संदेश

लाॅकडाउन का मतलब टोटल लाॅकडाउन

चित्र
कोविड-19 के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में मोहल्ला खालिसाहट को हाॅट-स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। इस क्षेत्र का पूर्णरूप से लाॅकडाउन के अन्तर्गत सील कर दिया गया है। साथ ही पूरा जनपद लाॅकडाउन है। हाॅट-स्पाट क्षेत्र में लाॅकडाउन का प्रभावी अनुपालन व सोशल डिस्टेसंग का अनुपालन करने के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के वाहनों की अतिरिक्त ध्वनि विस्तारक यंत्रो से युक्त अन्य 9 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इन वाहनों से आमजनमानस में कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है तथा आमजनमानस को अपने स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान आमजन मानस को किसी कठनाई का सामना न करना पड़े आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्य वितरण प्रणाली के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्य सामग्री को डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गई है। दुग्ध आपूर्ति हेतु 10 वाहन, राशन हेतु 6 वाहन फल एवं सब्जी हेतु 25 ई-रिक्श/ठेलों की व्यवस्था की गई है तथा आम जनमानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल वैन तथा पोस्ट आफिस (एईपीएस) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था कराई गयी है।   जिलाधिक

बेबाकी से अपनी बात कहती हैं सम्पदा: प्रिया

चित्र
सम्पदा मिश्रा कविताओं के माध्यम से अपनी बात बेबाकी से कहती हैं। इनके काव्य संग्रह ‘बस हमारी जीत हो’ की कविताओं में देश में समभाव और सामंजस्य स्थापित करने की भावना, मानवतावादी विचार, वृक्षारोपण जैसे आवश्यक मुद्दे पर अपनी बात कहना और अपने सपनों के भारत वर्ष में इंसानियत जिंदा रखना आदि तथ्य विद्यमान हैं, जो उनके कवि धर्म को पूर्ण कर रहे हैं। यह बात उरई की वरिष्ठ कवयित्री प्रिया श्रीवास्तव ‘दिव्यम’ ने गुफ्तगू द्वारा आयोजित ऑनलाइन साहित्यिक परिचर्चा में गुरुवार को कहा। मैनपुरी जिले के बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि इस पुस्तक में कविता के माध्यम से राष्ट्र और राष्ट्रीयता जैसे सामान्य विषयों पर सामान्य तरीके से अपनी बात कही गई है। कथ्य और शैली दोनों ही संदर्भों में दृष्टिकोण परंपरागत है। शैलेंद्र जय ने कहा कि संपदा मिश्रा एक भाव- प्रवण कवयित्री हैं, जिनमें मानवता, देश प्रेम की भावना और सामाजिक सरोकारों के प्रति सजगता कूट-कूट कर भरी है। ये कविताएं इन्हीं भावनाओं से ओतप्रोत, सीधे उनके हृदय से निसृत हुई लगती हैं जो न छंद-बद्ध रचनाओं के सोपानों को चढ़ लेने की प्रतीक्षा करती ह

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना ने सभी लोगों का हृदय से किया स्वागत

चित्र
देश में फैली महामारी कोरोना कोविड-19 से जनता को बचाने वाले दिन-रात लड़कर हमारी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे शहर की सफाई कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मी एवं डॉक्टर जो इस समय अपनी जान पर खेलकर हॉस्पिटलों में कार्य कर रहे हैं व अपनी जान पर खेलकर हम तक छोटी बड़ी खबर पहुंचाने का कार्य कर रहे समस्त मीडिया कर्मियों व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारी ,जिला अधिकारी एवं एसएसपी महोदय का अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राजोरिया बुंदेलखंड अध्यक्ष हृदेश खरे जिला प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह परमार के  द्वारा सभी लोगों का हृदय से स्वागत किया।  

किताबों की होम डिलीवरी किए जाने के निर्देश दिए

चित्र
झांसी। पाठक पुस्तकों की होगी होम डिलीवरी, अभिभावक ना हो परेशान। कोविड-19 के कारण लॉकडाउन का सख्ती से हो रहा पालन। पुस्तक विक्रेताओं की दुकान भी रहेगी बंद। यह बात जिलाधिकारी  आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में झांसी पुस्तक स्टेशनरी एवं कागज विक्रेता संघ झांसी के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दुकान है किसी भी दशा में नहीं खुलेगी। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी  आन्द्रा वामसी ने कहा कि संपूर्ण भारत में लॉकडाउन चल रहा है खाद्य पदार्थ और मेडिकल के अलावा अन्य दुकानें बंद रहेंगी। ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की डिस्टर्ब ना हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जनपद के बुक्सेलर से वार्ता की और किताबों की होम डिलीवरी किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जो व्यापारी किताबों की होम डिलीवरी करना चाहते हैं वह सभी अपने हाॅकर के नाम, पता, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी में प्रॉपर सोशल स्टडी का पालन करते हुए होम डिलीवरी जाना सुनिश्चित हो। जो भी किताबों का वितरण करेंगे बकायदा उनके पास जारी किए जाएंगे। झांसी पुस्तक स्टेशनरी एव

पाखंड पर करारा प्रहार करते हैं महरानी: धीरज

चित्र
सात्विक विचारों के धनी कवि नरेश जी मानव जीवन मे व्याप्त पाखंड और आडंबरों पर प्रहार करते हुए नैतिक मूल्यों की अवमूल्यन पर चिंतित हैं। लोग सच कहने से कतरा रहें हैं और अन्याय को सह रहें हैं। एक दोहे में कवि ऐसो को आईना दिखाते हुए कहता है- ‘चुप चुप बैठे लोग हैं, नहीं कोई आवाज/सच की भाषा बोल के, किसे करूं नाराज।’ कवि महारानी जी साहित्यिक ऊर्जा से भरे हूए पवित्र भाव से ओत प्रोत युवा कवि हैं। इन्होने अन्य विषयों पर भी बहुत ही अच्छे दोहो की रचना की है। यह बात वरिष्ठ कवि जमादार धीरज ने गुफ्तगू आयोजित ऑनलाइन साहित्यिक परिचर्चा में नरेश महरानी के दोहे विचार व्यक्त करते कहा। मनमोहन सिंह तन्हा ने कहा कि नरेश महारानी एक बेहतरीन शब्द शिल्पी हैं जिनकी शब्द रचना उनके दोहों में बहुत खूबसूरती से नजर आती है, वैसे भी दोहा एक ऐसी विधा है जो साहित्य जगत की सबसे कम शब्दों में सबसे मारक क्षमता रखती है। नरेश के दोहे समाज, देश, राजनीति, अध्यात्म या यूं कह लें कि सभी विषयों पर अपनी पूरी पकड़ रखते हैं। कवयित्री सुमन ढींगरा दुग्गल के मुताबिक हिंदी के प्राचीन छंद ‘दोहे’ में कवि नरेश महारानी ने अपार भाव सम्पदा का समाव

सौहार्दपूर्ण ढंग से पवित्र रमजान मनाए

चित्र
आगामी 24 या 25 अप्रैल से रमजान चालू हो रहे है, पवित्र रमजान माह व नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए मानव जीवन को बचाने व कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरों में समाजिक दूरी बनाते हुए नमाज पढ़ने के साथ-साथ रोजा रखें साथ ही घरों में रहे सुरक्षित रहे लाॅकडाउन का पालन शत-प्रतिशत करें तथा अनावश्यक घरों से न निकलें आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घरों से सोशन डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए कार्य करें। समाज व्यक्ति राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है। जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने नोवेल कोरोना वायरस महामारी से निपटने व लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति विशेष तौर पर होम डिलीवरी आदि व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये है। सभी एसडीएम व सीओं अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर धार्मिक गुरूओं से वार्ता करके यह सुनिश्चित कराये कि रोजा इफ्तार के समय कही पर भीड़ एकत्रित न हो और अपने-अपने घर पर रोज इफ्तार करे तथा नमाज भी अपने-अपने घरों में ही पढ़े। रमजान माह के दौरान हाॅट-स्पाट क्षेत्रों पर दूध-खजूर व अन्य खाद्य सामाग्री की उपलब्धता में कमी नही आनी चाहिए, वार्ड वार

मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख 1 हजार का चेक दिया

चित्र
बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय जनपद रायबरेली में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में जिला प्रशासन को सहायता करने के लिए फुलफेस कवर युक्त आईएसओ सर्टिफाइड किट एवं फुल फेस कवर उपलब्ध कराये। क्षेत्रीय प्रमुख अन्मय कुमार मिश्र के निर्देश पर उप क्षेत्रीय प्रमुख विकास कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक विजय शर्मा एवं बैंक के क्षेत्रीय विपणन प्रबन्धक विकास सिंह ने कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष को उक्त वस्तुएं सौंपी। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 सुरक्षा किट के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख 1 हजार रूपये की धनराशि का चेक भी दिया। अग्रणी जिला प्रबन्धक विजय शर्मा द्वारा बताया गया कि यह राशि स्टाफ सदस्यों द्वारा पीएम केयर फंड में किए गए व्यक्तिगत सहयोग के अतिरिक्त है।