आग की लपेट से किसान का फसल खाक हुआ

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

जनपद सोनभद्र के ग्राम जमगांई में दशमी यादव पुत्र तिलक का लगभग दो से ढाई बिघा गेंहू जलकर खाक हो गया बताया गया कि दोपहर 12 बजे आग एका-एक लग गयी। गांव के ग्रामीण इकट्ठा होते-होते बाल्टी लेकर आग बुझाते तब तक पता चला कि आग गाँव में पहुचने लगी। 


प्रभु की महिमा रहेगी ग्रामीण किसान इकट्ठा होकर आग बुझाने पर कामयाबी पये, लेकिन गेहूं जल के खाक हो गया और गांव में आग नहीं पहुंच पाई जिसमें कुछ गायें भी झुलस गई। और उसके बछड़े भाग कर निकल गए। आग बुझाने में कुछ लोगों को चोट भी आई हैे। पीड़ित के पुत्र से बात करने में पता चला कि राजस्व विभाग द्वारा कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहा लेखपाल को फोन किया गया तो लेखपाल ने कहा कि आप वीडियो बनाकर भेज दीजिए आज छुट्टी पर है रामनवमी की छुट्टी है कार्यवाई कल से शुरू करेंगे। 

किसान द्वारा एसडीएम और 112 नम्बर को फोन किया गया और 112 नम्बर मौके पर सूचना मिलते ही पहुची और राजस्व विभाग के कोई भी आला अधिकारी नहीं आए।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार