संदेश

भज लो सीताराम, तंबूरा ले लो हाथ में, घर का संगीत सुन भर आईं लोगों की आंखे

चित्र
- संदीप रिछारिया, सहायक संपादक एक बार फिर भारत जननी परिसर में रमतूला व नगड़ियों की आवाजों पर लोग थिरकते दिखाई दिए। लोगों ने जैसे ही अपनेपन से भरा अपना संगीत सुना उनके पैर व हाथ अपने आप हिलते दिखाई देने लगे। दोपहर से शाम तक चली स्वरलहरियों को सुन लोगों को अपने घर का आँगन, दहलान, ओसारा व गलिया याद आई। राई की प्रस्तुतियां देखकर लोग खुद भी आनंद-विभोर होकर थिरकने पर मजबूर हो गए। मौका था धर्मनगरी के रानीपुर भट्ट स्थित अखिल भारतीय समाज सेवा सस्थान के भारत जननी परिसर में लोकलय के नवमें चैप्टर का। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कामदगिरि पीठम के अधिकारी महंत मदन गोपाल दास जी महराज ने किया। इस दौरान उन्होंने मां भारती की पूजा करने के साथ ही घर में दैनिक उपयोग में आने वाले चुल्हा-चक्की, होरसा-बेलना की भी पूजा की। इसके बाद श्रीगणेश व अचरी गायन पाठा के सिद्वहस्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि महंत मदन गोपाल दास जी महराज ने कहा, अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान का परिसर वास्तव में आश्रम है। यहां पर किसी एनजीओ का अहसास नही होता है। इन्होंने पिछले 80 साल से जो अलख पाठा के साथ बुंदेलखंड

छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , आनन्द नगर कैम्पस लखनऊ द्वारा विद्यालय के प्रांगण में आज प्री - प्राइमरी सेक्शन का ‘ ओपेन डे समारोह ’ का भव्य आयोजन किया गया। सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस भव्य समारोह में छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया , जिन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट , गीत - संगीत , इंग्लिश स्पीकिंग , खेलकूद , कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया। नन्हें - मुन्हें छात्रों की सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभा को देख अभिभावक गद्गद हो गये।     सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सी . एम . एस . छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। ‘ ओपेन डे समारोह ’ का शुभारम्भ सर्व - धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। वादन , गायन , नृत्य , कहानी वाच

डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजेन्द्र नगर ( प्रथम कैम्पस ) लखनऊ द्वारा ‘ डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स ’ का भव्य आयोजन आज सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत - संगीत से ऐसा समां बाँधा कि अभिभावक भी अभिभूत हो गये। समारोह में छात्रों के ग्रैण्ड - पैरेन्ट्स भी उपस्थित थे , । समारोह में प्री - प्राइमरी से लेकर कक्षा -2 तक के छात्रों को सम्मानित किया गया। सी . एम . एस . संस्थापिका - निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . भारती गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा . भारती गाँधी ने कहा कि समाज में सार्थक और रचनात्मक विकासोन्मुख परिवर्तन हेतु शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा। विद्यालय के प्री - प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें - मुन्हें ने छात्रों ने स्कूल प्रार्थना , सर्व - धर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना के सुमधुर प्रस्तुतिकरण से आध्यात्म

आज हम जहाँ भी हैं, सी.एम.एस. की बदौलत हैं

चित्र
सी . एम . एस . एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट ( सिंगापुर एवं थाईलैण्ड चैप्टर )’ का ऑनलाइन आयोजन किया गया , जिसमें सिंगापुर एवं थाईलैण्ड में उच्च पदों पर आसीन सी . एम . एस . के पूर्व छात्रों ने अपने स्कूली दिनों के अनुभवों को साझा किया। एल्युमनाई मीट की अध्यक्षता सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने की। एल्युमनाई मीट की अध्यक्षता करते हुए डा . गाँधी ने कहा कि पूर्व छात्रों का यह विचार - विमर्श वर्तमान छात्रों के मार्गदर्शन हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण है , साथ ही सिंगापुर व थाईलैण्ड में रह रहे सी . एम . एस . के पूर्व छात्रों के आपसी सम्पर्क में भी बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सी . एम . एस . संस्थापिका - निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . भारती गाँधी , सी . एम . एस . के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी पूर्व छात्रों की इस मीट में प्रतिभाग किया।             इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सी . एम . एस . के पूर्व छा

जिसकी जितनी संख्या भारी उसको उतनी हिस्सेदारी: डाः राजपाल कश्यप

चित्र
- राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी ब्लाक स्तरीय जातीय जनगणना के दूसरे दिन हरहुआ, पिण्डरा, चोलापुर व चिरईगांव ब्लाक की जातीय जनगणना संगोष्ठी बैठक व्यास बाग, हनुमान मंदिर, भेलखा, तरना वाराणसी में संपन्न हुई। संगोष्ठी बैठक में भारी संख्या में भी महिलाएं उपस्थित थीं। संगोष्ठी बैठक को संबोधित करते हुए जातीय जनगणना संगोष्ठी के प्रभारी डा. राजपाल कश्यप ने कहा, हमारी मांग है जब केंद्र सरकार द्वारा 31 बिंदुओं पर जनगणना का कार्य किया जा रहा है जिसमें मकान, गाड़ी, हैंडपंप, बिजली, पशु, पेड़, सहित 31 बिंदुओं पर जानकारी मांगी जा रही है तो उसी में एक बिंदु और जोड़कर जाति भी पूछ ली जाए। जिससे जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना भी हो जाय, भाजपा सरकार जातीय जनगणना कराने से इसलिए भाग रही है क्योंकि जाति को जाति से लड़ा कर, धर्म को धर्म से लड़ाकर राजनीति करना और वोट लेना इनका पेशा है। जब सपा की सरकार थी तो यह झूठ खूब प्रचारित किया गया कि सभी पिछड़ी जातियों का हक एक जाति के लोग खा जा रहे हैं। इसलिए जातीय जनगणना और भी आवश्यक हो जाता है जिससे यह पता लग सके कि किस जाति की जनसंख्या

जय वर्मा की पुस्तक साहित्यिक दृष्टि एवं सृष्टि का विमोचन

चित्र
- विशेष संवाददाता शतरंग प्रकाशन तथा प्रयागराज से प्रकाशित नूतन कहानियां मासिक पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में दैनिक भास्कर के लखनऊ ब्यूरो प्रमुख रहे वरिष्ठ पत्रकार, संपादक सुरेन्द्र अग्निहोत्री के संपादन में लंदन निवासी प्रवासी भारतीय लेखिका जय वर्मा के साहित्यिक योगदान पर प्रकाशित पुस्तक जय वर्मा की पुस्तक साहित्यिक दृष्टि एवं सृष्टि का विमोचन उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, हजरतगंज, लखनऊ में प्रेमचंद सभागार, किया गया है।   इस अवसर पर साहित्य,कला एवं संस्कृति तथा राजभाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सुश्री मीनू खरे निदेशक आकाशवाणी, अर्चना गुप्ता, कहानीकार, कुमकुम शर्मा, संपादक उत्तर प्रदेश मासिक, डा.सुमन सिंह, कहानीकार, डा. अमिता दुबेकहानीकार को नूतन कहानियाँ साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। विशाखापटनम से प्रकाशित विज स्टील की राजभाषा पत्रिका सुगंध के लिए संपादक गोपाल जी को शतरंग टाइम्स राजभाषा सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर सांसद सत्यदेव पचैरी ने कहा, ब्रिटेन में रहकर हिन्दी के प्रति इनकी साधना हम सबके लिए प्रेरणा की बात है। इस पुस्तक के स

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत

चित्र
समाजवादी महिला सभा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव का रायबरेली जनपद आगमन पर महिला कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुंशीगंज बाईपास पर सपा नेता जूही सिंह, ज्योति यादव, पूनम मौर्या, चन्द्रकली भारती, अनीता यादव जिला पंचायत सदस्य, अलका यादव एडवोकेट, राजकुमारी पासवान की अगुवाई में सैकड़ों महिलाओं ने फूल माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में जिला अध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेष अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि शीघ्र ही विधान सभा स्तर पर समाजवादी महिला सभा अधिक से अधिक सक्रिय होकर समाजवादी नीतियों सिद्धांतो को बढाने का कार्य करेगी।  प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में अधिक से अधिक गोष्ठियाँ, चैपालें लगाकर भाजपा सरकार के झूठ को उजागर किया जायेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी महिला सभा का प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव को बनाकर समाजवादी आन्दोलन को और अध