छेड़खानी करते बारात में आए युवक की मौत, लाठी-डण्डे से पिटा था
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
जनपद सोनभद्र के स्थानीय कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पड़रछ के टोला साधु बथान से बारात ग्राम पड़रछ टोला सरइया में आई थी। जिसमें सोनू पुत्र स्वर्गीय भगवान दास कुंवर लाल पुत्र नरेश राम मोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय भगवान दास समस्त निवासीगण पड़रछ टोला सतदुआरी बारात को देखने टोला सरईया में गए थे। जबर सिंह पुत्र राम जियावन निवासी पड़रछ टोला सरईया की पुत्री अमरावती के साथ सोनू कुमार उपरोक्त को गलत हरकत देख लिया जिस पर लड़की अमरावती के परिवार वाले अमेरिका पुत्र लाल बहादुर उम्र 19 वर्ष कुबेर पुत्र राम जियावन उम्र 19 वर्ष जबर सिंह पुत्र राम जियावन उम्र 35 वर्ष लाल बहादुर पुत्र राम जियावन ने मिलकर बारात देखने आए युवक सोनू, कुंवरलाल व मोनू को मारपीट दिए घटना के सूचना पर तत्काल मौके पर आई पीआरबी पहुंचकर गंभीर रूप से चोटिल तीनों युवक को इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल कोन में उपचार कराया गया। वहां पर सोनू कुमार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी राबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया। वहां पर डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल लोढ़ी से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान सोनू कुमार की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने शीघ्र ही तहरीर प्राप्त कर विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। घटना के संबंध में समलित व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।