संदेश

साइन्स ओलम्पियाड में छात्रों ने चार गोल्ड मेडल जीते

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के छात्रों ने साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित नेशनल साइन्स ओलम्पियाड में चार गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्रों में सिद्धि द्विवेदी, सजल गोयल, अनिकेत प्रकाश एवं सिद्धार्थ नारायण शामिल हैं जबकि आराध्या गुप्ता एवं आराध्या शर्मा ने मेडल आफ एक्सीलेन्स अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया है।  श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्य

कैट में ऑल इण्डिया प्रथम रैंक अर्जित करने वाले छात्र का आई.आई.एम. अहमदाबाद में चयन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ के मेधावी छात्र अनुज अग्रवाल ने देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेन्ट संस्थान ‘आई.आई.एम. अहमदाबाद’ में  उच्चशिक्षा हेतु चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। अनुज ने कॉमन एडमीशन टेस्ट (कैट) परीक्षा में ऑल इण्डिया प्रथम रैंक अर्जित कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने अनुज को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है। डा. गाँधी ने सी.एम.एस. कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान एवं शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनके अथक परिश्रम व लगन की बदौलत विद्यालय के छात्र लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं।अनुज अग्रवाल सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के अत्यन्त ही मेधावी छात्र रहे हैं। एक अनौपचारिक वार्ता में अनुज ने कहा कि सी.एम.एस. में पढ़ाई के दौरान मेरे शिक्षकों ने हमेशा बड़े सपने देखने एवं उत्साह व आत्मबल को बनाये रखने की प्रेरणा दी। विद्यालय में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय

पर्यावरणीय मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है : प्रो. गीता गाँधी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल एवं कैनडा उच्चायोग के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर आयोजित दो-दिवसीय सेमिनार में आज बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि छात्र शक्ति व युवा जोश का सम्मिलित प्रयास ही दुनिया को जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण की विषम समस्या से उबार सकता है। युवा पर्यावरणविद् ग्रेटा थनबर्ग इसकी प्रेरक मिसाल हैं। युवा पीढ़ी की परिवर्तनकारी क्षमता और सकारात्मक बदलाव के उनके प्रयासों को हम स्वयं ही देख रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी में दुनिया को बदलने की क्षमता मौजूद है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह विचार गोष्ठी किशोरों एवं युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति उनके दायित्वों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। ‘शोकेसिंग यूथ-लेड क्लाइमेट एक्शन’ विषय पर आयोजित पैनल डिस्कशन में बोलते हुए मुख्य अतिथि सुश्री प्राची गंगवार, डी.आई.जी. फॉरेस्ट, ने कहा कि हमें पर्यावरणीय विषयों पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर सी.एम.एस. के छात्रों ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाया। छात

योग निद्रा योग की एक शक्तिशाली क्रिया है

चित्र
मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र की इकाई रायबरेली द्वारा संचालित शहीद स्मारक पार्क में निःशुल्क दैनिक योग कार्यक्रम योग निद्रा योग की एक क्रिया है जिसे अध्यात्मिक नींद भी कहते हैं योगनिद्रा सोने व जागने  के बीच की ऐसी स्थिति है जिसमें आप कुछ समय के लिए एकाग्रता की मानसिक अवस्था में चले जाते हैं और अपना पूरा ध्यान शरीर के सभी अंगों पर होता है सरल शब्दों में कहे तो योगनिद्रा की क्रिया में सोना नहीं है और ना ही जागना है योगनिद्रा ध्यान की क्रिया में जमीन पर सीधे लेट कर सांसों के क्रम और शरीर के विभिन्न अंगों पर ध्यान केंद्रित करना होता है  योग का सबसे सरल और आसान तरीका है पुराने भारतीय शास्त्रों और कथा के अनुसार योगनिद्रा नींद की प्राचीन ध्यान तकनीक है जब लक्ष्मण अपने भाई राम के साथ 14 वर्ष का वनवास के लिए गए तब लक्ष्मण ने राम की सेवा करने के लिए नींद का त्याग कर दिया और तब उन्होंने योग निद्रा के सहारे 14 वर्ष तक बिना नींद के रहे महाभारत के युद्ध के समय अर्जुन ने योगनिद्रा करके महाभारत का पूरा युद्ध लड़ा।  योग निद्रा के तरीके:- जमीन पर पीठ के बल लेट जाए सिर से पैर तक एक सीध में र

स्वनिधि महोत्सव का हुआ आयोजन

चित्र
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम रायबरेली में एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश चन्द्र ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंकों के माध्यम से पथ विक्रताओं को ऋण स्वीकृत प्रमाण-पत्र तथा डूडा कार्यालय द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को अच्छे व डिजिटल लेनदेन करने वाले लाभार्थियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी सदर व नगर मजिस्ट्रेट व व्यापार मण्डल से अवतार सिंह छाबड़ा व जीसी सिंह चौहान ने प्रशस्ति पत्र व परिचय बोर्ड का वितरण किया। स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित वेंडर्स को अधिक से अधिक योजना का लाभ उठाकर अपना सूक्ष्य व्

संकल्प मिश्रा का विदेश के छः विश्वविद्यालयों में चयन

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ के छात्र संकल्प मिश्रा का उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड एवं अमेरिका के छः प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयन हुआ है। यह लखनऊ ही नहीं अपितु देश के लिए गौरव की बात है। संकल्प को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टन, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन एवं ब्रुनेल यूनिवर्सिटी एवं अमेरिका की पडर््यू यूनिवर्सिटी, पेन स्टेट यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण मिला है। सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने संकल्प के उज्जवल भविष्य की कामना की है सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 स

कई छोटे दल कांग्रेस में शामिल होना चाहते है: खाबरी

चित्र
- मनोज मिश्रा की रिर्पोट बुंदेलखंड में पानी का संकट, अपराध बेलगाम है, ऐसा कहना है, उत्तर प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष खाबरी जी का। किन्तु प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल जी को ये समझना अति आवश्यक है की कथनी और करनी मे बहुत फर्क है। बृजलाल जी यदि अपने जिलाध्यक्ष के रिपोर्ट को मानते है तो कहीं न कहीं ये कहना गलत नहीं होगा की बृजलाल खाबरी जी करनी नहीं बल्की कथनी मे जी रहे है, और वही हाल लोकसभा चुनाव का होगा जो विधानसभा चुनाव मे हुआ। अब देखना है प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल क्या करते है कौन सी रणनीति अपनाते है, लोकसभा चुनाव मे जीत के लिए। अयोध्या जिले से कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव मे किसको टिकट देतीं है ये एक कौतुहाल का विषय है। अयोध्या लोकसभा सीट पर सभी पार्टीयों की नजर गड़ी हुई है, क्यू की अयोध्या जिले मे खबर ये भी है की ब्राह्मण वर्ग भाजपा से नाराज है युवाओ का कहना है यदि भाजपा नें लल्लू सिंह को टिकट दिया तो हम विरोध करेंगे। और दूसरे किसी पार्टी से यदि ब्राह्मण को टिकट मिला तो हम खुलकर समर्थन करेंगे। अब ऐसे में कांग्रेस किसको चुनती है। हमने जब एकलव्य समाज पार्टी के अयोध्या जिलाध्यक्ष से पूँछा की,