संदेश

प्रतिभा किसी बैसाखी की मोहताज नहीं होती : शिवशंकर शर्मा

चित्र
गांव की माटी से माँ वैष्णों के चरणों तक का सफर कला की देन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा के चीफ आर्टिस्ट शिवशंकर शर्मा ने रायबरेली में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद रायबरेली की माटी, जो साहित्य, कला संस्कृति का अनूठा संगम है। श्री शर्मा ने रायबरेली की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि आज जनपद रायबरेली की कला कौशलता की पताका सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर में जो फहर रही है, उसका श्रेय जनपद रायबरेली को जात है। वीर-सपूतों एवं शहीदों की माटी को नमन करते हुए बताया कि मुंशीगंज शहीद स्मारक के सजाने-संवारने का अवसर मुझे दिया, जिसकी प्रेरणा से मुझे जनपद की कला संस्कृति का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण भारत में करने का अवसर मिला।  उन्होनें कहा कि वर्ष 1996 में भारतीय अध्यात्मिक-पारम्परिक एवं विलुप्त हो रही कला के विकास हेतु श्री माता वैष्णो देवी के पावन दरबार से कला यात्रा (भारत-भ्रमण) निकाली थी, जिसका समापन तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति के.आर. नारायणन द्वारा किया गया। इसी क्रम में उन्होनें बताया कि वर्ष 2011 में उन्हें श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने अधिकारिक तौर पर बुलाया

आकाशीय बिजली का कहर

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र  ब्लाक राबर्टसगंज, जनपद सोनभद्र में 13 सितम्बर को आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों के पशु मर गए। आकाशीय बिजली का कहर सदर तहसील के ग्राम पंचायत अंरगी के राजस्व ग्राम पेटराहीं के निवासी गौरीशंकर मौर्य की भैस मर गयी तथा सभी ईलेक्ट्रानिक सामान (टीवी, मोबाइल, पंखा) जलकर खाक हो गया और भी घरों में जो भी सामान था काफी नुकसान हुआ। उसमें  लाखों रूपये का नुकसान हुआ। मौर्य जी बताते है कि इस भैंस से जो भी दुध होता था, उसे ही बेचकर हम अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।  मेरे पास और कोई कमाई नहीं है, अब देखो अपने बाल-बच्चे को मैं भगवान के भरोसे छोड़ दिया हूं। सरकार से गुहार लगाऊंगा कि मुझे कुछ मुआवजा मिल जाएगा तो मैं फिर अपने बच्चों के लिए कुछ कर सकूंगा।  

अमेरिका के पाँच विश्वविद्यालयों में मोहम्मद यूसुफ का चयन

चित्र
 सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के छात्र मोहम्मद यूसुफ को अमेरिका के पाँच प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया है, जिनमें ओहियो यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना, यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो एवं बेलार्माइन यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इस प्रकार, सी.एम.एस. के एक और छात्र ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा से लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 110 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कै

स्टेट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 9 गोल्ड मेडल के साथ कुल 20 पदक जीते

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने 17वीं स्टेट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में 9 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रंाज मेडल समेत कुल 20 मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है।चैम्पियनशिप का आयोजन चौक स्टेडियम के लालजी टंडन हाल में किया गया। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. जॉपलिंग रोड कैम्पस के छात्र-छात्राओं परी त्रिपाठी, दर्ष पटेल, मोहम्मद हमद, अदिति यादव, कृतिका कनौजिया, रुद्र यदुवंशी एवं प्रियांशु यादव ने एक-एक गोल्ड मेडल जीता है जबकि आशुतोष वाजपेयी ने दो गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा 6 छात्रों ने सिल्वर मेडल जबकि 5 छात्रों ने ब्रांज मेडल अर्जित किया है। चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते सर्वाधिक पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन हो

आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ

चित्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया। इसी क्रम में बुधवार को जिला चिकित्सालय रायबरेली सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला अस्पताल के सीएचओ हॉल में सलोन के विधायक अशोक कुमार  ने जनपद में अभियान का शुभारंभ  किया। विधायक ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान शुरू किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएँगी और इसको लेकर जनपद की सभी आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को प्रशिक्षण दिया जा चुका है 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा आयोजित होगा जिसके तहत

शूटिंग चैम्पियनशिप में सुन्दरम को गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्र सुन्दरम सिंह ने मसूरी में आयोजित रीजनल शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इसके साथ ही, सी.एम.एस. राजाजीपुरम ने इस प्रतियोगिता की चैम्पियनशिप भी अपने नाम की। प्रतियोगिता का आयोजन काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस होनहार शूटर ने शूटिंग के तकनीकी ज्ञान के अलावा लक्ष्य साधने की क्षमता, ब्रेथ कन्ट्रोल, मूवमेन्ट कन्ट्रोल एवं ट्रिगर कन्ट्रोल क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सुन्दरम के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी व

जब तक निषाद समुदाय को आरक्षण मिल नहीं जाता तब तक पार्टी चैन से नहीं बैठेगी: चंद्रशेखर निषाद

चित्र
- विशेष संवाददाता एकलव्य समाज पार्टी का 17वां स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय लखनऊ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पार्टी के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष/वरिष्ठ पदाधिकारीगण की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर निषाद ने कहा, निषाद समुदाय का सबसे बड़ा मुद्दा निषाद आरक्षण को लागू कराना है। परंतु कुछ असामाजिक बहुरूपिया लोगों ने इस भोले-भाले समाज को धोखे में रखकर बड़ी बड़ी रैलियां व सम्मेलन समाज का कराया गया और जब समाज के मुद्दे को देश व प्रदेश सरकार के सामने रखने की बात पर अपने पांव पीछे खींच लिया तब वे अपने स्वार्थ सिद्धि करने में लग गए जिससे समाज को बहुत पीड़ा हुई। वे धोखेबाज बरगलाने वाले कोई और नही सत्ता के दलाल बन समाज को बेचने का कार्य किया है। समाज के ठेकेदार बन पैसा बटोरने में लग गए। समाज जस का तस वही आज भी खड़ा मूक दर्शक बन कर रह गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर निषाद ने कहा, जब उत्तर प्रदेश के लखनऊ, उन्नाव, आगरा आदि कई जिलों में भारत सरकार के गजट 1961 में निषाद मल्लाह, मांझी, मझवार को एस.सी. में माना गया है, तो उन्हें तहसील वा जिलाधिकारी स्तर से एस.सी. प्रमाण पत्र निर्