संदेश

गंगा के महत्व को जान रहे है

चित्र
रायबरेली। लालगंज बैसवारा डिग्री कालेज, राबरेली में उत्तर प्रदेश सरकार की सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी नये भारत का नया उत्तर प्रदेश विकास प्रदर्शनी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास प्रारम्भ हो चुकी है। आमजन द्वारा प्रदर्शनी को बढ-चढ़ प्रतिदिन देखा जा रहा है तथा गंगा यात्रा का पम्पलेट आदि सकार की महत्वपूर्ण पुस्तकों व प्रचार-प्रसार सामग्री प्राप्त कर गंगा के महत्व को जान रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कथन है कि गंगा का कायाकल्प वर्षो से एक चुनौती रहा है, हमने इसे एक मिशन के रूप में लिया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि माँ गंगा आस्था का प्रतीक होने के साथ ही देश के विकास और समृद्धि का स्रोत है। गंगा यात्रा का उद्देश्य जल, वायु, मृदा एवं ध्वनि के प्रदूषण हेतु निवारण, मां गंगा के प्रति जन आस्था व सम्मान का अभिवर्धन, अविरलता एवं निर्मलता सुनिश्चित करने के साथ ही प्रदेश के विकास में केन्द्रित रचनात्मक सोच, सतत आर्थिक विकास व मां गंगा संरक्षण हेतु अध्यात्म, संस्कृति एवं जन सहभागिता का संगम स्थापित करना है।  गंगा नदी भारत देश में 2071 कि.मी. व

गंगा आस्था ही नही अर्थव्यवस्था से भी जुड़ी हुई है

चित्र
रायबरेली। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री सुरेश पासी ने पावन गंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत डलमऊ की ग्राम पंचायत संकट मोचन घाट पर गंगा आरती एवं अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। उन्होंने गंगा आस्था ही नही अर्थव्यवस्था से भी जुड़ी हुई है। गंगा के किनारे की जमीन बहुत उबजाऊ होती है जिसे ध्यान देने की जरूरत है। प्रदेश सरकार गंगा यात्रा के माध्यम से गंगा के किनारे खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय को दुगना करने के लिए दृढसंकल्पित है। गंगा की निर्मलता बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार के जिम्मेदार लोग लेग हुए है। गंगा यात्रा व अर्थ गंगा एक नही पहल है जिसका उद्देश्य गंगा के किनारे पड़ने गांवों का विकास करना तथा वहां के लोगों के प्रति आय को भी बढ़ाना है। देश में 2071 कि0मी व यूपी में गंगा 1140 कि0मी0 का प्रवाह होता है। गंगा की आस्था और अध्यात्मक को अर्थ से जोड़ना है। प्रदेश सरकार के मुखियां व युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ जी द्वारा वृहद योजना बनायी है। अर्थ गंगा से जोड़कर बेहतर परिणाम भी आना शुरू हो गये है। राज्यमत्री ने राजा डलदेव पार्क सड़क घाट पर आयोजित चैपाल से सम्बन्धित जानक

देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए

चित्र
रायबरेली। शहर के पुलिस लाइन स्थित प्राइमरी पाठशाला मे 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य शाखा प्रबंधक एस.के. झा ने छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग नोटबुक व स्टेशनरी वितरित कर गणतंत्र दिवस की विस्तार से जानकारी दी प्राइमरी पाठशाला में बैंक आफ बड़ौदा रायबरेली की मुख्य शाखा की ओर से सीएसआर एक्टिविटी के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा, देश की आजादी में जिन महान सपूतों ने बलिदान दिया है उसका कोई मोल नहीं है हमें उन वीर सपूतों को याद कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। अमर शहीद वीर सपूतों को भी याद करना ही हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है इस दौरान श्री झा ने बैंक आफ बड़ौदा की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी श्री झा ने कहा कि बैंक आफ बड़ौदा भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक है और जिले का अग्रणी बैंक है बैंक अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए जिले मैं सर्वोत्तम योगदान दे रहा है श्री झा ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहां की आप देश का भविष्य हैं और उन्हें देश की सेवा में हमेशा

बैठक कर संघ का विस्तार किया

चित्र
उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ शाखा झाँसी’ के नवनिर्वाचित ’अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि द्वारा संघ की प्रथम बैठककर संघ का विस्तार किया। संघ के ’जिला महामंत्री मनोहरलाल ने मनोनीत पदाधिकारीयो की घोषणा कर बधाई दी। मनोनीत पदाधिकारी 1-जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष’ सन्तोष श्रीवास, चिरगाँव, जिला उपाध्यक्ष - सुशील मिश्रा, बामौर, जिला उपाध्यक्ष - कमल कुमार, बबीना, जिला सलाकार’ - रवि भोजला, बड़ागाँव, जिला सचिव -सूरज प्रसाद अहिरवार मोठ, जिला प्रचार प्रसार मंत्री’ - सत्यप्रकाश जी बड़ागाँव, जिला संगठन मंत्री - सतीश प्रसाद जी बबीना संघ ने इन सभी को संघ में नई जुम्मेदारी सौपी जिस पर सभी मनोनीत पदाधिकारीयो ने संघ का आभार व्यक्त करते हुये, संघ को धन्यवाद दिया। इसी मौके पर संघ के ’जिलाध्यक्ष दीपक वाल्मीकि एवं ’जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश टिंकल ने समस्त पदाधिकारीयो को बधाई देते हुये। जनपद के समस्त कर्मचारी भाई-बहनों का निर्वाचित होने पर धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद ब्लाकों के अध्यक्ष जिला के पूर्व अध्यक्ष मण्डल के पूर्व अध्यक्ष एवं समस्त ब्लाको एवं जनपद के पदाधिकारी मौज

राजनीतिक और सेक्स स्कैंडल

वैदिक ज्योतिष एवं प्राच्य विद्या शोध संस्थान अलीगंज, लखनऊ के तत्वाधान मे 133 वीं मासिक सेमिनार का आयोजन वाराह वाणी ज्योतिष पत्रिका कार्यालय मे किया गया। सेमिनार का विषय ज्योतिष में स्कैंडल के योग था, जिसमे डा. डी.एस. परिहार के अलावा जज श्री लाल बहादुर उपाध्याय, प. शिव शंकर त्रिवेदी, प. के.के. तिवारी, इंजीनियर एस.पी. शर्मा, श्री उदयराज कनौजिया, डा. पी.के. निगम. जज श्री लाल बहादुर उपाध्याय, अनिल कुमार बाजपेई एडवोकेट तथा प. आनंद त्रिवेदी आदि ज्योतिषियोें एवं श्रोताओं ने भाग लिया गोष्ठी मे डी.एस. परिहार, प के.के. तिवारी, श्री उदयराज कनौजिया, इंजीनियर एस.पी. शर्मा तथा प. आनंद त्रिवेदी ने अपने अनुभव और व्यक्तव्य प्रस्तुत किये। प. आनंद त्रिवेदी ने बताया कि चन्द्रमा और राहू स्कैंडल के कारक ग्रह है। श्री उदयराज कनौजिया ने बताया कि  स्कैंडल कई प्रकार के होते है। राजनीतिक और सेक्स स्कैंडल। 7 वें भाव मे राहू मंगल की युति जीवन मे स्कैंडल देती हैं स्कैंडल मे बुध चन्द्रमा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। श्री लाल बहादुर उपाध्याय ने बताया कि यदि किसी स्त्री के जंमाक मे सूर्य व गुरू का अशुभ संबध हो तो उसक

अब न होंगे बाल-विवाह कार्यशाला का आयोजन

चित्र
सिटी मान्टेसरी स्कूल, लखनऊ के कम्युनिटी रेडियो द्वारा यूनिसेफ एवं सी.आर.ए. के सहयोग से रेडियो कार्यक्रम सीरीज ‘बचपन एक्सप्रेस’ के अन्तर्गत ग्राम बाजूपुरवा में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिव पार्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों व उनके अविभावकों के अलावा ग्राम प्रधान अम्बर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री नन्द किशोर वर्मा, यूनिसेफ के चाइल्ड राइट प्रोटेक्शन आफीसर श्री दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार ने बाल विवाह जैसी कुरीतियों द्वारा घर-परिवार व समाज पर पड़ने वाले दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने स्वच्छता, पर्यावरण संवर्धन आदि विषयों पर लोगों को जागरूक करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।  सी.एम.एस. रेडियो द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मंे छात्रों के लिए निबन्ध, कला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त बच्चों को सी.एम.एस. रेडियो द्व

वसुधैव कुटुम्बकम का पैगाम

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ की मेजबानी में आयोजित एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में पधारे ब्राजील, कैनडा, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्राँस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, नार्वे, स्वीडन, थाईलैण्ड, अमेरिका एवं भारत के बाल प्रतिनिधि लखनऊ में अपने एक माह के प्रवास के उपरान्त ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का पैगाम लेकर सुखद अनुभूतियों के साथ अपने-अपने देशों को रवाना हो गये। चार सप्ताह के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर ‘पीस हैज ए 100 नेम्स विलेज’ के दौरान इन बाल प्रतिनिधियों ने सहयोग, सहकार, सद्भाव, विश्व बन्धुत्व, आपसी भाईचारा, मैत्री, प्रेम, एकता व शान्ति का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं साथ ही साथ भारत की अनूठी संस्कृति, सभ्यता व वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से भी रूबरू हुए जिनका सुखद अहसास जीवन भर इन बच्चों के साथ रहेगा।   शिविर के समापन के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर (सी.आई.एस.वी.) इण्डिया चैप्टर के प्रेसीडेन्ट एवं सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विभिन्न देशों से पधारे इन नन्हें-मुन्हें बाल प्रतिनिधियों को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि विभिन्न देशों के इन नन