संदेश

नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सम्पन्न

चित्र
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में चल रहा 9-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव  आज सम्पन्न हो गया। समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री उपेन्द्र राय, चेयरमैन भारत एक्सप्रेस, न्यूज नेटवर्क, ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री उपेन्द्र राय ने कहा कि सी.एम.एस. का यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव बच्चों को सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने का अनूठा अभियान है जिसके माध्यम से छात्रों का चरित्र निर्माण व नैतिक उत्थान कर समाज के रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित किया जा रहा है। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे वरिष्ठ पत्रकार श्री स्वतन्त्र मिश्र, श्री मनोज तोमर, श्री विकास शुक्ला एवं श्री सुशील तिवारी ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इसके साथ ही, गायक श्री विवेक प्रकाश, अभिनेत्री श्री रेनिता कपूर एवं अभिनेता, थियेटर आर्टिस्ट श्री अनिल रस्तोगी, टीवी अभिनेत्री सुश्री तूलिका बनर्जी, सुश्री अपर्णा मिश्रा एवं फिल्म निर्माता श्री दिवाकर भट्टाचार्य ने समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिये। इन 9 दिनों में एक लाख से अधिक छात्रों ने 104 देशों की 600 से अधिक फिल्में देखीं। बाल फिल्म म

शिक्षात्मक बाल फिल्मों से हजारों छात्रों ने ली जीवन मूल्यों की सीख

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में आयोजित किये जा रहे 9-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2023) का आठवें दिन आज लगभग 12,000 से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों से प्रेरणा ली। इसके अलावा, बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारी अभिनेत्री सुश्री हिमानी शिवपुरी, वाइसओवर आर्टिस्ट श्री हरीश भिमानी एवं बाल कलाकार अदिति जायसवाल व रूबल जैन ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। फिल्मोत्सव के अन्तर्गत आज प्रदर्शित होने वाली शिक्षात्मक बाल फिल्मों में सिंगापुर टाइम्स, मोन्टू की पलटन, फैमिली डिनर, फीलिंग स्पेशल, सोल सर्चिंग, ज्योति, रेनड्राप लेग्स, द फ्लाइट ऑफ बेनोग, द लास्ट ब्रेक, द मंकी किंग, द मैसेन्जर, न्यू शूज, अम्ब्रेला ओसन, बड़े काम की चीज, आदि बाल फिल्में बच्चों को खूब रास आई। बाल फिल्मोत्सव में पधारी अभिनेत्री सुश्री हिमानी शिवपुरी एवं वाइसओवर आर्टिस्ट श्री हरीश भिमानी ने सी.एम.एस. कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों कलाकारों ने एक स्वरे से कहा कि बच्चों के लिए शिक्षात्मक फिल्

कराटे सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन

चित्र
डलमऊ, रायबरेली।जिला कराटे संघ के तत्वधान में भारत मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा सेफ डिफेंस कैंप का आयोजन हुआ था जिससे भारत मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कराटे संघ के संस्थापक कराटे मास्टर राकेश कुमार तो वही जिला कराटे संघ के सचिव  राहुल कुमार पटेल ने सभी बच्चों को कराटे मार्शल आर्ट्स की टेक्निक की बारीकियां बताएं रितिका गुप्ता कराटे कोच एवं आदेश सोनकर ने सभी बच्चों कि मेहनत देखकर उनकी सराहना की इस अवसर पर आयोजक भारत अकैडमी के सचिव अल्ताफ खान उनके सहयोगी... एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान ने सभी बच्चों को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और सभी की सराहना की इस अवसर पर डलमऊ क्षेत्र के 30 से अधिक खिलाड़ियों के प्रतिभाग किया था जिसमें की आज जिला कराटे संघ के संस्थापक एवं  जिला कराटे सचिव  की देखरेख में संपन्न हुआ एवं सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डलमऊ क्षेत्र की जनता के साथ-साथ अभिभावक गण उपस्थित रहे। वही आपको बताते चलते हैं कि भारत मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करके अभिभावकों

सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को 10 लाख रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया

