पैदल ही चले जायेंगे



लॉक डाउन की घोषणा होते ही लोग जो अपने घर से दूर नौकरी या मजदूरी कर रहे थे वो अपने घरों को पहुचने के लिए पैदल ही निकल पड़े। ये लोग जिनको आप सर पर बोझ लेकर चलते देख रहे है ये पैदल ही सतना मध्य प्रदेश के लिए निकले है और ये कितनी यात्रा कर चुके है और कितना चलना है इनको पता नहीं है बस गंतव्य तक इन्हें पहुँचना है यहीं इनको पता है या यों कहिये की इनको केवल मंजिल ही दिखाई दे रही है। इनके हिम्मत और जज्बे के आगे सब दूरी नगण्य है। ये जो नौजवानों की भीड़ चली आ रही है इनकी चाल देखकर ये नहीं लगता कि ये 2 दिन पहले नोएडा से चलकर कुछ यात्रा पैदल कुछ यात्रा सवारी से करके पहुंचे है जो कि लगभग 750 किलोमीटर है आजमगढ़ से और आगे इनको अभी गाजीपुर जाना है और इनका कहना है कि गाड़ी मिली तो ठीक वर्ना पैदल ही चले जायेंगे। 
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी