संदेश

कार्यवाहक सीएमएस ने मानक विहीन फर्म को दिया काम

चित्र
  कमिश्नर से हुई शिकायत पेमेंट के लिए लगा दी गई है फाइल - संदीप रिछारिया मार्च में बिना काम के पेमेंट का सिलसिला लगातार जारी है। बांदा जिला अस्पताल में रंग-रोगन के साथ उच्चीकरण करण करने के लिए आने वाले 60 लाख की रकम को बंदरबांट किये जाने का मामला सामने आया है। लाइफ केयर सर्जिकल के प्रोप्राइटर ने मंडलायुक्त को पत्र देते हुये बताया कि जिला अस्पताल के सीएमएस ने जैम की बिड संख्या जीईएम/2024ध/बी/4670849 दिनांक 21/02/2024 को नियमानुसार काम न देकर घपला किया गया है। जिस फर्म को काम दिया गया है। उस फर्म के खिलाफ उचित पत्रावलियां न होने की शिकायत जिलाधिकारी के पास की गई थीं। लेकिन कार्यवाहक सीएमएस ने जिलाधिकारी के मामले के संज्ञान में आने के बाद भी बिना अनुभवी फर्म को नियमों को ताक पर रखकर क्वालीफाई करा दिया गया है। मंडलायुक्त ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जबकि कार्यवाहक सीएमएस डा. आर.के. गुप्ता ने कहा, उन्होंने अपना काम नियमानुसार किया है।

बुरा न मानो होली है...

चित्र
होली के रंगों के माहौल में हास्य कवि अनिल अनाड़ी की कविता जो वर्तमान में भारतीय राजनीति पर कटाक्ष करती हुई दिखाई दे रही है, आपके समक्ष है,  बुरा न मानो होली है... के साथ अनिल अनाड़ी आया होली का हुड़दंग       आया होली का हुड़दंग      आया होली का हुड़दंग नेताओं पर चढ़ा हुआ है गजब चुनावी रंग। आया होली का हुड़दंग आया होली का हुड़दंग। राजनीति में रंगे सियार खूब मचाये हाहाकार। जनता को हैं मूर्ख बनाते। इलेक्ट्राल समझ बांड पी जाते। पीकर देखी लड़ेंगे भईया राजनीति की जंग। आया होली का हुड़दंग। आया होली का हुड़दंग।। जो कोई आवाज उठाये ई डी का छापा पड़ जाये। जो इनकी पार्टी में जाये। ‘बगुला भगत’ मुहर लग जाये। ‘गिरगिट’ जी भी शरम खा रहे,  देखके इनके रंग। ‘अनाड़ी होली का हुड़दंग। आया होली का हुड़दंग।। होली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ! अनाड़ी कहिन हास्य व्यंग्य कवि 9415596471  

आध्यात्मिक शिक्षा से बच्चों में बुद्धिमत्ता व ज्ञान का विकास होता हैः डा.भारती गाँधी

चित्र
यदि हम बच्चों को प्रारम्भ से ही नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करेंगे तो उनमें स्वतः ही मानवीय गुण उत्पन्न होंगे, उनमें बुद्धिमत्ता व ज्ञान की वृद्धि होगी और वे सही और गलत में भेदभाव कर जीवन में सही निर्णय ले सकेंगे। ये विचार हैं सी.एम.एस. लखनऊ की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी के, जो आज यहाँ सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स में अभिभावकों को सम्बोधित कर रही थीं।  इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती शिप्रा उपाध्याय ने विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस द्वारा डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे-धजे विशाल प्रांगण में किया गया। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने ईश्वरीय एकता व आध्यात्मिक चेतना का आलोक बिखेरते रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्र

