संदेश

मैं गरीब जनता के लिए संघर्ष करता रहूँगा: संजीबा

चित्र
आज से लगभग 25 वर्षों पहले आज के सत्यग्रही गांधी यानि वीररस कवि व समाज सेवक संजीबा के घर के एक कमरे में एक किरायेदार के बेटे ने आत्महत्या कर ली थी, अपने सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मैं भारत की आर्थिक नीतियों के खिलाफ आत्महत्या कर रहा हूँ। इस घटना ने उनके जीवन को एक नई दिशा दे दिया,. बस उसके बाद समाज की व्यवस्था बदलने के लिए कानपुर की सड़कों पर पहले क्रांतिकारी कविताओं की पर्चियां बाँटने लगे और फिर सड़कों पर नुक्कड़ नाटक खेलने लगे, जिसके लिए नुक्कड़ नाटक खेलने के दौरान दर्जनों बार इन्हे जेल हथकड़ी, हवालात से गुजरना पड़ा। लेकिन उसके बाद भी वे रुके नहीं, नाटक के माध्यम से गरीबों की आवाज उठाने लगे, .सड़को पर अपनी कविता चित्रों की प्रदर्शनी लगाने लगे और आजकल संजीबा नाम से यू टियूब चैनल शुरू किया और अपने गीत-संगीत और गायन के जरिये जनता की तकलीफो को और सरकार की गलत नीतिओं को उजागर करते हैं और जनता के सामाजिक जागरण और व्यवस्था में सुधार लाना की कोशिश करते है। जिसके लिए वर्ष 2012 में सीताराम जिंदल ग्रुप ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने में 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर दिल्ली में सम्मानित किया। संजीबा क

भारतेंदु हरिश्चंद्र आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह कहे जाते हैं

चित्र
आनलाइन रंग संवाद में शाश्वत, सांस्कृतिक सामाजिक एवं संस्कृत संस्था, समन्वय रंगमंडल, आधारशिला रंगमंडल, समानांतर, मंथन कला, विनोद रस्तोगी संस्थान भारतेंदु बाबू के जन्मदिवस पर उन्हें नमन करते वरिष्ठ रंगकर्मी अभिलाष नारायण जी ने कहा भारतेंदु बाबू की कालजई कृति अंधेरे नगरी को प्रयाग, काशी के संगम से नया कलेवर दिया गया जिसमे मूल योगदान प्रयाग के महान निर्देशक डा सत्यव्रत सिन्हा का रहा, और प्रस्तुति में जान फूँकी राजा की भूमिका निभाने वाले काशी के श्री नील कमल चैटेर्जी ने. आधारशिला रंगमंडल के अजय केसरी भारतेंदु हरिश्चंद्र जी के जन्मदिवस पर मैं आधारशिला परिवार की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और उनके सम्मान में बस मैं इतना ही कहूंगा वह आधुनिक हिंदी साहित्य, गद्य, पद्य एवं पत्रकारिता एवं आधुनिक हिंदी नाटकों के और उपनिवेशवाद के जनक कहे जाते हैं बाल्यकाल की अवस्था में मात्र 12 वर्ष की आयु में ही उन्होंने पंडित मंगला प्रसाद त्रिपाठी द्वारा रचित नाटक जानकी मंगल मे अभिनय भी किया मात्र 34 साल 4 महीने की अल्प आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन दुनिया छोड़ने से पहले वे अपने क्षेत्र में इतना कु

क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक

चित्र
विकासखंड शाह गौरा, रायबरेली के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य, तथा प्रधान गणों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा विकास हेतु सड़क निर्माण नाली निर्माण, खंडजा, इंटरलॉकिंग संबंधित कार्य हेतु 2.5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में दिया गया। जिस पर ब्लॉक प्रमुख मीना पांडे ने कहा, ये विकास के सभी कार्यों को कराया जाएगा। शासन द्वारा 15 वां वित्त क्षेत्र पंचायत को अलग से कार्य हेतु देने का प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत पर पेय जल, जल शक्ति, इंटरलॉकिंग, प्रकाश व्यवस्था, तथा क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत पशुपालन, मत्स्य पालन, बीज भंडार,गोदाम इत्यादि भवनों का नवीनीकरण कराया जाएगा। उपरोक्त कार्यो को कराने हेतु 15 वां वित्त कर खाता खुलवा दिया गया है शासन द्वारा पैसा आते ही विकास के सभी कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कर दिए जाएंगे मीना पांडे ने कहा आज देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही अच्छे ढंग से करोना जैसी महामारी से देश को बचाने के उपाय किए हैं साथ ही साथ पूर्व में ही मोदी जी ने कहा था कारोना से जंग लंबी होगी और इस लड़ाई में देश के 135

वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली

चित्र
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने भविष्य के लिए जल संग्रहण करने हेतु जल संचयन के कार्यों को सरकार की प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है। शासन द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय भवनों तथा स्कूल-कालेजों के भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के निर्देश दिए गए है। इसी दिशा में विशेष प्रयास करते हुए शासन स्तर से लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता-सहायक अभियन्ता को जनपद स्तर पर रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के कार्य की प्रगति का अनुश्रवण करने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जल संचयन को व्यापक जन सहभागिता के द्वारा जन आन्दोलन का रूप दिये जाने की आवश्यकता है। इसमें समस्त नागरिकों से सक्रिय योगदान की अपेक्षा की गई है कि समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों-औद्योगिक इकाइयों-गैर सरकारी संगठनों एवं कृषकों इत्यादि से अनुरोध है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिगं प्रणाली स्थापित करते हुए जलसंचयन के कार्य प्रभावी रूप से किए जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत

ईश्वर के बनाए पुतले भगवान हो गए हैं

चित्र
शाश्वत सांस्कृतिक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित पुस्तक समीक्षा मे नाटक ‘एक अजीब दास्तां नाट्य लेखन श्री अख्तर अली रायपुर छत्तीसगढ़ की नाटक परिचर्चा संपन्न हुई। वरिष्ठ रंगकर्मी सुषमा शर्मा कहती है एक अजीब दास्तां श्री अख्तर अली द्वारा लिखित एक वैचारिक नाटक है इस नाटक में तीन पात्र हैं वकील आरोपी और जज वास्तव में आरोपी हम सब हैं जिनके मन में समय-समय पर बाहरी दुनिया में घटने वाली अनेक घटनाएं हमारे विश्वास को हिला देती हैं और हम यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या ईश्वर कहीं नहीं है और अगर वह है तो उसका रक्षा यह संसार ऐसा क्यों है असल में हम सब अपने द्वारा किए हुए कर्मों को ईश्वर पर थोप देते हैं और उससे कर्म फल को ईश्वर का न्याय समझकर व्यतीत हो जाते हैं आगे चलकर नाटक कार्य स्पष्ट करता है कि सब धर्मों से ऊपर इंसानियत का धर्म है और मुस्कुराता हुआ इंसान ही सच्चा इंसान है बाकी सब हमारे द्वारा ही रचा हुआ पाखंड है इस नाटक का मंचन विधान सादा है और नाटकीय तामझाम से दूर है इससे ना केवल मंचित किया जा सकता है बल्कि फिल्माया भी जा सकता है अंत में नाटककार नाटकीय विधान के साथ दर्शकों पर फै

बाइक से गिरे युवक की उपचार के दौरान मौत

चित्र
ललितपुर। नवीन गल्ला मंडी गेट के निकट एक युवक के बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि उसके सिर में गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था एवं उसकी अस्पाताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तालाबपुरा क्षेत्र के डोंडाघाट शिव मन्दिर के पास के निवासी अंकुर जैन के रूप में हुई है। मृतक युवक नवीन गल्ला मंडी में ही अपना डिब्बा रखकर गल्ला की खरीद करता था। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है क्योंकि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे बताए जा रहे हैं। इस घटनाक्रम के चलते फिर से एक बार सरकारी वाहन 108 ने सूचना पाकर घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचने पर से एक युवक की बेबजह मौत का कारण बना, क्योंकि अगर समय पर 108-वाहन आ जाता तो उक्त युवक को फौरन उपचार मिल जाने पर वह बच सकता था। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने हर जिले में चिकित्सा विभाग के निदेशन में उक्त सरकारी वाहन 108 को आदेशित किया है कि वह किसी भी घटना की सूचना मिले तो, घटना स्थल पहुंचे एवं समय पर घायल को अस्पताल ले जाये। लेकिन इस बार फिर उक्त युवक गंभीर रूप से सड़क पर गंभीर रूप से घा

सी वी.सी.आई.डी. जांच की मांग

चित्र
जिलाधिकारी महोबा को ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के लिए दिया गया जिसमें भगवती प्रसाद सोनी जिला संवाददाता टीवी1 इंडिया न्यूज एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मानव सेवा संस्था उत्तर प्रदेश के पुत्र की 2017 में हत्या हुई थी जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अन्य जिलों पर भी मानव सेवा संस्था के तत्वाधान में जिला अधिकारियों को सीबीसीआईडी जांच की मांग कर निष्पक्ष जांच की प्रार्थना की गई जिसकी अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष मानव सेवा संस्था रमन दीक्षित द्वारा की गई। दूसरा ज्ञापन मान सिंह ग्राम नटर्रा थाना चरखारी जिला महोबा ने दिया जिनका ट्रैक्टर 8 साल पहले राजू सिंह खरेला ने 15000 महीने पर किराए से लिया था आज तक कोई किराया नहीं दिया गया ना आज तक ट्रैक्टर कल्टीवेटर सीडल थ्रेशर वापस किया गया शिकायती पत्र देने पर चरखारी पुलिस 3 साल से जांच कर रही है न्याना पाने से आहत होकर पीड़ित ने भी अनशन की घोषणा की। तीसरा प्रार्थी ग्राम स्यौडी थाना पनवाड़ी जिला महोबा अयोध्या प्रसाद का है जिनको पनवाड़ी पुलिस ने आज तक न्याय नहीं दिया उन्होंने भी अमरण अनशन की घोषणा कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रद