खुले स्थान पर कुर्बानी नही होगी



- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी 

जनपद झांसी के बरूआसागर खुले स्थान पर कुर्बानी नही होगी, कुर्बानी के वीडियो सोशल मीडिया पर जारी न हो, सफाई व्यवस्था दुरूस्त होगी, सुपर मार्केट में मीट मछली की बिक्री खुले में सड़क पर रोके जाने की मांग की गई। बकरीद त्योहार के मद्देनजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर परमानंद ने शासन के निर्देशों को बतलाते हुए कहा कि बकरीद का त्योहार शांति और और सद्भाव से मनाए। ईद के मौके पर कुर्बानी किसी भी हालत में खुले स्थानों पर नहीं की जाएगी तथा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नही दी जाएगी। उन्होंने कहा, इस बात का ध्यान रखा जाए कि कुर्बानी का किसी भी प्रकार का वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर नही डाला जाये उपजिलाधिकारी ने कहा, कुर्बानी में जानवरों के अवशेषों को सड़क पर नही फेका जाएगा उन्हें जमीन के अंदर दफ्न किया जाय। इस मौके पर ईदगाह और नगर की सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात कही गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी टहरोली अनुज कुमार ने कहा, त्योहार पर अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 
इस मौके पर थाना प्रभारी दिनेश कुरील, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, धमना चैकी प्रभारी नितेश कुमार, सब इंस्पेक्टर भगत सिंह, बाल मुकुंद बल्ली कुशवाहा, श्यामा चरण बिरथरे, मनोज शर्मा, काशीराम, बसीर मुहम्मद, कमलेश साहू, प्रदीप दुबे मूटा, अभिषेक कुशवाहा, प्रकाश अहिरवार, मलखान सिंह, शेष अहिरवार, धर्मेंद्र तिवारी, जाहिद अली, राजकुमार यादव, इकबाल अली, संदीप बिरथरे, संतोष कुमार, वाहिद अली, अतर सिंह, विजय दुबे सनोरा, पवन जैन सहित अन्य मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार