संदेश

मण्डी समिति के धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आज सुबह विकास खण्ड राही के अन्तर्गत मण्डी समिति रायबरेली स्थित धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और कहा कि क्रय केन्द्रों पर कृषकों के बैठने एवं पीने के पानी के साथ साथ साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि क्रय केन्द्र पर टोकन व्यवस्था का पालन सुनिश्चित कराते हुए कृषकों के धान की तौल समय से सुनिश्चित कराई जाए साथ ही क्रय केन्द्रों पर कृषकों से अच्छा व्यवस्था किया जाए और किसी भी कृषकों को क्रय केन्द्र से वापस नहीं किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी धान क्रय केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारी प्रातः 09ः00 बजे से पूर्व पहुंचकर कृषकों से धान की तौल निर्धारित समय से करायेंगे। उन्होंने कहा कि जिन क्रय केन्द्रों प्रभारी द्वारा कृषकों से धान क्रय में रूचि नही ली जा रही है, उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने धान क्रय के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी श्

वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , गोमती नगर ( द्वितीय कैम्पस ) लखनऊ के कैम्ब्रिज सेक्शन द्वारा ‘ वार्षिक समारोह ’ का भव्य आयोजन विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नाचते - गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गदगद हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें - मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले , समारोह के मुख्य अतिथि डा . रोजर डेविड किंगडन , शिक्षाविद् , इंग्लैण्ड , ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी , सी . एम . एस . प्रेसीडेन्ट प्रो . गीता गाँधी किंगडन व कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि डा . रोजर डेविड किंगडन ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चो

धानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की बैठक सम्पन्न

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिससे बड़ी संख्या में मत्स्य पालन करने वाले लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत कुल 12 परियोजनाओं को क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे मत्स्य पालन लाभान्वित हो रहे हैं। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निजी भूमि में तालाब निर्माण, बायोफ्लॉक पाण्ड निर्माण, प्रथम वर्ष निवेश, रियरिंग यूनिट में फिंगरलिंग संचय, मध्याकार आर.ए.एस. निर्माण, लघु आर.ए.एस. निर्माण, बैकयार्ड आर.ए.एस. निर्माण, मीडिया फिडमिल निर्माण, मोटर साइकिल विद आइस बाक्स, साइकिल विद आइस बाक्स, लाइव फिश वेडिंग सेन्टर तथा कियोस्क निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में इन योजनाओं के वर्ष 2022-23 में 751 आवेदकों का परियोजनावार चयन तथा निरस्तीकरण के अनुमोदन पर विचा

वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया

चित्र
 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वाधान आज वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम), आई.टी.आई. कैम्पस दूरभाष नगर, रायबरेली का निरीक्षण अभिनव जैन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा किया गया। सचिव द्वारा वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना गया। इसके अन्तर्गत सचिव द्वारा सभी वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा वृद्धाश्रम में पर्याप्त साफ-सफाई न होने तथा वृद्ध महिलाओं की विशेष देखभाल न किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वृद्धजन आवास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा वृद्ध महिलाओं की सेवा के लिए नियुक्त सेवादार पूर्ण समर्पण व निष्ठा से कार्य करें। सचिव द्वारा सभी वृद्धजनों को बताया गया कि वृद्धों को भी पूरी मानवीय गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार है। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के अधीक्षक धनंजय सिंह, लेखाकार हि

लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों व लखनवी तहजीब से रूबरू होकर अपने-अपने देश रवाना हुए 57 देशों के मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद्

चित्र
विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधारे 57 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, न्यायमंत्री, मुख्य न्यायाधीशांे, कानूनविद्ों व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने अपने-अपने देश रवाना होने से पूर्व लखनऊ भ्रमण किया और लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों का अवलोकन एवं गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव किया। लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत एवं एकता का पैगाम देती लखनऊ की ऐतिहासिक धरोधर को देखकर विश्व भर से पधारे न्यायविद् मंत्रमुग्ध हो गये। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘23वें अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन’ में पधारे 57 देशों के न्यायविद्ों, कानूनविद्ों व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने पाँच दिवसीय सम्मेलन में विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित व सुखमय भविष्य पर गहन चिंतन-मनन किया और संकल्प लिया कि एक नवीन विश्व व्यवस्था की स्थापना तक अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। ये सभी गणमान्य अतिथि अपने-अपने देश रवाना हो गये। श्री शर्मा ने बताया कि स्वदेश रवानगी से पूर्व ऐतिहासिक नगरी लखनऊ भ्रमण पर निकले

भावी पीढ़ी के चारित्रिक, नैतिक उत्थान के लिए संकल्पबद्ध हों अभिभावक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , चौक कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित ‘ एनुअल पैरेन्ट्स एवं ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे ’ समारोह आज बड़े धूमधाम से उमंग व उल्लास से सराबोर वातावरण में सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा . गाँधी ने कहा कि समारोह का उद्देश्य अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि अभिभावक भावी पीढ़ी के चारित्रिक , नैतिक व आध्यात्मिक उत्थान के लिए संकल्पबद्ध हों।          इससे पहले , ‘ एनुअल पैरेन्ट्स डे ’ समारोह में सी . एम . एस . चौक कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक - साँस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी अद्भुद छटा बिखेरी कि अभिभावक अपने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा देख गद्गद हो गये एवं जोरदार तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का शुभारम्भ बच्चों द्वारा प्रस्तुत सर्व - धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के

नई विश्व व्यवस्था हेतु दुनिया के देशों को एकजुट होने काआह्वान किया 57 देशों से पधारे न्यायविद्दों व कानूनविद्दों ने

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित ‘ विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23 वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ’ में पधारे 57 देशों के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , न्यायविद् , कानूनविद् व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने ‘ लखनऊ घोषणा पत्र ’ के माध्यम से विश्व के सभी देशों का आह्वान किया है कि भावी पीढ़ी के हित में नई विश्व व्यवस्था बनाने हेतु एकजुट हों। चार दिनों तक चले इस महासम्मेलन के अन्तर्गत विश्व की प्रख्यात हस्तियों , न्यायविद्दों व कानूनविद्दों ने गहन चिन्तन , मनन व मन्थन के उपरान्त आज सी . एम . एस . गोमती नगर ( प्रथम कैम्पस ) ऑडिटोरियम में सर्वसम्मति से ‘ लखनऊ घोषणा पत्र ’ जारी किया। लखनऊ घोषणा पत्र मे कहा   गया कि विश्व में युद्ध और संघर्ष व्याप्त है , जो कि जलवायु सम्बन्धित आपातकालीन स्थिति व आर्थिक असमानता तथा कोविड की विभीशिका के पश्चात और   परमाणु युद्ध रूप ले सकता है। ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन पृथ्वी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे है और इन्हें