21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2 के लिए बनाई गई चयन समिति

इम्तियाज अहमद गाजी की पुस्तक 21वीं सदी के इलाहाबादी की अपार सफलता के बाद इसके भाग-2 के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भाग-2 में लोगों को शामिल करने के लिए साहित्यिक संस्था गुफ्तगू की तरफ से सात सदस्यों की चयन टीम का गठन किया गया है, यही समिति लोगों का चुनाव करेगी, जिन्हें किताब में शामिल किया जाएगा। प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुई गुफ्तगू कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें टीम का गठन किया गया।

गुफ्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी ने बताया कि इस टीम में पूर्व आई.जी. कवींद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र, मशहूर खिलाड़ी भारत भूषण वाष्र्णेय, नारायण स्वरूप हास्पीटल के निदेशक डा. राजीव

सिंह, आयुर्वेदाचार्य डा. एस.के. राय, वरिष्ठ साहित्यकार डा. वीरेंद्र तिवारी और समाज सेवी उत्कर्ष मालवीय को शामिल किया गया है। श्री गाजी ने बताया, पुस्तक के लिए प्रत्येक क्षेत्र से उन व्यक्तियों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने अपने कार्य से पूरे प्रदेश अथवा देश में नाम रोशन किया हो, जिसके काम से प्रयागराज की ख्याति और अधिक बढ़ी है। पुस्तक के जरिए यह प्रयास किया जा रहा है कि उल्लेखनीय कार्यों को करने वाले लोगों को एक किताब में सुरिक्षत कर लिया जाए, ताकि अगर कोई इनके पर काम करना चाहे या शोध करना चाहे तो उसे पूरी जानकारी मिल जाए। आने वाली पीढ़ियां उनसे अच्छी तरह परिचित हो। बैठक में नरेश कुमार महरानी, अनिल मानव, अर्चना जायसवाल, प्रभाशंकर शर्मा, मुनेश्वर मिश्र, हकीम रेशादुल इस्लाम, धीरेंद्र सिंह नागा आदि मौजूद रहे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी