आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत मिली

संजय सिंह को जमानत सौरभ भारद्वाज बोले, सुप्रीम कोर्ट के सवालों का ईडी के पास नहीं है जवाब

- अनुभव मिश्रा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट की ओर से जमानत दिए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा, आज दो अप्रैल को मंगलवार के दिन आम आदमी पार्टी के ऊपर जो संकट थे, वो संकटमोचक हनुमान जी ने कुछ कम किए।

सुप्रीम कोर्ट में एडिशनल सालिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा, ईडी के डायरेक्टर ने संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई। कोर्ट में हुई सुनवाई के बारे में प्रेस कान्फ्रेंस कर सौरभ भारद्वाज ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार, ईडी से पूछे जिसके जवाब उनके पास नहीं थे। कोर्ट के प्रश्न थे कि दिनेश अरोड़ा ने जेल में बंद होने के बाद, सरकारी गवाह बनने के बाद 10 बयान दिए। इन 10 बयानों में संजय सिंह के बारे में कोई बयान नहीं दिया गया।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली

संजय सिंह दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में गिरफ्तार किए गए थे। संजय सिंह को अक्टूबर 2023 में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस कथित घोटाले के केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से जेल में हैं। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था।

जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा, जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट की ओर से तय की जाएंगी। कोर्ट में एडिशनल सालिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि ईडी के डायरेक्टर ने संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार