प्रेमी की पेंड़ से लटकती लाश मिली
गोंडा, कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के कौड़िया बाजार में को प्रेमिका की निर्मम हत्या के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी का पेंड़ से शव लटकता मिला है। जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमिका की हत्या के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी नसीब अली नाम के युवक के गुरुवार को फांसी लगाकर जान देने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है युवक के फांसी पर लटकी मिली लाश का मामला प्रेमिका की हत्या से जुड़ा हैं। ंमृतका सोनिया खातून का प्रेमी था नसीब अली.युवक नसीब अली का थाना कटरा बाजार के कटहवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड़ से शव लटकता मिला है। उक्त मृतक युवक नसीब अली पुत्र मानू सिसैया गांव थाना कौड़िया का निवासी बताया जाता है।
मालूम हो कि विगत मंगलवार 9 फरवरी 2021 को कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत कौड़िया बाजार क्षेत्र में विवाहिता की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्यारे ने घटना को घर के बाहर ही अंजाम दिया था। घटना के बाद मायके वाले फरार हो गए थे। वहीं विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या मामले में आरोपी मामा छांगुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने पत्रकार वार्ता कर सम्पूर्ण मामले का खुलासा किया। जिसके अनुसार आशनाई को लेकर सगे मामा ने ही की थी महिला भांजी की हत्या।
बताते चलें कि कौड़िया थाना क्षेत्र में सिसैया दलेल गांव के आरिफ की पुत्री सोनिया खातून उम्र करीब 22 वर्ष का विवाह गांव के ही दूसरे युवक के साथ छह महीने पहले हुआ था। सोमवार को वह अपने मायके आई हुई थी। मंगलवार वह प्रेम प्रसंग के चलते गांव में ही अपने प्रेमी नसीब अली से मिलने उसके घर चली गई, जिसकी भनक लगते ही मामा छांगुर ने वहां पहुंचकर उसे धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
सिसैया दलेल गांव निवासी सोनिया खातून का गांव के एक युवक के साथ काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। करीब एक वर्ष पूर्व वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसे बरामद किया था। वापस घर आने के बाद परिवार के लोगों ने उसकी गांव के ही एक युवक से शादी कर दी थी। तभी से वह ससुराल में रह रही थी। मंगलवार को वह अपने ससुराल से ही भागकर अपने प्रेमी के घर चली गई थी। इसकी जानकारी परिवार के लोगों समेत पास के बखरिया गांव के रहने वाले उसके मामा को हुई। मामा अपने भाई के साथ सीधे प्रेमी नसीब अली के घर पहुंचकर अपनी भांजी सोनिया खातून की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी।