संदेश

अपराधियों के विरूद्ध चलाया जा रहा है ‘आपरेशन प्रहार’ अभियान

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ‘आपरेशन प्रहार‘ की श्रृंखला के क्रम में रेंज पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंटियों विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही। पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी  द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में झांसी परिक्षेत्र के जनपदों झांसी जालौन व ललितपुर में पिछले 24 घंटे में कुल 43 वारटिंयों की गिरफ्तारी की गयी है।  गिरफ्तारी का विवरण:- जनपद झांसी पुलिस द्वारा कुल 16 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद जालौन पुलिस द्वारा कुल 14 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद-ललितपुर पुलिस द्वारा कुल 13 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी द्वारा रेंज पुलिस को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के क्रम में गैर जमानती वारटियों के विरूद्ध लगातार गिरफ्तारी-प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश

मतदाता जागरूकता के लिए खंडवा में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
खंडवा जिला अस्पताल में लोकसभा चुनाव-2024 में होने वाले मतदान को ध्यान में रखते हुए खंडवा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के साथ-साथ जिला अस्पताल में प्रशिक्षण लेने वाले साईं नर्सिंग कालेज के तमाम छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजन में सभी ने एक से बढ़कर एक मतदाता जागरूकता के स्लोगन अपने-अपने हाथों में मेहंदी से लिखे। छात्राओं ने कई स्लोगन और कई नारे लिखे। खंडवा जिला अस्पताल द्वारा इस तरह के प्रयासों से लोगों से मतदान करने की अपील की जा रही है।

गठबंधन सरकार में मिलेगा लोगों को रोजगार: प्रदीप जैन

चित्र
आप लोगों ने पांच साल हमारा कार्यकाल देखा और भाजपा सांसद का भी कार्यकाल देखा। भाजपा द्वेष पूर्ण कार्य कर रही है। फर्जी मुकदमे, छापे डलवा रही है: प्रदीप जैन - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति जनपद झांसी के बरूआसागर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर कई कटाक्ष किए। झांसी-ललितपुर लोकसभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, आप लोगों ने पांच साल हमारा कार्यकाल देखा और भाजपा सांसद का भी कार्यकाल देखा। भाजपा द्वेष पूर्ण कार्य कर रही है। फर्जी मुकदमे, छापे डलवा रही है। बआसागर में हमने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस एवं चम्बल एक्सप्रेस का स्टापेज कराया था। लेकिन आज बरूआसागर में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का ठहराव नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, कोई भाजपा सांसद से पूछे कि उन्होंने दस युवाओं को रोजगार दिया एवं पांच साल में उन्होंने युवाओं के साथ क्या न्याय किया? उन्होंने कहा, सांसद तो अपने बंगले से पांच साल निकलते ही नहीं है। उन्हें न तो अपने क्षेत्र का जन

छेड़खानी करते बारात में आए युवक की मौत, लाठी-डण्डे से पिटा था

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के स्थानीय कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पड़रछ के टोला साधु बथान से बारात ग्राम पड़रछ टोला सरइया में  आई थी। जिसमें सोनू पुत्र स्वर्गीय भगवान दास कुंवर लाल पुत्र नरेश राम मोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय भगवान दास समस्त निवासीगण पड़रछ टोला सतदुआरी बारात को देखने टोला सरईया में गए थे। जबर सिंह पुत्र राम जियावन निवासी पड़रछ टोला सरईया की पुत्री अमरावती के साथ सोनू कुमार उपरोक्त को गलत हरकत देख लिया जिस पर लड़की अमरावती के परिवार वाले अमेरिका पुत्र लाल बहादुर उम्र 19 वर्ष कुबेर पुत्र राम जियावन उम्र 19 वर्ष जबर सिंह पुत्र राम जियावन उम्र 35 वर्ष लाल बहादुर पुत्र राम जियावन ने मिलकर बारात देखने आए युवक सोनू, कुंवरलाल व मोनू को मारपीट दिए घटना के सूचना पर तत्काल मौके पर आई पीआरबी पहुंचकर गंभीर रूप से चोटिल तीनों युवक को इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल कोन में उपचार कराया गया। वहां पर सोनू कुमार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी राबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया। वहां पर डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल लोढ़ी से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इ

सम्मेलन भावी पीढ़ी को संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों से सहयोग हेतु प्रेरित करने में बहुत महत्वपूर्ण है : गीता गाँधी

चित्र
दो-दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स सी.एम.एस. में प्रारम्भ वैश्विक समस्याओं पर सार्थक चर्चा-परिचर्चा की छात्रों ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में दो दिवसीय मॉडल युनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स (एम.यू.एन.) का शुभारम्भ आज आज विद्यालय प्रांगण में हुआ। समारोह का उद्घाटन देश के प्रथम मिस्रविज्ञानी एवं सबसे कम उम्र के पुरातत्वविद् श्री अर्श अली ने किया जो सी.एम.एस. के पूर्व छात्र भी रहे हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अर्श अली ने कहा कि यह अत्यन्त ही अभिनव कार्यक्रम है, जो बच्चों के विश्वव्यापी दृष्टिकोण के विकास में बहुत मददगार है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मेलन भावी पीढ़ी को संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों से सहयोग हेतु प्रेरित करने में बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पहले, एम.यू.एन. की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने सभी प्रतिभागी छात्रों व गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स (एम.यू.एन.) वास्तव में संयुक्त राष्ट्र

दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के परिसर में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप आज सम्पन्न हो गई। इस चैम्पियनशिप में लखनऊ  के 69 स्कूलों के 800 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं रोलर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा, तकनीकी कौशल, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। यह चैम्पियनशिप डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की गई रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन आज बालक व बालिका दोनों वर्गों में कक्षा-5 से 8 के छात्रों ने  रोलर स्केटिंग की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया। प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत आज रिंक-2 की प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई, जिनमें बाल खिलाड़ियों ने रोलर पर 500 मीटर से लेकर 2000 मीटर की रेस की। एजडस्टेबल रेस, क्वार्डस रेस एवं इनलाइन रेस में छात्रों की प्रतिभा देखने लायक थी। खेल स्पर्धाओं के उपरान्त विजयी बाल खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।चैम्पियनशि

उत्तराखंड में राजकीय विद्यालयों में बस्ता मुक्त दिवस के रूप में मनाया गया

चित्र
प्रदेश भर में कक्षा 1 से 12 तक के राजकीय विद्यालयों में आज का दिन बस्ता मुक्त दिवस के रूप में मनाया गया। छात्र-छात्रा बैग के बिना स्कूल पहुंचे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हर महीने के अंतिम शनिवार को बस्ता मुक्त दिवस मनाए जाने का सुझाव दिया गया था। चंपावत के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रकाश सिंह मर्तोलिया ने बताया कि जिले के विद्यालयों में आज स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम, बागवानी, कला प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता जैसे रचनात्मक कार्य किए गए। लोहाघाट के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि विद्यार्थियों ने बैगलेस डे पर कई सांस्कृतिक गतिविधियां की। वहीं, विद्यालयों में बस्ते के बिना आए छात्रों ने भी बस्ता मुक्त दिवस का आनंद लिया। लोहाघाट के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने कहा कि आज का दिन आम स्कूली दिनों से हटकर था।