कराटे सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन

डलमऊ, रायबरेली।जिला कराटे संघ के तत्वधान में भारत मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा सेफ डिफेंस कैंप का आयोजन हुआ था जिससे भारत मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कराटे संघ के संस्थापक कराटे मास्टर राकेश कुमार तो वही जिला कराटे संघ के सचिव  राहुल कुमार पटेल ने सभी बच्चों को कराटे मार्शल आर्ट्स की टेक्निक की बारीकियां बताएं रितिका गुप्ता कराटे कोच एवं आदेश सोनकर ने सभी बच्चों कि मेहनत देखकर उनकी सराहना की इस अवसर पर आयोजक भारत अकैडमी के सचिव अल्ताफ खान उनके सहयोगी... एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान ने सभी बच्चों को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और सभी की सराहना की इस अवसर पर डलमऊ क्षेत्र के 30 से अधिक खिलाड़ियों के प्रतिभाग किया था जिसमें की आज जिला कराटे संघ के संस्थापक एवं  जिला कराटे सचिव  की देखरेख में संपन्न हुआ एवं सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डलमऊ क्षेत्र की जनता के साथ-साथ अभिभावक गण उपस्थित रहे।

वही आपको बताते चलते हैं कि भारत मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करके अभिभावकों का मन मोह लिया वही जब बच्चों से बातचीत की गई तो बच्चों ने कहा कि हमारे को चलता खान सर हैं जो हमें छोटी-छोटी बारीकियों को देखकर हमें तैयार करते हैं और इस काबिल हमको बनाते हैं कि हम अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सके इस मौके पर अंकुश कुमार, जुनैद, आनंद कुमार वैष्णवी वर्षा अनामिका तान्या आरोही प्रशांत निखिल राज पीयूष आरूष पंकज शिवम चंद्रशेखर मयंक विनय रूद्र चंद्रशेखर सुभाष आदि लोग उपस्थित रहे जिसमें से बच्चों ने कराटे की टेक्निक से लकड़ी का पात्रा तोड़कर दिखाया और जब कोई बाल पकड़ ले या हाथ पकड़ ले गला पकड़ ले तो उसको कैसे छुड़ाएं यह टेक्निक बच्चों ने दिखाई।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी