एकलव्य समाज पार्टी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों लगी



- विशेष संवाददाता

एकलव्य समाज पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय ए.जी.-2 ओसीआर बिल्डिंग विधायक निवास-3 लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में लगातार पार्टी लगी हुई है। तथा पार्टी के कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं क्योंकि हमारी पार्टी का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से है इसलिए जहां जहां एकलव्य समाज पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे उनकी सूची भारतीय जनता पार्टी को सौंपी जाएगी तथा पार्टी उनसे मांग करेगी कि जिन सीटों का एकलव्य समाज पार्टी का जातिगत वोट बैंक मजबूत है उसे गठबंधन में भाजपा पार्टी के लिए छोड़ दें साथ ही श्री चंदशेखर निषाद ने बताया, निकाय चुनाव और लोकसभा 2024 भाजपा और एकलव्य समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी चाहे सारी विपक्षी पार्टियां एक हो जाए लेकिन पार्टी भाजपा के साथ हर हाल में रहते हुए अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा को जिताएगी अभी हाल ही में पार्टियों द्वारा गंदी राजनीति करते हुए हमारे पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस की पंक्तियों की गलत व्याख्या करने की कोशिश की गई है रामचरितमानस की पंक्ति ढोल गवार शुद्र पशु नारी सकल ताड़ना के अधिकारी में ताड़ना का सही अर्थ ध्यान देना है जैसा कि योगी जी ने भी सदन में कहा है बैठक में मुख्य रूप से समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि रामू निषाद, सुरेंद्र मोहन गांधी, अवधेश कश्यप, नितेश जोशी, आशीष जोशी, हिमांशु जोशी, सनी जोशी, विनय सिंह, राम मनोहर यादव, उपेंद्र जीत सिंह, ऋतिक जोशी, सूरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी