होली का त्यौहार सभी को एक दूसरे के साथ प्यार और खुशी की भावना से भर देता है: हर्ष वर्धन अग्रवाल

होली उत्सव रंग, मस्ती और एकता का त्यौहार

हर्ष और उल्लास के पर्व होली के उपलक्ष्य में सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रामायण पार्क, सेक्टर 25, इंदिरा नगर, लखनऊ में होली-मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान गाकर तथा दीप प्रज्वलन से किया गया। समारोह के अंतर्गत सेक्टर 25 के सभी निवासीगणों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली की बधाई दी एवं सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के 11 पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। 

कार्यक्रम में सेक्टर 25 के वरिष्ठ निवासी डा. कमला सिंह ने पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवायी, जिसमे डा. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अध्यक्ष, डा. अशोक कुमार सिंह, श्रीमती सुनीता जिंदल तथा श्रीमती सरिता शर्मा ने उपाध्यक्ष, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सचिव, श्रीमती स्मिता सिंह, ए.के. त्रिपाठी, श्याम बिहारी तथा नटवर लाल खरे ने सदस्य की शपथ ली। कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता तथा महेश जायसवाल भी सदस्य चुने गए है। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा, आज आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हो सका है। सेक्टर 25 के विकास हेतु हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा तभी हम इस सेक्टर को प्रदेश का नंबर 1 सेक्टर बना सकेंगे।

होली-मिलन समारोह मे आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, होली हमारे देश का एक ऐसा त्यौहार है जो रंगों और खुशियों का उत्सव मनाता है। होली का त्यौहार सभी को एक-दूसरे के साथ प्यार और खुशी की भावना से भर देता है। यह त्यौहार न केवल हमारे दिलों को जोड़ता है बल्कि हमें अपने परिवार और मित्रों के साथ समय बिताने का अवसर भी देता है। हम सभी को एक-दूसरे के साथ खुशियों का आनंद लेने का मौका मिलता रहे ऐसी प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है। 

जय श्री राम

सभी ने होली के लजीज व्यंजनों का आनंद लिया तथा होली के उमंग और उत्साह को दुगना करने के लिए निवासीगणों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें उन्होंने होली के गीत गाए तथा नृत्य किया।

इस अवसर पर सेक्टर 25 इंदिरा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, सेक्टर 25 के समस्त निवासीगणों तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार