संदेश

उद्देश्यपूर्ण शिक्षा से ही समाज में रचनात्मक बदलाव होगा: डा. भारती गाँधी

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र प्रथम कैम्पस लखनऊ द्वारा डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. भारती गाँधी ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा से ही समाज में रचनात्मक बदलाव होगा। शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन के एक प्रभावशाली उपकरण के रूप में प्रयोग करने का समय अब आ गया है। शिक्षा का तात्पर्य मात्र किताबी ज्ञान प्रदान करना ही नहीं है अपितु भावी पीढ़ी को ऐसे विचार प्रदान करने की आवश्यकता है कि वे मानवता के उत्थान व विकास में अपनी ऊर्जा को खपा सकें। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि स्कूल से न केवल भौतिक ज्ञाान मिलना चाहिए बल्कि चरित्र निर्माण के लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा भी मिलनी चाहिए।  प्रो. किंगडन ने सी.एम.एस. की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति’ की चर्चा की जिसमें भविष्य में एक आदर्श वैश्विक समाज बनाने पर ध्यान दिया जाता है। इस भव्य समार...

400 पार नहीं 400 हारने जा रहे हैं: अखिलेश यादव

चित्र
ED और CBI का डर दिखा के भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा चंदा वसूला है ऐसा इल्जाम सपा अध्यक्ष अखिलेश ने लगाया है - मनोज मिश्र इंडिया गठबंधन की महारैली को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ये रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है और आज जब हम लोग यहां एकत्रित हुए हैं और एक साथ खड़े हुए हैं, तो इस मैदान से ये ऐलान होने वाला है कि सत्ताधारी जो दिल्ली में बैठे है वो अब ज्यादा दिन नहीं रहेंगे, आज हम दिल्ली आए हैं। सुना है दिल्ली वाले आज दिल्ली से बाहर गए हैं। दिल्ली से जो आज बाहर जा रहे हैं वो हमेशा-हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं। ये लोग (भाजपा) जो 400 पार का नारा दे रहे हैं, अगर आपके 400 पार हो रहे थे तो आम आदमी पार्टी के नेता से आपको घबराहट किस बात की है?... मैं तो उस उत्तर प्रदेश से आता हूं जहां के लोगों ने भाजपा को मौका दिया और उनका स्वागत किया लेकिन याद रहे कि उत्तर प्रदेश के लोग जो स्वागत करते हैं वो धूम-धाम से विदाई भी करते हैं...  आपने चुने हुए लोगों और मुख्य मंत्रियों को जेल भेज दिया। जिस लोकतंत्र के लिए दुनिया में भारत का सम्मान होता था, आज उसी भारत की दुनिया में किसी ने...

गणित प्रतियोगिता में प्रिशा वाजपेयी चैम्पियन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस लखनऊ के केजी की छात्रा प्रिशा वाजपेयी ने इण्टरनेशनल एबेकस कम्पटीशन में चैम्पियन ट्राफी अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित ब्रेनोब्रेनफेस्ट-2024 के अन्तर्गत आयोजित की गई। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा ने एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया। आयोजकों ने प्रिशा की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रो...

थाना एवं तहसील स्तर पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों को उपलब्ध कराए जाने की मांग

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों की कटाई के समय विभिन्न कारणों से लगने वाली आग पर तत्काल काबू पाने के लिए बबीना, जनपद झांसी के विधायक ने थाना एवं तहसील स्तर पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों को उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। बबीना विधायक ने बताया कि वर्तमान समय में किसानों की गेंहू व अन्य फसलों की कटाई प्रारम्भ होने वाली है चूंकि गत वर्षों में जनपद में इस समय खेतों में खड़ी फसल भीषण गर्मी व अन्य कारणों से आग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हुई है। जिसमें किसानों की फसल के साथ-साथ पशुओं की भी हानि हुई है चूंकि फायर स्टेशन का मुख्यालय ग्रामीण क्षेत्र से काफी दूर झा।सी नगर में स्थित होने कारण खेतों में आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल तक पहुंचने में काफी समय लेती है जिस कारण किसानों का नुकसान बड़े पैमाने पर हो जाता है। इस समस्या के उचित समाधान हेतु मेरा आपसे आग्रह है कि फायर स्टेशन की गाड़ियां थाना बबीना व थाना रक्सा के मध्य एक गाड़ी, थाना बरूआसागर व थाना टहरौली के मध्य एक गाड़ी एवं थाना बडागांव व थाना...