चित्र
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में चल रहे नौ-दिवसीय ‘12वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2023)’ के सातवें दिन आज देश-दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को 10 लाख रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। बाल फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों का चयन एक अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा किया गया, जिनमें हंगरी की सुश्री इबोल्या फेकेते, ईरान के श्री हमीद सुलेमान्जादेह एवं भारत के श्री अभिजीत रणदिवे, सुश्री अन्नपूर्णानी सुब्रमणियम एवं सुश्री रजनी बासुमतारी शामिल रहे।  इसके अलावा, सी.एम.एस. के तीन छात्र काशवी पाल, जिया सिंह एवं श्रेयांश शुक्ला भी इस ज्यूरी के बाल सदस्यों में शामिल रहे। इससे पहले, बाल फिल्मोत्सव के सातवें दिन का विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मनीष चन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अभिनेत्री सुश्री अनु अग्रवाल एवं अभिनेता जपतेज सिंह ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया एवं फिल्म देखने पधारे छात्रों को खूब उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में ईरान की बाल फिल्म

विशाल भंडारे का आयोजन

चित्र
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लखनऊ के हजरतगंज में लखनऊ क्लब के समीप स्थित श्री शनिदेव जी के मंदिर के अट्ठारह वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 16 अप्रैल 2023 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें सुबह हवन पूजन आदि के पश्चात दोपहर 12:00 से विशाल भंडारे को आरंभ किया गया। यह भंडारा विगत 17 वर्षो से निरंतर ओम श्री रूद्रेश्वर मंदिर सेवा आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जाता रहा है। उक्त भंडारे में ट्रस्ट के अध्यक्ष निवर्तमान पार्षद श्री नागेन्द्र सिंह चौहान, सचिव सचिव शिव शंकर मिश्रा कोषाध्यक्ष श्री रवि दत्त मिश्रा , ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी और सदस्यों / श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल नीरज अग्निहोत्री अरूण मिश्रा मयंक तिवारी आलोक तिवारी देव्यांश पांडे अरविंद विशाल आदि लोग उपस्थित रहे।  

रात के अंधेरे में दुकान की चोरी

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र थाना शाहगंज(सोनभद्र) के अंतर्गत सुंदर मिश्रा जिनकी उम्र 13 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश मिश्रा ग्राम पिपरी नंबर एक पिता की मृत्यु के बाद पढ़ाई के साथ-साथ छोटी सी परचून की दुकान भी चलाता था। और चोरों ने अपने हाथ की सफाई से रात के अंधेरे में दुकान के ऊपर सीमेंट शीट लगी थी उसे ऊपर से तोड़कर अंदर घुसकर चोरी किया और दुकान का पूरा सामान तहस-नहस करके चले गए। सुंदरम से पूछताछ करने पर मालूम चला कि लगभग पचीस हजार की चोरी की गई कुछ सामान कुछ पैसे भी चोर चोरी करके फरार हो गए। सुंदरम इसी दुकान के सहारे दो बहन और मां का देखभाल खर्चे चलाते थे। गांव वालों ने सुबह देखा तो सामान बिखरा पड़ा था, जिससे कि सुंदरम को फोन करके बताया इसके बाद 112 नंबर पर फोन किया गया शाहगंज थाना से पुलिस आई और अपनी तहरीर करके चले गई। वहीं पर स्थानीय लोगों का कहना है की इस गांव में आए दिन चोरी की जाती है कभी समरसेबल चोरी होती है कभी साइकिल चोरी हो जाती है कभी कोई भी सामान चोरी कर ली जाती है। अखिलेश मिश्रा (एडवोकेट) ने बताया कि आए दिन चोरी की घटना होती है रात के 10 बजे 11 बजे रात लोग घूमते

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

चित्र
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। अतीक और उसके भाई को किसने गोली मारी है, ये बात अभी साफ नहीं हुई है। इस गोलीबारी में अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत हो गई है। इससे पहले अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था।  अतीक़ अहमद के बेटे असद का दो दिन पहले ही यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने झांसी में कथित एनकाउंटर किया था. असद के साथ गुलाम नाम के एक अन्य कथित शूटर की मौत भी इस एनकाउंटर में हुई थी. शनिवार को ही असद और ग़ुलाम का अंतिम संस्कार किया गया है. अतीक़ और अशरफ़ की हत्या किन परिस्थितियों में हुई है इसे लेकर अभी यूपी पुलिस का कोई बयान नहीं आया है. रिपोर्टों के मुताबिक उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया गया था.