नर कंकाल मिलने से सनसनी फैली सनसनी
गोण्डा । जनपद के लखनऊ मार्ग पर एसपीपीएम मेडिकल कालेज के पास एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी है। कंकाल के पास कपड़े व चप्पल भी पाए गए है। कपड़े व चप्पल मिलने से परिजनों ने गुमशुदा प्रदीप कुमार से कंकाल की पहचान की है जो कि कटरा बाजार के मौजा नकही का निवासी बताया जा रहा है। मिले कंकाल को पुलिस कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
शहर से लखनऊ मार्ग पर स्थित एससीपीएम कालेज के पास एक गड्ढे में ये नर कंकाल पाया गया है। राम निवास पुत्र राम भजन निवासी नकही कटरा बाजार ने बताया कि पाया गया कंकाल मेरे भाई प्रदीप कुमार का है। इसके कपड़े व चप्पल से पहचान की गई है। राम निवास ने बताया कि 19 दिसम्बर को शहर में काम पर जाने के बाद मेरा भाई जिसकी उम्र 28 वर्ष थी वो घर वापस नही आया, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कटरा बाजार व पुलिस अधीक्षक को दी गयी थी। मृतक युवक के भाई ने बताया कि उसका भाई नशा भी करता था। उसकी शादी भी हो चुकी थी व पत्नी घर पर है।