कैंसर पीड़िता पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, डा. संदीप ने आर्थिक सहायता दी

चित्र
आपके हर अच्छे-बुरे कार्य में क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम  लागू होता हैः डा. संदीप सरावगी - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति उन्नाव गेट बाहर, झांसी निवासी क्रांति वर्मा संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची, जहाँ उन्होंने डा. संदीप को अपनी बीमारी एवं आर्थिक तंगी से अवगत कराया। क्रांति वर्मा ब्लड कैंसर से पीड़ित है उनका उपचार मेडिकल कालेज के पास स्थित एक निजी हास्पिटल में चल रहा है। क्रांति के चार पुत्र हैं जो किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ब्लड कैंसर होने के बाद से क्रांति स्वयं कुछ भी कार्य करने में असक्षम हैं, जिस कारण पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहीं निजी अस्पताल के खर्च ने आर्थिक एवं मानसिक रूप से परिवार की कमर तोड़ दी है। अपने परिचित जनों से जानकारी प्राप्त कर क्रांति संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची जहाँ डा. संदीप द्वारा उनकी समस्या को विस्तार से सुनाया गया एवं आर्थिक सहायता की गई। आर्थिक सहायता पाकर क्रांति ने डा. संदीप और संघर्ष सेवा समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डा. संदीप ने कहा वर्तमान...

होली का त्यौहार सभी को एक दूसरे के साथ प्यार और खुशी की भावना से भर देता है: हर्ष वर्धन अग्रवाल

चित्र
होली उत्सव रंग, मस्ती और एकता का त्यौहार हर्ष और उल्लास के पर्व होली के उपलक्ष्य में सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रामायण पार्क, सेक्टर 25, इंदिरा नगर, लखनऊ में होली-मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान गाकर तथा दीप प्रज्वलन से किया गया। समारोह के अंतर्गत सेक्टर 25 के सभी निवासीगणों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली की बधाई दी एवं सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के 11 पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की।  कार्यक्रम में सेक्टर 25 के वरिष्ठ निवासी डा. कमला सिंह ने पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवायी, जिसमे डा. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अध्यक्ष, डा. अशोक कुमार सिंह, श्रीमती सुनीता जिंदल तथा श्रीमती सरिता शर्मा ने उपाध्यक्ष, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सचिव, श्रीमती स्मिता सिंह, ए.के. त्रिपाठी, श्याम बिहारी तथा नटवर लाल खरे ने सदस्य की शपथ ली। कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता तथा महेश जायसवाल भी सदस्य चुने गए है।  एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा, आज आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन...

स्वतंत्रता सेनानी उमराई यादव स्मृति द्वार बनाने पर आभार

चित्र
रायबरेली-प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राज्यमार्ग से उड़वा जाने वाली सड़क पर उड़वा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती उमराई यादव के सम्मान में जिला पंचायत रायबरेली द्वारा भव्य स्मृति द्वार बनाये जाने पर ओ.पी. यादव एडवोकेट ने उ.प्र. सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजना चैधरी का आभार व्यक्त किया है।   श्रीमती उमराई यादव ने 12 वर्ष की आयु में तिरंगा थामा था।  ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बगावत कर वान सेनान में जेल गयी थी।  उमराई यादव के पिता महाबीर यादव 7 जनवरी, 1921 को किसान आन्दोलन में मुंशीगंज गोली कांड में घायल हुए थे। 6 जनवरी, 1921 को उमराई यादव के ससुर सद्धू प्रसाद यादव, सास श्रीमती इन्दिरा यादव, नौ वर्षीय पति बद्री प्रसाद यादव सहित 123 लोग गिरफ्तार किए गए थे, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। इन सबके खिलाफ अंग्रेजों के चाटुकार सरदार निहाल सिंह ने जिल्ला फूंकने व फसल नष्ट करने का झूठा मुकदमा लिखाया, जिससे कि वे लोग किसान आंदोलन में शामिल नहीं हो सके। उमराई यादव के एक पुत्री श्रीमती राज कुमारी यादव तीन पुत्र राम नरेश यादव, स्व. राम बहादु...