गठबंधन सरकार में मिलेगा लोगों को रोजगार: प्रदीप जैन
आप लोगों ने पांच साल हमारा कार्यकाल देखा और भाजपा सांसद का भी कार्यकाल देखा। भाजपा द्वेष पूर्ण कार्य कर रही है। फर्जी मुकदमे, छापे डलवा रही है: प्रदीप जैन
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापतिजनपद झांसी के बरूआसागर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर कई कटाक्ष किए। झांसी-ललितपुर लोकसभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, आप लोगों ने पांच साल हमारा कार्यकाल देखा और भाजपा सांसद का भी कार्यकाल देखा। भाजपा द्वेष पूर्ण कार्य कर रही है। फर्जी मुकदमे, छापे डलवा रही है।
बआसागर में हमने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस एवं चम्बल एक्सप्रेस का स्टापेज कराया था। लेकिन आज बरूआसागर में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का ठहराव नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, कोई भाजपा सांसद से पूछे कि उन्होंने दस युवाओं को रोजगार दिया एवं पांच साल में उन्होंने युवाओं के साथ क्या न्याय किया? उन्होंने कहा, सांसद तो अपने बंगले से पांच साल निकलते ही नहीं है। उन्हें न तो अपने क्षेत्र का जनता से मतलब है न किसी से लेकिन मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मेरे दरवाजे चैबीस घंटे खुले है।
श्री जैन ने कहा, सरकार पेपर लीक जानबूझकर करवाती है। ताकि युवाओं को रोजगार न देना पड़े। इस सरकार में सभी के साथ अन्याय हो रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा अन्याय युवाओं के साथ हो रहा है। गठबंधन सरकार ने पेपर लीक न होने के लिए नया कानून बनाने का वादा किया है। इसके अलावा उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, बरूआसागर में फ्रूट प्रोसैसिंग प्लांट लगाया जाएगा। जिससे गरीब, युवाओं, क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। और जिसके चलते लोगों को उनकी फसल के बेहतर दाम मिलेंगे साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। श्री जैन ने कहा, उनकी प्राथमिकता है कि बुंदेलखंड से युवाओं का पलायन रोका जाए। क्योंकि आज रोजगार के अभाव में युवा अपना गांव छोड़कर शहरों की धूल छान रहे है। इसलिए उनके लिए रोजगार के अवसर क्षेत्र में ही पैदा किये जायेंगे। वक्ताओं में सपा रघुवीर चैधरी, सतेन्द्र पाल सिंह, बुन्देलखण्ड कान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आशीष तिवारी आम आदमी पार्टी, सपा विजय कुशवाहा, अरशद खान आम आदमी जिलाध्यक्ष, रविन्द्र सिंह तोमर पूर्व विधायक सिवनी, राजपाल बुन्देला कांग्रेस, गौरव जैन प्रवक्ता युवा कांग्रेस, योगेन्द्र सिंह पारीछा जिलाध्यक्ष कांग्रेस, सपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र कुशवाहा, सपा लखन यादव बारई, मनोज शर्मा शिवसेना, जाहिद अली जन अधिकार पार्टी, डा. महादेव वाजपेई, नितिन यादव सपा, धर्मेन्द्र वंशल, सहित सुजान सिंह बुंदेला, प्रमोद राय, डा नरेन्द्र जैन, एडवोकेट विनोद जैन, संजय अलया, सतीश जैन, अखिलेश जैन, आनन्द विरथरे, भोले चतुर्वेदी, इलू कुशवाहा विमलेश सोनी डोली, वशीर खान, श्रीपत साहू सपा, डा अशोक यादव, दौलत यादव, प्रमोद यादव, विशाल जैन, मनोज माते, बंटी यादव, रशीद खान, विवेक जैन, कंचन बरार, शाहरूख खान, बासू अग्रवाल, राजू यादव कोलवा, रामहेत पाल सारौल, दीनदयाल अहिरवार, दशरथ रजक, बृजकिशोर यादव, अजय जैन, विनय उपाध्याय, अन्तू यादव, अवनीश यादव आदि तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन जयप्रकाश विरथरे कक्का ने किया।