संदेश

मंगली दोष कितना सत्य या निराधार

किसी वर या कन्या के माता-पिता को बहू या दामाद तलाष करते समय पता चलता है कि उनका लड़का या लड़की मंगली है तो वे हजारों परेषानियों व आषंकाओं से घिर जाते हैं। मानों उन्हें काले नाग ने डस लिया हो, हालंाकि यह आषंका पूरी तरह निराधार नही है। उनके दिमाग में पहली बात यही कौंधती है, कि कहीं उनका लड़का शादी के बाद मर ना जाये या उनकी लड़की विधवा ना हो जाये लेकिन केवल 20 फीसदी मामलों में ही मंगली दोष घातक होता है। जो जंमाक के सही अध्ययन से ही पता चलता है। सामान्यतः मंगली दोष का अध्ययन करने आधार निम्न श्लोक है।                 लग्ने व्यये च पाताले,                 जामित्रे चाष्टमे कुजे।                 कन्या भर्तृविनाषाय,                 भत्र्ता पत्नी विनाषिकृत।।                 अर्थात यदि जमांक मे लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्ठम व द्वादष (1, 4, 7, 8, 12) भाव में मंगल हो तो मंगली दोष होता है। जो कन्या के पति का तथा पुरूष की पत्नी का विनाष करता है। इसे वर व कन्या की लग्न व चन्द्र कुण्डली से अध्ययन करना चाहिये उपरोक्त दोषों के अनेक अपवाद है। यदि वर या कन्या लग्न या चन्द्र से दोनों मंगली हो दोष नष्ट हो जाता है।

साफ-सफाई, स्वच्छता के प्रति अधिक जागरूक होकर ग्राम को रखे स्वच्छ: आलोक सिन्हा

चित्र
अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर तथा आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स आलोक सिन्हा ने अपने दो दिवसीय भ्रमण, विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण आदि कार्यक्रमों के तहत तहसील के विकास खण्ड हरचन्दपुर रायबरेली की ग्राम पंचायत प्यारेपुर का भ्रमण करके क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया तथा कूड़ा का सही से निस्तारण व साफ-सफाई पर विशेष जो दिया। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि स्वच्छ अभियान, वृक्षारोपण आदि के मामले में ग्राम वासियों को जागरूक करे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई मात्र एक सफाई कर्मचारी की ही ड्यूटी नही है बल्कि सभी ग्रामवासी अपने घरों के आस-पास की जगहों को साफ-सुथरा रखें तथा कूड़ा कचरा को कूड़ें के स्थान व डस्टबीन में ही डालें इधर-उधर न फेके। ग्रामीणों के साथ चैपाल करके उनकी समस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को प्रदेश व केन्द्र सरकार की लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया उनसे कहा कि सौभाग्य योजना के तहत जिन्होंने अभी तक बिजली का कनेक्शन नही लिया व लेकर अपने गांव को पूर्ण रूप से जगमग करें।

बाॅलीवुड की जासूसी फिल्में

भारतीय सिनेमा कई मामलों में हाॅलीवुड के नक्शे कदम पर चलता आया है। हाॅलीवुड की जासूसी फिल्मों से प्रभावित होकर भारतीय फिल्मकारों ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। जेम्स बांड की फिल्म डा. नो से प्रेरित होकर रवि नागोइच ने भारत की पहली जासूसी फिल्म 1967 में फर्ज बनाई जितेन्द्र, बबिता अभिनीत यह फिल्म सुपर हिट रही जितेन्द्र इस फिल्म से रातों रात स्टार बन गये। विदेशी जासूसों द्वारा देश में तोड़-फोड़ और जहरीली गैस द्वारा फसल तबाह करने के प्लान और उसकी फैक्ट्री को तबाह करने की कहानी पर बनी यह फास्ट ऐक्शन फिल्म दर्शकों द्वारा खूब सराही गई। जितेन्द्र ने सीक्रेट ऐजंेट 116 के रोल को इतनी सजीवता से निभाया कि उन्हें इण्डियन जेंम्स बांड का खिताब मिला बाद में इसके सीक्वेल बने जिसमें रक्षा 1981 और बांड 303, 1985 में जितेन्द्र ने रोल किया और फिल्म कीमत में धर्मेंन्द्र ने इस रोल को किया लगभग इसी कहानी पर 1970 में जाॅय मुखर्जी की इन्सपेक्टर आई जो अधिक हिट नही रही इससे पूर्व जाॅय मुखजी अपनी होम प्रोडक्षन फिल्म हम साया 1968 और पुरस्कार में जासूस बन चुके थे 1967 में फिरोज खान, मुमताज, राजन हक्सर और बेला बोस की फि

ज्योतिष में सौतन के ग्रह योग

चित्र
- डी.एस. परिहार पाराशर ज्योतिष मे योग में चैथा भाव सौतन का होता है। चैथे भाव पर सूर्य, राहू ,शनि का योग या पाप प्रभाव हो । लग्न या चन्द्र से 7 वे मंगल पर राहू का प्रभाव हो। मंगल या शनि के साथ राहू का गोचर हो। स्त्री के जमांक मे चन्द्र, बुध या शुक्र के साथ सूर्य, राहू शनि की युति हो चैथे भाव में चन्द्र राहू योग हो या लग्न, चन्द्र या मंगल से 7 वें भाव मे राहू हो तो स्त्री जातिका के जीवन मे सौतन आयेगी। सौतन के ग्रह योग- मेजर एस. जी. खोत ने अपनी पुस्तक सेक्स एंड मैरिज इन एस्ट्रोलाॅजी में सौतन के निम्न ज्योतिषीय सूत्र बताये है। स्त्री जातक में चतुर्थ भाव से सौतनों का अध्ययन किया जाता है। चतुर्थ भाव पर यदि सूर्य, शनि व राहू की युति या दृष्टि का पाप प्रभाव हो तो सौतन के कारण तनाव होगा चतुर्थ भाव पारिवारिक सुख का भाव है। पति का विवाहेतर संबध चतुर्थ व द्वादशभाव से देखते हैं 12 वां भाव सप्तम भाव से छठा भाव है। जो वैवाहिक जीवन के शत्रुओं व विरोधियों को बताता है। 12 वें भाव पाप ग्रह युति व दृष्टि सौतन द्वारा वैवाहिक व बिस्तर सुख का नाष करता है। 12 वों भाव जातिका के बिस्तर सुख का है। स्त्री जातक मे

मनुष्य के दैनिक क्रिया पर कुछ ग्रामीण कहावते

चित्र
सौन्दर्यता के लिए महत्वपूर्ण है मनुष्य को स्वस्थ रहना। हमारे देश में अधिकतर गांवों में आज भी अस्पतालों का अभाव होने के साथ ही अच्छे डाक्टरों का भी अभाव रहता है। जहाँ तक बड़े-बड़े जटिल रोगों का सवाल है, विश्व भर अधिकांश रोगों पर नियंत्रण करने के लिए विभिन्न तरह की औषधियों का अविष्कार किया जा रहा है। लेकिन हमारा ग्रामीण क्षेत्र अभी भी इन औषधियों से वंचित रह जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में साधारण सर्दी-बुखार तक की औषधियों का अभाव रहता हैं। परन्तु ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने निजी ज्ञान के आधार पर अपने आस-पास मिलने वाली जड़ी-बूटियों से ही उपचार कर लेते हैं। उदाहरण के तौर पर घर-घर तुलसी का पेड़ लगते देखे जा सकते हैं। इस दौर में भी लोग ग्रामीण चिकित्सा पद्धति अधिक प्रचलित हो रही है। स्वस्थ रहने के संदर्भ में कम खाना स्वास्थ के लिए अधिक लाभदायक होता है। मनुष्य के दैनिक क्रिया पर कुछ ग्रामीण कहावते दिये जो रहे जो स्वस्थ रखने मे सहायक हो सकती है। एक बुन्देली कहावत हैः- सांझा ब्यालु, सवेरे कलेऊ, अर्थात् संध्या के समय भोजन और प्रातःकाल नाश्ता स्वास्थ के लिए अति आवश्यक है। इसी प्रकार किस मास में कितना भ

गुफ़्तगू की ओर से ‘नंदल हितैषी को श्रद्धांजलि’ का आयोजन

चित्र
प्रयागराज। नंदल हितैषी के निधन से इलाहाबाद के साहित्य को बड़ी क्षति हुई है। नगर की कई संस्थाएं उनकी याद में कार्यक्रम करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं, यह अच्छी बात है, लेकिन इससे उनके परिवार को क्या लाभ ? इसलिए हम सभी रचनाकारों को चाहिए कि किसी भी साहित्यकार केे निधन हो जाने पर सभी लोग मिलकर उनके परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाएं तो ज्यादा बेहतर होगा। यह बात गुफ़्तगू संस्था के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने करैली स्थित अदब घर 'नंदल हितैषी को श्रद्धांजलि' कार्यक्रम के अंतर्गत कही। श्री ग़ाज़ी ने कहा हम रचनाकारों को चाहिए कि विकास प्राधिकरण जैसी संस्थाओं से मिलकर 'साहित्यपुरम' या 'कविपुरम' जैसी काॅलोनी बनाने की मांग करें। यह काॅलोनी साहित्यकारों को कम कीमत पर उपलब्ध कराई और रचनाकार के निधन होने पर उनके परिवार इस काॅलोनी में फ्री में आवास प्रदान की जाए नायाब बलियावी ने कहा नंदल जी हर रचनाकार की हौसला अफज़ाई करते थे और सभी लोगों ने मित्रतापूर्वक मिलते थे, उनके लेखनी और काम को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुद्धिसेन शर्मा ने कहा कि नंदल हितैषी एक

अधिकारी संवेदनशीलता व गम्भीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली नेहा शर्मा ने निर्देश दिये है कि आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस को अधिकारी गम्भीरता से लें तथा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से करें ताकि फरियादियों को बार-बार तहसील आदि में न आना पड़े। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। जिसे अधिकारी संवेदनशीलता व गम्भीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। उन्होंने ने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गम्भीरता से लें। समस्याओं का समय से निराकरण न होने के कारण बड़ा विवाद का रूप लेता है। अतः समस्याओं को तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियो एवं फरियादियो से ये भी कहा की 21 जून को आयोजित होने वाले पाॅचवे अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस जो की जनपद के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में प्रातः 06ः00 बजे से आयोजित किया जायेगा जिसमे बढचढ कर भाग ले।