वैज्ञानिक प्रतिभा, कम्प्यूटर ज्ञान व कलात्मक क्षमता का अद्भुद नजारा दिखा कोफास-2022 में


सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाडकोफास-2022’ का तीसरा दिन प्रतियोगिताओं की सुन्दर लड़ी में पिरोया गया। जहाँ एक ओर नेपाल, थाईलैण्ड देश के कोने-कोने से पधारे छात्रों ने कॉन्फैबुलर (डिबेट), कोफास डूडल, मोन्टेज (कोलाज), टीनोवेशन्स (साइंस माडल), जिव कान्कर्स (कम्प्यूटर क्विज) एवं कॉस्टेक (कोरियोग्राफी) आदि प्रतियोगिताओं में अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराया, साथ ही कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन भी किया।कोफास-2022’ के तीसरे दिन प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज जूनियर वर्ग की कॉन्फैबुलर (वाद-विवाद) प्रतियोगिता से प्रारम्भ हुआ, जिसका विषय थाटेक्नोलॉजी हैज इन्टेन्सीफाइड ह्यूमन कम्युनिकेशन प्रतियोगिता में देश-विदेश की छात्र टीमों ने अपने ज्ञान रचनात्मक सोच का आलोक बिखेरा और अपने सारगर्भित विचारों से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रत्येक टीम से एक छात्र को 3 मिनट के समय में विषय के पक्ष अथवा विपक्ष में अपने विचार रखने थे। मोन्टेज प्रतियोगिता में छात्रों ने डे आफ्टर विषय पर तरह-तरह के कोलाज बनाकर उन्हें बहुत ही प्रभावी टाइटल एवं कैम्शन से सजाया। इस प्रतियोगिता में छात्रों का कम्प्यूटर ज्ञान, रचनात्मकता कलात्मक प्रतिभा देखते ही बनती थी। टीनोवेशन्स (साइंस माडल) प्रतियोगिता भी सभी के आकर्षण का केन्द्र रही, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने बेकार पड़े कम्प्यूटर के अनुपयोगी सामानों से बेहद शानदार उपयोगी माडल्स बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिताट्रान्सफार्मिंग कम्प्यूटर जंक इनटू गुड यूज विषय पर आयोजित हुई। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के लिए आयोजितकोफास डूडल प्रतियोगिता में भी प्रतिभागी छात्रों ने कोफास लोगो पर आधारित सुन्दर-सुन्दर डूडल बनाये जबकि कॉस्टेक प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी अभिनय क्षमता कलात्मक प्रतिभा का नजारा प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का विषय था वर्ल्ड ऑफ इमोजीज - कोरियोग्राफी आन स्टेज इसके अलावा सीनियर वर्ग के लिए जिव-कान्कर्स (कम्प्यूटर क्विज) प्रतियोगिता का लिखित राउण्ड सम्पन्न हुआ। लिखित राउण्ड में चयनित होने वाली टीमें फाइनल राउण्ड में प्रतिभाग करेंगी।





 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार