अघोरेश्वर भगवान राम का निर्वाण दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

श्री सर्वेश्वरी समूह अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के प्रांगण रायबरेली में महान औघड़ सन्त अवधूत भगवान राम जी का निर्वाण दिवस बड़े ही श्रद्धापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम भक्तों द्वारा आरती पूजन एवं पवित्र अघोर मन्त्र का कीर्तन किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित भक्तों के मध्य प्रसाद वितरण हुआ। उल्लेखनीय है आज ही के दिन पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभू का महानिर्वाण अमेरिका में हुआ था।  आपने श्री सर्वेश्वरी समूह नाम की एक अध्यात्मिक संस्था की स्थापना की थी, जिसे मानव सेवा के लिए गिनीज बुक आफ दी वर्ल्ड रिकार्ड एवं लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड सहित सैकड़ों सम्मानों से नवाजा जा चुका है। श्री सर्वेश्वरी समूह के वर्तमान अध्यक्ष महान औघड़ सन्त पूज्य गुरूपद सम्भव राम जी हैं, जिनके निर्देशन में अनेक सेवा कार्य सम्पादित किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ठाकुर दल बहादुर सिंह, प्रख्यात चिकित्सक डा0 शशांक द्विवेदी, व्यवस्थापक बृजेश सिंह, आर.के. चतुर्वेदी, चन्द्रकान्त द्विवेदी, रमेश सिंह, विनोद जायसवाल, राजेश सिंह, मनीष सिंह, सूरज सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। जानकारी प्रबन्ध समिति के सदस्य राजन रस्तोगी ने दी।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार