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद कुसुम राय ने कहा, आयुष और भारतीय चिकित्सा पद्धति नें कोविड जैसी महामारी में कवच की तरह काम करके, पूरे विश्व को