सी वी.सी.आई.डी. जांच की मांग
जिलाधिकारी महोबा को ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के लिए दिया गया जिसमें भगवती प्रसाद सोनी जिला संवाददाता टीवी1 इंडिया न्यूज एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मानव सेवा संस्था उत्तर प्रदेश के पुत्र की 2017 में हत्या हुई थी जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अन्य जिलों पर भी मानव सेवा संस्था के तत्वाधान में जिला अधिकारियों को सीबीसीआईडी जांच की मांग कर निष्पक्ष जांच की प्रार्थना की गई जिसकी अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष मानव सेवा संस्था रमन दीक्षित द्वारा की गई।
दूसरा ज्ञापन मान सिंह ग्राम नटर्रा थाना चरखारी जिला महोबा ने दिया जिनका ट्रैक्टर 8 साल पहले राजू सिंह खरेला ने 15000 महीने पर किराए से लिया था आज तक कोई किराया नहीं दिया गया ना आज तक ट्रैक्टर कल्टीवेटर सीडल थ्रेशर वापस किया गया शिकायती पत्र देने पर चरखारी पुलिस 3 साल से जांच कर रही है न्याना पाने से आहत होकर पीड़ित ने भी अनशन की घोषणा की।
तीसरा प्रार्थी ग्राम स्यौडी थाना पनवाड़ी जिला महोबा अयोध्या प्रसाद का है जिनको पनवाड़ी पुलिस ने आज तक न्याय नहीं दिया उन्होंने भी अमरण अनशन की घोषणा कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश के अन्य जिलों में भी मानव सेवा संस्था उत्तर प्रदेश ने ज्ञापन सौंपा पीड़ितों को न्याय दिलाने की मुहिम को आगे बढ़ाया जिसमें समस्त मानव सेवा संस्था परिवार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया