थाना एवं तहसील स्तर पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों को उपलब्ध कराए जाने की मांग

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों की कटाई के समय विभिन्न कारणों से लगने वाली आग पर तत्काल काबू पाने के लिए बबीना, जनपद झांसी के विधायक ने थाना एवं तहसील स्तर पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों को उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। बबीना विधायक ने बताया कि वर्तमान समय में किसानों की गेंहू व अन्य फसलों की कटाई प्रारम्भ होने वाली है चूंकि गत वर्षों में जनपद में इस समय खेतों में खड़ी फसल भीषण गर्मी व अन्य कारणों से आग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हुई है। जिसमें किसानों की फसल के साथ-साथ पशुओं की भी हानि हुई है चूंकि फायर स्टेशन का मुख्यालय ग्रामीण क्षेत्र से काफी दूर झा।सी नगर में स्थित होने कारण खेतों में आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल तक पहुंचने में काफी समय लेती है जिस कारण किसानों का नुकसान बड़े पैमाने पर हो जाता है। इस समस्या के उचित समाधान हेतु मेरा आपसे आग्रह है कि फायर स्टेशन की गाड़ियां थाना बबीना व थाना रक्सा के मध्य एक गाड़ी, थाना बरूआसागर व थाना टहरौली के मध्य एक गाड़ी एवं थाना बडागांव व थाना चिरगांव के मध्य एक गाड़ी अभी से उपलब्ध करवा दी जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आग लगने पर तत्काल घटना स्थल पर जा सके। साथ ही जनपद झांसी की प्रत्येक तहसील व थाना क्षेत्र में भी यही व्यवस्था लागू को जाये।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार