प्रतिभा किसी बैसाखी की मोहताज नहीं होती : शिवशंकर शर्मा

गांव की माटी से माँ वैष्णों के चरणों तक का सफर कला की देन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा के चीफ आर्टिस्ट शिवशंकर शर्मा ने रायबरेली में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद रायबरेली की माटी, जो साहित्य, कला संस्कृति का अनूठा संगम है। श्री शर्मा ने रायबरेली की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि आज जनपद रायबरेली की कला कौशलता की पताका सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर में जो फहर रही है, उसका श्रेय जनपद रायबरेली को जात है। वीर-सपूतों एवं शहीदों की माटी को नमन करते हुए बताया कि मुंशीगंज शहीद स्मारक के सजाने-संवारने का अवसर मुझे दिया, जिसकी प्रेरणा से मुझे जनपद की कला संस्कृति का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण भारत में करने का अवसर मिला। उन्होनें कहा कि वर्ष 1996 में भारतीय अध्यात्मिक-पारम्परिक एवं विलुप्त हो रही कला के विकास हेतु श्री माता वैष्णो देवी के पावन दरबार से कला यात्रा (भारत-भ्रमण) निकाली थी, जिसका समापन तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति के.आर. नारायणन द्वारा किया गया। इसी क्रम में उन्होनें बताया कि वर्ष 2011 में उन्हें श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने अधिकारिक तौर पर बुल...