पेंन्टिग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार
सिटी मोन्टेसरी स्कूल,
स्टेशन रोड
कैम्पस
लखनऊ की कक्षा-9
की प्रतिभाशाली छात्रा इंशा
खान ने
अन्तर-विद्यालयी पेंन्टिग प्रतियोगिता का प्रथम
पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का गौरव
बढ़ाया है।
‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ थीम पर
आधारित यह
प्रतियोगिता ट्रू
आब्जर्विंग इण्डिया के तत्वावधान में ‘लिल चित्रकार पेन्टिंग प्रतियोगिता’ के अन्तर्गत सम्पन्न हुई, जिसमें सी.एम.एस. छात्रा ने प्रकृति प्रदत्त पृथ्वी को सजाने-संवारने व हरा-भरा
रखने की
अपनी कल्पना को रंगों
तथा ब्रुश
के संयोजन से व्यक्त कर निर्णायक मण्डल अत्यधिक प्रभावित किया
एवं प्रथम
पुरस्कार अर्जित किया। इस
प्रतियोगिता में
अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के
छात्रों ने
प्रतिभाग किया।
सी.एम.एस. छात्रा ने अपनी
सन्देशपरक कलाकृति के माध्यम से प्रकृति के सौन्दर्य से परिचित कराने के
साथ ही
विश्व में
बढ़ रही
हथियारों की
घातक दौड़
पर चिंता
व्यक्त करते
हुए एकता
व शान्ति का संदेश
दिया। आयोजकों ने इंशा
को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र
व आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने
विद्यालय की
इस प्रतिभाशाली छात्रा को
उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।इस
प्रकार की
रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सी.एम.एस.
अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को
निखारने एवं
उन्हें जीवन
में आगे
ही आगे
बढ़ने हेतु
सदैव प्रोत्साहित करता रहता
है। सी.एम.एस.
की इसी
अनूठी शिक्षा पद्धति के
फलस्वरूप विद्यालय के छात्र
राष्ट्रीय तथा
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर
की प्रतियोगिताओं में भी
पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम
रोशन कर
रहे हैं।