संघर्ष महिला संगठन ने होली के पूर्व आदिवासी बस्ती में खुशियां बांटी

चित्र
रंग, गुलाल, पिचकारी और मिठाइयां पाकर आदिवासी बच्चों के चेहरे खिले  संघर्ष महिला संगठन असहाय वर्ग के लिए त्यौहारों पर उपहार वितरण का कार्यक्रम विगत काफी समय से आयोजित करता आ रहा है। संघर्ष महिला संगठन संघर्ष सेवा समिति का अनुसांगिक संगठन है जिसका विस्तार अब जनपद के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी हो रहा है - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति संघर्ष महिला संगठन, झांसी के तत्वाधान में संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों द्वारा डेली ग्राम स्थित सहारिया आदिवासी बस्ती में 100 से अधिक बच्चों को रंग, गुलाल, पिचकारी और मिठाइयां वितरित की। जिन्हें पाकर आदिवासी बच्चों के चेहरे खिल उठे एवं उनके माता-पिता ने संगठन की सदस्याओं को शुभकामनायें देकर आभार व्यक्त किया। संघर्ष महिला संगठन असहाय वर्ग के लिए त्यौहारों पर उपहार वितरण का कार्यक्रम विगत काफी समय से आयोजित करता आ रहा है। संघर्ष महिला संगठन संघर्ष सेवा समिति का अनुसांगिक संगठन है जिसका विस्तार अब जनपद के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी हो रहा है। संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डा. संदीप सरावगी स

होली पर्व के रंग दिवस पर मादक पदार्थों की बिक्री पूर्णत रहेंगी प्रतिबंधित

चित्र
जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली हर्षिता माथुर ने होली के पर्व पर लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिए है कि होली पर्व के रंग दिवस 25 मार्च 2024 को सम्पूर्ण दिवस जनपद रायबरेली में संचालित सभी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप, भांग, ताड़ी, सी० एल०-2, एफ० एल०-2/एफ० एल० 2बी, एफ0एल0-49, एफ0एल0-16, 17 एवं एफ० एल०-09/09ए के अनुज्ञापनों पर मादक पदार्थों की बिक्री पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।  

मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 दस्तावेज मान्य

चित्र
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने कहा है कि जनपद में 20 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर चुनाव आयोग ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि जिसके अनुसार यदि मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है लेकिन मतदाता सूची में उसका नाम है तो वह अपनी पहचान दिखाने के लिए 12 वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग पड़ेगा। आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यागजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी में से किसी ए

सच-झूठ के आइने में पितृ दोष

चित्र
पुराने समय मे लोग विधिवत 10 वां और तेरहवीं करते थे और खुद भोजन बना कर मृतक संबधी सारी रस्में निभाकर पितृ कर्म करते थे तो पितृ नाराज होकर शाप देते थे और आजकल ढाई दिन मे तेरहवीं हो रही है। क्योंकि कि बहू को नौकरी पर जाना है तो पितृ प्रसन्न है। इससे अलावा जो व्यक्ति धर्म के विरूद्ध आचरण करता है या बुजुर्गों का अपमानित करता है  - विशेष संवाददाता वैदिक ज्योतिष एवं प्राच्य विद्या शोध संस्थान, लखनऊ के तत्वाधान मे 163 वीं मासिक सेमिनार का आयोजन वाराह वाणी ज्योतिष पत्रिका कार्यालय में किया गया। सेमिनार का विषय पितृ दोष था। पं. आनंद एस. त्रिवेदी ने गोष्ठी मे बताया कि कंुडली के पंचम भाव तथा गुरू से पितृों का अध्ययन किया जाता है। यदि गुरू व पंचम भाव पाप पीड़ित हो तो तो जातक को पितृदोष लगता है। ज्योतिष रत्न आचार्य राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अगर कुंडली में राहु नौवें स्थान पर स्थित हो, तो यह पितृ दोष बनाता है। लग्न भाव और पांचवें भाव में सूर्य मंगल और शनि हो तो पितृदोष बनाते हैं, अष्टम भाव में गुरू और राहु एक साथ आकर बैठ जाते हैं तो पितृ दोष होता है। जब कुंडली में राहु केंद्र या त्रिकोण में स्थित ह