संदेश

राष्ट्रीय पोषण माह 2023 का आयोजन

चित्र
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अंतर्गत तहसील सभागार डलमऊ रायबरेली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में गोद भराई, अन्नप्राशन एवं व्यंजन प्रतियोगिता ,विभागीय स्टॉल के साथ-साथ सहजन आदि फलदार पौधों का भी लाभार्थी एवं आंगनबाड़ी कार्यकतियों में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा वितरण किया गया। जैसा कि पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है और साथ ही जन जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम जनपद के विभिन्न ब्लाकों में आयोजित की जा रही हैंl जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया की वर्ष 2023 में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।  मिशन लाइफ के अंतर्गत जनपद में विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं का आयोजन एवं गतिविधियां संबंधित बाल विकास परियोजनाओं द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी  द्वारा डलमऊ तहसील परिसर में बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल

एनुअल पैरेन्ट्स डे समारोह में छात्रों का कला-कौशल देखने को मिला

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री अमित श्रीवास्तव, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, रिसर्च, इण्डियन रेलवे, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह समारोह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं अपितु बड़ों के लिए भी प्रेरणादायी है, जिससे हम सभी एक स्वस्थ, समृद्ध व खुशहाल विश्व समाज के नव-निर्माण में योगदान दे सकें। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के समारोह द्वारा अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि बालक की प्रथम पाठशाला घर है।  सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने छात्रों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. में ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँ

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनी

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में डलमऊ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायतकर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा की सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के पश्चात सभी लेखप

अनंतनाग में शहीद सुरक्षा कर्मियों को किया नमन

चित्र
जम्मूू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद सुरक्षा कर्मियों को आम आदमी पार्टी  रायबरेली के सदर विधान सभा प्रभारी सुरेश सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। इन जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।  श्री सिंह ने भारत के प्रधानमन्त्री एवं गृह मन्त्री से मांग की है कि अविलम्ब हमारे शहीदांे का बदला लिया जाय और शहीद परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं एक-एक करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाय।  श्रद्धाँजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से राममोहन श्रीवास्तव ‘रामू’, इन्द्र मोहन सिंह, अशोक मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, पुनीत सिंह जगधारी, अनूप चौधरी, अनूप मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

तैराकी प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने अन्तर-विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन नार्थवेस्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के 450 से अधिक छात्र तैराकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के प्रतिभाशाली छात्रों ने 9 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल के साथ चैम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम की। इस चैम्पियनशिप में शीतांशु गौतम एवं अयान यादव ने तीन-तीन गोल्ड मेडल जबकि शिव जायसवाल, यश त्रिपाठी एवं उदिशा सिंह ने एक-एक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा, सी.एम.एस. छात्रों ने 3 सिल्वर मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल पर भी कब्जा जमाया। अण्डर-19 कैटेगरी में शीतांशु गौतम को जबकि अण्डर-17 कैटेगरी में अयान यादव को बेस्ट स्विमर के खिताब से नवाजा गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इन बाल तैराकों को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक

अमेरिकन सैट परीक्षा में शाश्वत ने 1600 में से 1410 अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के कक्षा-12 के प्रतिभाशाली छात्र शाश्वत मिश्रा ने कालेज बोर्ड अमेरिका द्वारा आयोजित सैट परीक्षा में 1600 में से 1410 अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। सैट परीक्षा अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में दाखिले के लिए एक मानक है जिसमें दुनिया भर से लगभग डेढ़ करोड़ छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष सम्मिलित होते हैं। शाश्वत ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने सैट परीक्षा की तैयारी में हर प्रकार से मार्गदर्शन दिया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जिनकी मेहनत व लगन की बदौलत सी.एम.एस. छात्र शैक्षणिक क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी मंत छात्रों को विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। स

ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बनाने की अनूठी पहल

चित्र
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों को फ्लिपकार्ट पर बेचने हेतु महराजगंज में विशेष कार्यशाला - ग्रामीण विकास के प्रति एनआरएलएम की प्रतिबद्धता और फ्लिपकार्ट का ग्रामीण कारीगरों को समर्थ बनाने के प्रयासों पर जोर - एनआरएलएम और फ्लिपकार्ट के स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों को सशक्त बनाते हैं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन यएनआरएलएम और भारत के घरेलू ई.कामर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने मिलकर महराजगंज में स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों के जीवन में बदलाव लाने का बीड़ा उठाया है। एक साझेदारी के माध्यम से ये प्रतिभाशाली महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को फ्लिपकार्ट के आनलाइन मार्केटप्लेस पर प्रदर्शित करने और बेचने का कार्य करेंगे। दोनों मिलकर ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को देश भर में ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करेंगे। डिजिटल माध्यम को अपनाते हुए यह संयुक्त प्रयास ग्रामीण सशक्तीकरण और सदियों पुरानी परंपराओं को संरक्षित करने के प्रति एनआरएलएम की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। यह पहल इन महिलाओं को अपना कौशल प्र