आकाशीय बिजली का कहर

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र 

ब्लाक राबर्टसगंज, जनपद सोनभद्र में 13 सितम्बर को आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों के पशु मर गए। आकाशीय बिजली का कहर सदर तहसील के ग्राम पंचायत अंरगी के राजस्व ग्राम पेटराहीं के निवासी गौरीशंकर मौर्य की भैस मर गयी तथा सभी ईलेक्ट्रानिक सामान (टीवी, मोबाइल, पंखा) जलकर खाक हो गया और भी घरों में जो भी सामान था काफी नुकसान हुआ। उसमें  लाखों रूपये का नुकसान हुआ। मौर्य जी बताते है कि इस भैंस से जो भी दुध होता था, उसे ही बेचकर हम अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। 


मेरे पास और कोई कमाई नहीं है, अब देखो अपने बाल-बच्चे को मैं भगवान के भरोसे छोड़ दिया हूं। सरकार से गुहार लगाऊंगा कि मुझे कुछ मुआवजा मिल जाएगा तो मैं फिर अपने बच्चों के लिए कुछ कर सकूंगा।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार